Ad

Tag: ईद बकरीद EidUlJuha

बकरीद की छुट्टी केंद्रीय कार्यालयों में १३ सितंबर को होगी

[नई दिल्ली ]बकरीद की छुट्टी केंद्रीय कार्यालयों में १३ सितंबर को होगी
कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन द्वारा जारी सूचना के अनुसार ईद-उल-जुहा (बकरीद) की छुट्टी में बदलाव किया गया है
दिल्ली/नई दिल्ली स्थित केन्द्र सरकार के सभी प्रशासनिक कार्यालय ईद-उल-जुहा (बकरीद) के मौके पर (12 सितंबर, 2016 के स्थान पर) 13 सितंबर, 2016 को बंद रहेंगे

ईद उल अजहा की सबको दिली मुबारक बाद

ईद उल अजहा की सबको दिली मुबारक बाद |जमोस न्यूज़ डॉट कॉम परिवार की जानिब से सभी मुस्लिम भाई बहनों को ईद की मुबारक |
क़ुरबानी के जज्बे के साथ मनाया जाने वाला ईद उल अजहा का यह मुक़द्दस त्यौहार समाज में आस्‍था+निष्‍ठा+ भाईचारा+ सेवा की भावना को लाये | राष्‍ट्र और विश्‍व में शांति+प्रगति+समृद्धि के लिए दुआ है

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला इस साल बकरीद(ईद-उल-जुहा)नहीं मनाएंगी

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला इस साल बकरीद(ईद-उल-जुहा)नहीं मनाएंगी|
डॉ. नजमा हेपतुल्ला जम्मू-कश्मीर बाढ़ और पटना भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने के कारण बकरीद नहीं मनायेंगी|
डॉ नजमा केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री हैं|उन्होंने ईद मनाने के लिए निर्धारित अपनी व्यक्तिगत धनराशि को प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में देने की घोषणा भी की है |
केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने इस साल बकरीद (ईद-उल-जुहा) नहीं मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आई बाढ़ और उससे हुई तबाही तथा पटना में दशहरा त्यौहार मनाने के दौरान भगदड़ में बड़े पैमाने पर लोगों के मारे जाने पर यह फैसला लिया। इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने ईद को मनाने के लिए निर्धारित अपनी व्यक्तिगत धनराशि को प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में देने का भी फैसला लिया।
ईद की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मक्का की वार्षिक यात्रा हज के पूरा होने के बाद यह त्यौहार पूरी दुनिया के मुस्लिमों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए पहले ही 1000 करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की है। इसके अलावा डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने 17 सितम्बर, 2014 को जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास और राहत के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के तहत 120 करोड़ रूपये देने की घोषणा की थी।

देश भर में बकरा ईद हर्षोल्लास से मनाई गई

देश भर में [बकरीद] ईद हर्षोल्लास से मनाई गई | मस्जिदों में सजदा हुआ तो ईद गाहों में अमन चैन की दुआएं की गई|जिसके पश्चात कुर्बानियों का फर्ज़ अदा किया गया |

 Eid In Meerut

Eid In Meerut


एक दूसरे से गले मिल कर और पकवान बाँट कर ईद की ख़ुशी को बढाया गया |
दिल्ली में जामा मस्जिद और मेरठ में दिल्ली रोड स्थित शाही ईद गाह पर लाखों अकीदत मंदों ने नमाज अदा की और कौम को तालीम हासिल करने पर जोर दिया गया |
मुस्लिम वोटों को मक्नातीस दिखने के लिए सियासत दानों के शिविर भी सजे थे जहां पूरे जोशो खरोश से ईद मिलन हुए | डी एम् और एस एस पी भी वहां मौजूद रहे |
फोटो कैप्शन
[१]People offering Namaz on the occasion of Id-ul-Juha, at Jama Masjid in Delhi on October 16, 2013.