Ad

Tag: एयरसेल मैक्सिस भ्रष्टाचार

कांग्रेस को लोस में झटका:एयरसेल मैक्सिस भ्रष्टाचार पर चर्चा शुरू:निशाने पर चिदंबरम

[नई दिल्ली]कांग्रेस को लोक सभा में झटका : एयरसेल मैक्सिस सौदे में भ्रष्टाचार पर चर्चा शुरू :निशाने पर पी चिदंबरम
लोक सभा स्पीकर ने आज कांग्रेस और उसकी सहायक दलों के विरोध के बावजूद एयरसेल मैक्सिस सौदे में भ्रष्टाचार पर चर्चास्वीकार करके चर्चा शुरू कराइ +नोटिस देने वाले महताब जी ने चर्चा शुरू करते हुए कांग्रेस और भाजपा में मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाये|
अन्नाद्रमुक सदस्यों ने पूर्व वित्त मंत्री के बेटे कार्ति के खिलाफ एयरसेल मैक्सिस सौदे में भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों डालर कमाने का आरोप लगाते हुए इस मामले में दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग की। सरकार ने हालांकि इससे पल्ला झाड़ते हुए अन्नाद्रमुक के इन आरोपों से पूरी तरह इंकार किया कि वह किसी को बचा रही है।
सरकार की तरफ से बीते दिन राजीव प्रताप रूडी और आज मुख़्तार अब्बास नकवी द्वारा बारबार यह कहा जाता रहा के अन्नाद्रमुक सदस्य उचित नियम के तहत प्रस्ताव दें तो सरकार इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने को तैयार है।
कांग्रेस के अनुसार यह मामला उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है और जांच जारी है इसीलिए चर्चा नहीं कराइ जानी चाहिए
इससे पूर्व अन्नाद्रमुक ने यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया है कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के कार्यकाल में उनके बेटे ने इस करार में भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों रूपये कमाए हैं। और विदेशों में निवेश किया है |
वेणुगोपाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिसंबर 2015 में पूर्व वित्त मंत्री के बेटे से कथित रूप से जुड़ी कंपनियों के चेन्नई स्थित परिसरों पर छापे मारे थे और इन छापों से यह सबूत मिले थे कि एयरसेल. मैक्सिस सौदे में कथित रूप से शामिल रही कंपनी के जरिए पूर्व वित्त मंत्री के बेटे ने दुनियाभर में अपने लिए साम्राज्य खड़ा किया।
राज्य सभा में अन्नाद्रमुक सदस्य हाथों में एक समाचारपत्र की प्रतियां भी लिए खड़े थे