Ad

Tag: कांग्रेस इलेक्शन मनिफेस्टो

कांग्रेस के धुरंधर नेताओं ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया जिसे भाजपा ने लोक लुभावन नारा बताया

कांग्रेस के धुरंधर नेताओं ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया जिसे भाजपा ने तत्काल मात्र लोक लुभावन नारा बता कर खारिज कर दिया |वरिष्ठ कांग्रेसी नेता + अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोहरा ने यह घोषणा पत्र मीडिया में जारी किया|
[१] इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने पत्रकारों को आवासीय कालोनी के अलावा दुर्घटना बीमा राशि को ५ लाख से बड़ा कर दस लाख करने का वायदा किया है|
[२] 35 किलोग्राम चावल मुफ्त देने+ किसानों को नि:शुल्क बिजली + धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार रुपये प्रति क्विंटल करने का वायदा भी किया है।[३]इसके अलावा शिक्षकों के लिए सामान कार्य समान वेतन की अवधारणा को भी स्वीकार किया है|
[४]अस्प्ताल+कालेज+एयर एम्बुलेंस +रेल+एयर पोर्ट आदि से जुड़े अनेकों मुद्दे शामिल किये गए हैं|
अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो राज्य के गरीबी रेखा से ऊपर और गरीबी रेखा से नीचे के सभी परिवारों [आयकर चुकाने वाले को छोड़कर] को 35 किलोग्राम चावल मुफ्त दिए जाएंगे।
धान के प्रति क्विंटल मूल्य में से 500 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किसान परिवार की महिला सदस्य के नाम से किया जाएगा।
राज्य में कृषि बिजली पंपों को निशुल्क बिजली दी जाएगी।
राज्य में नक्सलवाद की समस्या के हल के लिए उचित रणनीति अपनायी जाएगी
प्रदेश में सत्ता रुड भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस को अगर धान का समर्थन मूल्य बढ़ाना ही है तो अभी बढ़ा ले वह तो केंद्र का ही मसला है, विधानपरिषद भी बना ले। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो काम वह कर सकती है, उसे छोड़कर वह जनता के बीच भ्रम फैलाने वाली बातें कर रही है पर जनता समझदार है।केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार हैं मगर पिछले पांच साल में रेल+एयर_कृषि उत्पादों के मूल्य+आदि मुद्दों पर उदासीनता ही दिखाई गई है अब चुनावों के समय केवल दिखावटी वायदे ही किये जा रहे हैं |