Ad

Tag: कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी

राजीव गाँधी की स्वीडिश कंपनी के साथ सांठ गाँठ के विक्लिक्स के खुलासे की प्रभावी जाँच नहीं होगी :मनीष शिशोदिया ;कांग्रेस ने खंडन किया

सनसनी खेज ख़बरों को लीक करने में माहिर हो चुके विकिलीक्स ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी[स्वर्गीय]पर स्वीडिश कम्पनी के लिए

इन साइडर

का काम करने का आरोप लगाया है| विक्लिक्स ने दावा किया है कि इंडियन एयरलाइन्स में काम करते हुए राजीव गांधी स्वीडन की एक कंपनी के लिए एजेंट का काम भी करते थे| इस पर टिपण्णी करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जन लोक पाल के नहीं होने से इस आरोप की भी जांच की खाना पूरी करके इसे भी ठन्डे बसते में डाल दिया जाएगा|
आप के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया के अनुसार जांच एजेंसियों में न्युक्तियों में सांठ गाँठ हो रहे है इसी लिए जांच एजेंसियां सरकार में बैठे प्रभावी नेताओं के हितो की रक्षा में लगी हुई हैं | प्रभावी जन लोक पाल नहें होने से कोई भी प्रभावी जांच नहीं हो पायेगी|
गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ ने विक्लिक्स के हावाले से खबर छापी है कि स्वीडन की साब स्कानिया कंपनी के साथ राजीव गांधी जुड़े हुए थे. हालांकि राजीव के प्रयासों के बावजूद भी वोह सौदा नहीं हो सका था. विमान खरीद कि उस रेस में ब्रिटिश कंपनी जुगआर ने बाजी मार ली थी.

जार्ज फर्नाडीज

विकिलीक्स ने सीआईए से पैसे लेने पर भी समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस को भी लपेटा है| श्री मति इंदिरा गांधी के आपात काल[इमरजेंसी] से लड़ने के लिए जॉर्ज फर्नांडिस ने फ्रांसीसी सरकार [सी आई ऐ]से भी मदद मांगीथी|.

कांग्रेस ने किया खुलासे का खंडन

विकिलीक्स द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर किए गए खुलासे को कांग्रेस पार्टी ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि विकिलीक्स के आरोपों में कोई दम नहीं है. जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि आज एक प्रतिष्ठित अखबार ने अजीब सी खबर छापी है. मैं इसे लेकर निराश हूं. उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसी रिपोर्ट में नीचे की पंक्तियों में लिखा है कि इन दावों की पुष्टि करने वाला कोई नहीं था तो यह खबर यहीं आधारहीन हो जाती है|