Ad

Tag: किसान आंदोलन

किसान आंदोलन भी केवल राजनीतिक षड्यंत्र :बच जाओ जाओ

#चिंतितकिसान
ओए झल्लेया! सारा मुल्क कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर हमारी मांगों के समर्थन में आ खड़ा हुआ है जगह जगह धर्नाप्रदर्शन हो रहे हैं।हवन कराए जा रहे हैं दो सप्ताह हो गए लेकिन मोदी सरकार के कानों में ज़ू तक नही रेंग रही।
#झल्ला
भोले बादशाहो!
इस बार तुम्हारे आंदोलन में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत+प्रकाशसिंहबादल+चौ चरणसिंह+देवीलाल सरीखे नेता के बजाय टुकड़ों में लाल,पीले ,हरे नीले झंडे वाले ही मोदी को गालियां दे कर
अपनी थाली सजाने के लिए दाएं बाएं घुस आए हैं ।अब सरकार और जनता में यह सन्देश जा रहा है कि पूर्व की भांति यह आंदोलन भी केवल राजनीतिक षड्यन्त्र ही है,सो सम्भल जाओ और अपने हित की ही बात करो

सरकारों के कल्याणकारी दावों के खिलाफ अन्नादाता ने सडकों पर दूध बहाया

[नई दिल्ली] सरकारों के कल्याणकारी दावों के खिलाफ अन्नादाता ने सडकों पर दूध बहाया
किसानो के कल्याणार्थ कार्यों के दावों को धत्ता बताते हुए हरियाणा+महाराष्ट्र+मध्यप्रदेश सहित +२२ राज्यों के अन्नादाता ने दूध+फल+सब्जी सडकों पर फेंके
राष्ट्रीय किसान महासंघ के आह्वाहन पर देश के २२ राज्यों में आज से दस दिनों की हड़ताल का एलान किया गया है|पांच जून को धिक्कार दिवस भी मनाया जाएगा| हड़ताल के अंतिम दिन भारत बंद का भी एलान किया जा सकता है|
पंजाब के फरीदकोट+संगरूर+होशियारपुर में भी सडकों पर दूध फल और सब्जियां फेंकी गई|
किसानों की मांग
[१]फसल की लागत का डेढ़ गुना कीमत
[२]कर्जमुक्ति
[३]छोटे किसानों की आय निश्चित