Ad

Tag: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री चौधरी अजित सिंह

मेरठ/मुजफ्फर नगर/शामली में एयर पोर्ट है नहीं पी एम् के प्लेन में जगह नहीं थी तभी चौ.अजित सिंह पहले नहीं आ पाए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

रालोदाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा म्हारे छोटे चौधरी का कमाल ओये मुजफ्फर नगर+ शामली के दंगों में अलग हुए जाट और मुस्लिम भाइयों को एक झटके में एक जुट कर दिया| ओये ये तो पहले सपा और भाजपा ने मिल कर छोटे चौधरी अजित सिंह और उनके सुपुत्र जयंत को दंगा पीड़ित छेत्रों में घुसने नहीं दिया वरना तो आग भड़काने से पहले ही बुझा दी जाती ओये बड़ा कहता फिरता है कि म्हारी न तीन रहेंगी न तेरह ओये ईब तो मानता है न कि २०१४ में तीन सीटों की तेरह हो जायेंगी |

झल्ला

अरे मेरे भोले चौधरी उम्मीद पर दुनिया कायम है लेकिन जो बातें उन्होंने रेस्ट हॉउस में बैठ कर की हैं वोही बातें दिल्ली में भी कही जा सकती थी मेरी मानो तो मेरठ / मुजफ्फर नगर/ शामली में एयर पोर्ट बना नहीं है और इसके अलावा पी एम् और सोनिया गाँधी के प्लेन में छोटे चौधरी को जगह नहीं मिली होगी तभी वोह पहले यहाँ नहीं आ सके होंगे जहांतक तीन की तेरह का सवाल है तो कांग्रेस इन्हें २० देगी तभी तो तेरह की उम्मीद लगाई जा सकती है

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया और उसी से लौटे

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया। 11 नवंबर से यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।इसकी क्षमता 500 घरेलू और 200 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों सहित कुल 700 यात्रियों की होगी| 150 करोड़ रुपये की लागत बताई गई है|।इसके लिए भूमि राज्य सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई है |श्री मुखर्जी ने पुराने छोटे टॢमनल के समीप बनाये गए इस नये भव्य टॢमनल का उद्घाटन करने के बाद इसी टॢमनल से वापसी की उड़ान भी भरी |इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने बिलासपुर और रायगढ़ में जल्द एयरपोर्ट निर्माण की घोषषणा की।
हवाई ईधन पर टैक्स कम करने के लिए रमन सरकार की सराहना की गई ।। रायपुर में यह हवाई अड्डा करीब 700 एकड़ में फैला हुआ है। ‘

    हालांकि इस समय रायपुर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की मांग नहीं है।

लेकिन भविष्य में माग के बढाने के मध्य्नाज़र यह निर्माण किया गया है|
लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल शेखर दत्त ने की। उन्होंने कहा कि नया टर्मिनल रायपुर के लिए अच्छी सौगात है। नया रायपुर जिस ढंग से बढ़ रहा है, उससे इसके विकास का अंदाजा लगाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक विकास करने वाला राज्य है।उद्घाटन समारोह में राज्यपाल शेखर दत्त, मुख्यमंत्री रमन ङ्क्षसह, केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री अजित ङ्क्षसह, केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री के सी वेणुगोपाल, स्थानीय सांसद रमेश वैस राज्य सरकार के मंत्री, केन्द्र एवं राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। श्री मुखर्जी ने उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में क्षेत्र की प्रगति को रफ्तार देने में हवाई यातायात को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा इससे अर्थव्यवस्था को भी गति मिलती है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ लगातार विकास की ओर अग्रसर है। यहां कृषि के साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास होने लगा है। देश में सबसे ज्यादा रायपुर एयरपोर्ट का विकास हुआ है। अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने से राज्य को बहुत फायदा होगा। नया टर्मिनल राज्य के विकास के लिए बेहतर नगीना साबित होगा।