Ad

Tag: केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के चिरंजीवि

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ताज महल में भी प्रायोगिक तौर पर ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ की शुरूआत

केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के चिरंजीवि ने आज आगरा के ताज महल में प्रायोगिक तौर पर ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ की शुरूआत की। ताज महल दूसरा ऐसा ऐतिहासिक स्‍थल है जहां यह परियोजना चलाई जा रही है। इससे पहले जून 2012 में दिल्‍ली में कुतुब मिनार में इसे शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत पेयजल सुवधिाओं, स्‍वच्‍छता, कचरे के डिब्‍बे रखना, मरम्‍मत जैसे कार्य शामिल हैं।

वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल ताज महल

वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल ताज महल

12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए स्‍वच्‍छ भारत अभियान का उद्देश्‍य देश में पर्यटकों के आगमन को बढ़ाना है तथा सेवाओं की गुणवत्‍ता सुधारने के साथ देशभर में पर्यटक स्‍थलों के आस-पास स्‍वच्‍छ माहौल उपलब्‍ध कराना है।
पर्यटन मंत्रालय के अनुरोध पर तेल और प्राकृतिक गैस कमीशन (ओएनजीसी) स्‍मारक में पर्यटक सुविधाओं के उन्‍नयन सहित वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल ताज महल परिसर की आस-पास की जगह के रख-रखाव पर सहमत हो गया है।
ओएनजीसी स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत शामिल कार्यों के लिए राशि सीधे तौर पर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण को देगा।
पर्यटन मंत्रालय की पहल पर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने स्‍वच्‍छ भारत अभि‍यान के तहत पांच और स्‍मारकों को अंगीकृत करने के ओएनजीसी के प्रस्ताव को मान लि‍या है। ये स्‍मारक हैं-[१] एलोरा +एलीफेंटा की गुफाएं(महाराष्‍ट्र), [२]लाल कि‍ला(दि‍ल्‍ली), [३]गोलकुंडा का कि‍ला(हैदराबाद) और[४] महाबलीपुरम(तमि‍लनाडु)।
आगरा में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के. चि‍रंजीवि‍ की उपस्‍थि‍ति‍ में ओएनजीसी द्वारा ताजमहल को अंगीकृत कि‍या गया
गौरतलब है कि ताजमहल वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल एवं वि‍श्‍व के सात अजूबों में से एक है। यह भारतीय पर्यटन गंतव्‍यों का रत्‍न मुकुट है और स्‍वाभावि‍क रूप से स्‍वच्‍छ भारत कार्यक्रम के अधीन प्राथमि‍कता प्राप्‍त गंतव्‍य है। पर्यटन मंत्री श्री के. चि‍रंजीवि‍ ने इस प्रति‍ष्‍ठि‍त गंतव्‍य के रूतबे को बरकरार रखने हेतु स्‍वच्‍छ एवं स्‍वस्‍थ वातावरण सुनि‍श्‍चि‍त करने के लि‍ए अनवरत कार्रवाई की आवश्‍यकता को दृढ़ता से महसूस कि‍या है।
अभि‍यान का कार्यान्‍वयन नि‍जी एवं सार्वजनि‍क दोनों क्षेत्रों के हि‍स्‍सेदारों द्वारा कि‍या जा रहा है।