Ad

Tag: कोल्ड वैवेस

पहाड़ों से बर्फानी हवाओं पर तैरती आ रही ठण्ड की ढिठाई श्मशान घाट और कब्रिस्तान के रजिस्टरों के पन्ने भरने में लगी है

पहाड़ों से बर्फानी हवाओं पर तैरती आ रही ठण्ड की ढिठाई कम होने के बजाय समूचे उत्तर भारत के श्मशान घाट और कब्रिस्तान के रजिस्टरों के पन्ने भरने में लगी है|ठण्ड से मरने वालों की संख्या थ्री डिजिट्स में पहुँच गई है |मेरठ में यद्यपि दोपहर के समय थोड़ी देर के लिए सूर्य देव ने कृपा करके कोहरे को चीर करअपनी किरणे बिखेरी मगर हवाओं में ठंडक के कारण सडकों पर कोई ख़ास रौनक नहीं दिखाई दी | बाहर अलाव का आभाव और घर के अन्दर गलाने वाली ठण्ड जारी रही|कमरे के अन्दर का तापमान इकाई के पार नहीं जा सका |दिल्ली में आज शुक्रवार की सुबह मौसम का सबसे कम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. क्षेत्र में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य के काफी करीब दर्ज़ किया गया है.| दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम और गुरुवार को 4. 4 डिग्री से भी कम है. वहीं, शहर में अधिकतम तापमान 15. 7 रहा. गौरतलब है कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था |
कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही जिसके फलस्वरूप ट्रेन्स का आवागमन तो प्रभावित हुआ ही इसके साथ विमान उड़ान भी निरस्त की गई| इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट [आई जी आई] पर हवा का सफ़र करने आये घंटो जमीन पर ठितुरते देखे जा सक्रते हैं

ठण्ड से ठिठुरते , सिकुड़ते जरुरत मंदों को कम्बल बांटें

Samajvadi neta Adil Choudhry Distributing Blankets

कडाके की ठंड में बेशक अलाव जलाने के जिम्मेदारी का पूर्णतया निर्वाह कही दिखाई नहीं दे रहा मगर स्वयम सेवी संस्थाएं और नेता गण अपना फर्ज़ निभाते हुए कम्बल बाँट रहे हैं और किसी हद तक जरुरत मंदों को राहत प्रदान कर रहे हैं|सपा नेता आदिल चौधरी और अन्नपूर्णा चेरिटेबिल अस्पताल ने कम्बल बाँट कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह किया|
सत्तारुड समाजवादी पार्टी के नेता आदिल चौधरी ने आज सुबह अपने निवास पर १०० जरुरत मंदों में कम्बल बाँट कर उनकी दुआएं बटौरी|आदि ने बताया की यह पुन्य कार्य उन्होंने अपनी माँ श्रीमती नूरजहाँ के आदेशानुसार किया है|
उधर छावनी छेत्र में मानव चिकित्सा सेवा कार्यों को समर्पित अन्नपूर्णा चेरिटेबिल अस्पताल के तत्वधान में कम्बल बांटे गए| जिलाधिकारी विकास गोठलवाल ,आर के सिंह,राज कुमार सचान,आदि ने छावनी में कम्बल बाँटें और राधेश्याम गुप्ता,रवि कुमार,अंकित विश्नोई,बृज भूषण गुप्ता,सुरेश,अशोक,अनिल ,नरेन्द्र,किरण,गगन,सूरज,ललित आदि ने सहयोग दिया|इ अवसर पर प्रशानिक अधिकारियों को स्टाल[दुपट्टा]ओडा कर सम्मानित भी किया गया|

कोहरे की सर्द चादर में सिमटी सर्दी से परीक्षार्थी भी परेशान रहे

कोहरे की सर्द चादर में सिमटी सर्दी से परीक्षार्थी भी परेशान रहे


पहाडी हवाओं पर तैरती आ रही हवाओं ने मेरठ सहित उत्तर भारत पर कोहरे कीसर्द सफेद चादर ओड़ा दी है | आज रविवार को सुबह से सूर्य देव के दर्शन दुर्लभ रहे| सडकों से वाहनों का आवागमन कम हुआ तो विजिबिलिटी भी शून्य तक रही|सामान्य जन जीवन पर तो इसका प्रभाव पडा ही मगर अपने करियर के लिए बैंक क्लर्क की नौकरी पाने के लिए आयोजित परीक्षाओं के लिए निर्धारित केन्द्रों पर आने वाले सैकड़ों प्रतियाशियो को केन्द्रों के बाहर ठण्ड से सुकडते हुए देखा गया||गंगानगर के दिवाईदर रोड पर स्थित एक केंद्र पर सुबह से दूर दराज़ के प्रतियाशी आने शुरू हो गए मगर दस बजे की शिफ्ट के लिए मुख्य द्वार 9 बजे खोला जाना था और गेट पर कोई अलाव या शेल्टर तक नहीं था

पहाड़ों से बर्फीली हवाओं पर तैरती सर्दी ने मेरठ में भी दस्तक दे दी हैCold Waives Are Knocking Meerut

पहाड़ों से बर्फीली हवाओं पर तैरती सर्दी ने मेरठ में भी दस्तक दे दी है

पहाड़ों से बर्फीली हवाओं पर तैरती सर्दी ने मेरठ में भी दस्तक दे दी है|आज सुबह कोहरे के कारण द्रश्य्ता [विजिबिलिटी]बेहद कम रही|अधिकांश स्ट्रीट लाईट्स बंद रहने के कारण सात -आठ फिट के पार देखना मुश्किल हुआ| बेशक दिल्ली में बस गैंग रेप के विरोध में विशाल प्रदर्शन की गरमी रही मगर मेरठ में कल के मुकाबिले आज मौसमी तापमान आधा[४.८] दर्ज़ हुआ स्कूली बसों में अधिकाँश सीटें खाली ही जाती दिखी| स्थानीय वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर ये आगाज़ है तो जनवरी में सर्दी जिस अंजाम तक पहुंचेगी उसे समझा जा सकता है| आज भी सर्दी को देखते हुए कहीं [ सरकारी]अलाव जलते नहीं दिखे |ठंड से सिकुड़ते ठिठुरते आम लोग ही बालन बटोरते दिखे|