Ad

Tag: कोविड19

सपा के पूर्वमंत्री घूरेराम(63) कोरोना से जंग हारे

(बलिया,उप्) सपा के पूर्वमंत्री घूरेराम कोरोना से जंग हारे
घूरेराम के पुत्र संतोष कुमार के अनुसार बृहस्पतिवार तड़के चार बजे उनके पिता का लखनऊ की किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में निधन हो गया । वह 63 वर्ष के थे ।
14 जुलाई की देर रात्रि कफ व सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।बुधवार को उनकी मेडिकल जांच की रिपोर्ट आयी, जिसमें उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई।
बसपा संस्थापक कांशी राम के विश्वस्त सहयोगी रहे घूरा राम वर्ष 1993 , 2002 व 2007 में जिले की रसड़ा सुरक्षित सीट से विधायक रहे तथा मायावती सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे । हाल ही में वह सपा में शामिल हो गए थे । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घूरा राम को दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया था ।

यूपी में कोविड 19 अस्पतालों में बेड की संख्या डेढ़ लाख ,टेस्टिंग 20000 प्रतिदिन होगी

(लखनऊ)यूपी में कोविड 19 अस्पतालों में बेड की संख्या डेढ़ लाख ,टेस्टिंग 20000 प्रतिदिन होगी
#यूपी में #कोविड 19 अस्पतालों में बेड की संख्या डेढ़ लाख होगी और #टेस्टिंग क्षमता प्रतिदिन 20000 की जाएगी
मुख्यमंत्री महंत #आदित्यनाथयोगी ने लोकभवन में उच्चस्तरीय बैठक में कोविड अस्पतालों की समीक्षा करते हुए कहा के कोविड अस्पतालों में वर्तमान बेड की संख्या को जून माह के आह्त तक दोगुना करके डेढ़ लाख की जाए और कोविड टेस्टिंग क्षमता को बढ़ा कर 20000 किया जाए
सीएम ने पब्लिकएड्रेससिस्टम के माध्यम से जनता को जागरूक करने के भी आदेश दिए

पंजाब में कोविड-19 से दूसरी मौत

(अमृतसर,पँजांब) पंजाब में बेशक दो दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया केस खोला नही गया लेकिन कोविड-19 से दूसरी मौत की सूचना है
वायरस से संक्रमित 62 वर्षीय एक मरीज की सरकारी मेडिकल कॉलेज में रविवार की शाम को मौत हो गई। राज्य में कोविड-19 से मौत का यह दूसरा मामला है।
सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल की प्रधानाचार्य डॉ सुजाता शर्मा ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत की पुष्टि की।
पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 38 मामले सामने आ चुके हैं।