Ad

Tag: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

हरसिमरत ने छात्रों को प्रशिक्षण के लिए “पीएमकेके” पटियाला का उद्घाटन किया

[नई दिल्ली ]हरसिमरत कौर बादल ने छात्रों को प्रशिक्षण के लिए प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र “पीएमकेके” पटियाला का उद्घाटन किया
इस में 1000 छात्र प्रतिवर्ष कौशल विकास का प्रशिक्षण लेंगे
इस केंद्र में 1000 छात्र प्रति वर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे-
हेयर स्टाइलिस्ट,
मैनुअल आर्क बेल्डिंग,
प्लम्बर,
फील्ड टेकनीश्यन-में कौशल विकास का प्रशिक्षण लेंगे।
भारत सरकार के केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का देश भर के 600 चिन्हित जिलों में स्थापित करने की महत्वपूर्ण योजना है। इनमें से 480 जिलों में ऐसे केन्द्र स्थापित और शुरू कर दिए गए हैं।
पंजाब में 25 अनुमोदित पीएमकेके में से 16 कार्य करने लगे हैं।
हरियाणा में 16 पीएमकेके कार्य कर रहे हैं
जबकि हिमाचल प्रदेश में अनुमोदित 8 पीएमकेके में से 4 कार्य करने रहे हैं।
इस अवसर पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुरजीत सिंह राखा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के केन्द्र की स्थापना पटियाला के इतिहास में युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। इससे यहां के युवाओं को कौशल विकास में प्रशिक्षित होगें, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

पंजाब के फाजिल्‍का को मिला मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क:45हजार करोड़ की खाद्यपदार्थो की बर्बादी रुकेगी

पंजाब के फाजिल्‍का को मिला मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क|१३६ करोड़ की लागत से बनने वाले पार्क से 45 हजार करोड़ रूपये की खाद्य पदार्थो की बर्बादी को कम किया जा सकेगा|
केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री श्रीमती एचएस कौर बादल ने पंजाब के फाजिल्‍का जिले में डबवाला कलां में आज पंजाब के उप मुख्‍यमंत्री श्री सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में अपनी तरह के पहले मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क का उद्घाटन किया |इसकी लागत 136 करोड़ रूपये बताई गई है।
फूड पार्क का उद्घाटन करते हुए केन्‍द्रीय मंत्री ने देश में 45 हजार करोड़ रूपये की खाद्य पदार्थो की बर्बादी को कम करने के लिए और खाद्य प्रसंस्‍करण इकाइयों की स्‍थापना का आहवान किया। उन्‍होंने कहा कि यह केवल एक शुरूआत है। उन्‍होंने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रालय 50 करोड़ रूपये की सब्सिडी बढ़ाकर अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क को बढ़ावा देने में सफल रही है। उन्‍होंने कहा कि निकट भविष्‍य में राज्‍य में इस तरह के कई और पार्कों का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर पंजाब के उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कपूरथला में एक और पार्क समेत कई और फूड पार्को की स्‍थापना के साथ यह एक वास्‍तविकता में बदल जाएगी।
फाइल फोटो