Ad

Tag: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी+ जावेद अख्तर + सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी +केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला

प्रेस काउंसिल के चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू और बीजेपी नेताओं में मीडिया पर तू -तू मै- मै शुरू हो गई है

प्रेस काउंसिल के चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू और बीजेपी नेताओं में न्यूज चैनलों और सोशल साईट्स पर जुबानी जंग शुरू हो गई है| कांग्रेस भी काटजू के बचाव में आ गई है| काटजू ने बिहार के बाद अब भाजपा के राज्यसभा के नेता अरुण जेटली औरगुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एक साथ मोर्चा खोल दिया है|काटजू के अनुसार नरेन्द्र मोदी प्रधान मंत्री और अरुण जेटली राजनीति के लिए सुपात्र नहीं हैं|इसके जवाब में भाजपा नेताओं ने काटजू को कांग्रेस का एजेंट करार देते हुए उन्हें प्रेस काउंसिल से तत्काल हटाने की मांग कर दी है| जेटली ने उनपर गैर कांग्रेसी राज्यों से पक्षपात करने के आरोप मढ़े हैंकाटजू के आरोप हैं |[१]बिहार में प्रेस की आजादी नहींहै[२].देश के लोग सोच-समझकर प्रधानमंत्री चुनें [३] जस्टिस काटजू ने कहा है कि उन्होंने कभी कोई पक्षपात नहीं किया| .
पिछले दिनों जस्टिस काटजू ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक अखबार में आर्टिकल लिखा जिससे बीजेपी बिफर गयी.

.जेटली ने बीजेपी की वेबसाइट

पर लेख लिख कर मांग की है कि या तो जस्टिस काटजू खुद प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दें या फिर उन्हें हटा दिया जाए. जेटली ने आरोप लगाया है कि जस्टिस काटजू का अखबार में लिखा लेख पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है. आरोप ये भी मढ़ा की वो उनलोगों को खुश करने के लिए गैर कांग्रेसी राज्यों पर निशाना साध रहे हैं जिन्होंने उन्हें ये अहम जिम्मेदारी सौंपी है.जेटली की चिट्ठी के बाद

बीजेपी प्रवक्‍ता रविशंकर प्रसाद

ने कहा कि जस्टिस काटजू को गैर कांग्रेसी राज्यों में हीं गलतियां क्यों दिखतीं हैं. उनकी नजरें बिहार, गुजरात और पश्चिम बंगाल से आगे क्यों नहीं जातीं..दरअसल काटजू ने एक अखबार में लिखे अपने लेख में नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए देश के लोगों से अपील की थी कि वे सोच-समझकर प्रधानमंत्री चुनें. उन्होंने मोदी को गुजरात दंगों का गुनहगार तक ठहरा दिया था.इससे पहले जस्टिस काटजू की अध्यक्षता में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर भी प्रेस की स्वतंत्रता कुचलने के आरोप लगाए थे.. 2014 के होने वाले चुनावों में छवि .को नुकसान पहुंचा सकती है शायद यही वजह है कि बीजेपी ने भी सीधा हमला काटजू की छवि पर कर दिया है.|
ताजा विवाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक अंग्रेजी दैनिक में जस्टिस मार्कंडेय काटजू के लिखे लेख के बाद पैदा हुआ। काटजू ने लेख में नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए देश के लोगों से अपील की है कि वे सोच-समझकर प्रधानमंत्री चुनें। जेटली ने कहा कि काटजू का बयान पूर्वाग्रह से ग्रसित है।उल्लेखनीय है कि काटजू ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला करते हुए कहा था कि बिहार में प्रेस की आजादी नहीं है
इसके जवाब में नरेन्द्र मोदी ने एक कहावत के माध्यम से काटजू को सावन का अँधा[jaundiced eye.] बता कर हरियाली देखने वाला बता कर कटाक्ष किया| मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि काटजू अर्ध न्यायिक और अर्ध प्रशासनिक एथोरिटी है इसीलिए उन्हें राजनीतिक ब्यान बाजी से बचना चाहिए|कांग्रेस यदपि अभी तक खुल कर सामने नहीं ऐई है मगर कांग्रेस के एक प्रवक्ता और पत्रकार जुझारू संजय झा ने ट्विटर पर अरुण जेटली को ऐसा बेचारा चिड़चिड़ा+तुनकमिजाज़ बता दिया है जो भाजपा के ६४ वर्षीय पोस्टर बॉय की जमीनी हकीकत को स्वीकार नहीं कर रहा है|

चंद तारों के माध्यम से संगीत प्रेमियों के दिलों में झंकार पैदा करने वाले पंडित रविशकर के जीवन के तार टूट गए

प्राचीन भारतीय और मुग़ल वाद्य संगीत का मिश्रण सितार के चंद[छह -साथ] तारों[स्ट्रिंग्स] के माध्यम से पूरे विश्व के संगीत प्रेमियों के दिलों में झंकार पैदा करने वाले मशहूर सितार वादक पंडित रविशकर के जीवन के तार बुधवार सुबह अमेरिका के सेन डियागो में टूट गए |उन्हें कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ थी। 92 साल के पंडित रविशंकर का जन्म 7 अप्रैल 1920 को वाराणसी में हुआ था।पद्म विभूषण और भारत रत्न से सम्मानित और पूर्व राज्य सभा के सदस्य पंडित रविशंकर के निधन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह+, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी+ जावेद अख्तर + सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी +केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला आदि कई जानी मानी शख्सियत ने शोक जताया है। जावेद अख्तर ने पंडित जी के निधन पर कहा कि देश का संगीत अनाथ हो गया।

पंडित रविशकर के जीवन के तार टूट गए


ट्विटर पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से लिखे संदेश में कहा गया है, पंडित रवि शंकर के निधन से एक युग का अंत हो गया है। मेरे साथ-साथ पूरा देश उनकी प्रतिभा, कला तथा विन्रमता को श्रद्धाजलि देता है। पंडित रवि शकर राष्ट्रीय सम्पदा और भारत की सास्कृतिक विरासत के वैश्रि्वक राजदूत थे।
सोशल साईट ट्विटर पर शोक संवेदना जताने वालों का ताता लग गया है। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि उनका संगीत हमारे आत्मा में बसता है। उनकी मुस्कुराहट भी संगीत लगती थी। भगवान उनकी आत्मा को शाति दे।पंडित राजन मिश्र ने पंडित रविशकर के निधन को बहुत बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि उनके न रहने से शास्त्रीय संगीत को बहुत बड़ा धक्का लगा है।बिरजू महाराज ने कहा कि पंडित जी के निधन की खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है ।गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित रविशकर की मौत पर दुख जताते हुए उनकी आत्मा की शाति के लिए प्रार्थना किया।श्रीश्री रविशकर ने पंडित रविशकर के बारे में कहा है कि उन्होंने भारतीय संगीत को दुनिया में एक अहम मुकाम दिलवाया। ।वायलिन वादक येहुदी मेनुहिन और फिल्मकार सत्यजीत रे के साथ उनके जुड़ाव ने उनके संगीत सफर को नया मुकाम प्रदान किया। पंडित रविशकर को 1999 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था। उन्हें 14 मानद डॉक्ट्रेट, पद्म विभूषण, मेगसायसाय पुरस्कार, तीन ग्रेमी अवॉर्ड और 1982 में गांधी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक संगीत के लिए जार्ज फेन्टन के साथ नामाकन मिला था भारत में पंडित रविशकर ने पहला कार्यक्रम 1939 में दिया था। देश के बाहर पहला कार्यक्रम उन्होंने 1954 में तत्कालीन सोवियत संघ में दिया था और यूरोप में पहला कार्यक्रम 1956 में दिया था।पंडित रविशंकर संगीत के शिखर पर पहुंचे लेकिन पारिवारिक तौर पर टुकड़ों में बंटे रहे। उन्होंने दो शादियां की। पहली शादी गुरु अलाउद्दीन खान की बेटी अन्नपूर्णा से हुई। जिनसे बाद में उनका तलाक हो गया। जबकि दूसरी शादी सुकन्या से हुई। सुकन्या से उनकी एक संतान है।इसके अलावा उनका संबंध एक अमेरिकी महिला सू जोन्स से भी रहा, जिनसे उनकी एक बेटी नोरा जोन्स हुई। उन्होंने कभी सू से शादी नहीं की। आज पंडित जी की दोनों बेटियां अनुष्का शंकर औऱ नोरा जोन्स, संगीत की उनकी विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। वेस्टर्न वर्ल्ड में सितार को लोक प्रिय बनाने का श्रेय पंडित रवि शंकर को ही जाता है| कई फिल्मों में भी सितार का प्रयोग सराहा गया जिनमे कुछ इस प्रकार हैं| [ बीटल्स] [Norwegian Wood] (This Bird Has Flown)” and [Within You Without You] [Paint It Black