Ad

Tag: घ्रोउन्देद एयर लाइन्स

विजय माल्या की ग्राउंडेड किंग फ़िशर एयर लाइन्स का घाटा ७०% बढ कर ७५५ करोड़ तक पहुंचा

वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में ग्राउंड पर रखी गई किंगफिशर एयरलाइंस का घाटा ७०% बढ कर 755 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है| तीसरी तिमाही में किंगफिशर एयरलाइंस का कारोबार पूरी तरह ठप्प रहा है|
बीते साल की तीसरी तिमाही में यह घाटा 444 करोड़ रुपये रहा था।
मालूम हो कि कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कारोबार पूरी तरीके से ठप्प रहा है। इससे कंपनी के शेयर के दामो का ग्राफ भी लाल निशान दिखा रहा है। कंपनी का शेयर भाव 11.70 रुपये तक नीचे चला गया। सुबह साड़े ग्यारह बजे यह 12.07 रुपये पर था|
पूर्व सिविल एविएशन मंत्री प्रफुल्ल पटेल औए एन सी पी के नजदीकी रहे शराब किंग विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस का कहना है कि उड़ानें दोबारा शुरू करने के लिए डीजीसीए को रिवाइवल प्लान सौंपा है। तीसरी तिमाही में ब्याज लागत का बोझ 401 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के लिए मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही डी जी सी ऐ के अलावा उसके अपने कर्मचारियों का असंतोष उन्हें कोर्ट के दरवाजे खटखटाने को मजबूर कर रहा है और अभी तक कंपनी किसी विदेशी निवेशक को आकर्षित नहीं कर पाई है|