Ad

Tag: चीन के राज्य परिषद सूचना कार्यालय मंत्री श्री कई मिंग झाव

भारत और चीन बेशक सीमा पर बंदूकें ताने खड़े हैं मगर मीडिया क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं

भारत और चीन बेशक सीमा पर आँख मिचौली के खेल को खेल रहे हों मगर वर्ष 2014 को दोनों देशों ने दोस्ताना आदान-प्रदान वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय ले लिया है|यह सहमति सूचना एवं प्रसारण युवा मंत्री मनीष तिवारी और चीन के राज्य परिषद सूचना कार्यालय मंत्री कई मिंग झाव की बैठक के दौरान बनी। चीनी मंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। बैठक की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया गया है कि दोनों देश उच्च स्तरीय मीडिया आदान-प्रदान और सुविधा को बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाने पर विचार करने के लिए सहमत हैं।
दोनों देशों के बीच सहमति दोस्ताना आदान-प्रदान को यादगार बनाने की दिशा में सक्रिय पहल के तहत विशेष परियोजनाओं/प्रस्तावों को शामिल करने के लिए रूपरेखा तैयार करने पर भी बनी है। दोनों पक्षों का मानना है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को सकारात्मक तरीके से उजागर करते हुए मीडिया दोनों देशों में बेहतर सहयोग के लिए एक माध्यम के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।
दोनों प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत के दौरान क्षमता निर्माण के क्षेत्र में भी संभावित सहयोग का पता लगाने के उपाय ढूंढने+ फिल्मों से जुड़े सहनिर्माण समझौता प्रसारण क्षेत्र को डिजिटल रूप देने में सांस्थानिक अनुभव का आदान-प्रदान करने और दोनों देशों में होने वाले फिल्म उत्सवों में भागीदारी बढ़ाने में पर समहति बनी है। बातचीत में यह सुझाव भी दिया गया कि दोनों देशों के बीच गठित कार्यकारी समूह के तहत सभी संभावित क्षेत्रों की पहचान की जा सकती है। दोनों देशों में मीडिया और मनोरंजन उद्योग की संभावनाओं को देखते हुए दोनों पक्ष विभिन्न मीडिया के लिए रणनीति, नीतिगत पहलों, नवाचार और क्रियान्वयन के संदर्भ में अपने अनुभव साझा करने पर सहमत हुए।
बातचीत के दौरान श्री तिवारी ने अपने चीनी समकक्ष श्री झाव को नीतियों को सहज बनाने की दिशा में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया जिनके चलते दुनिया भर में मीडिया क्षेत्र में वैश्विक मंदी के बावजूद भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग ने विकास किया।
चीन से आए राज्य परिषद सूचना कार्यालय मंत्री ने भी दोनों देशों के नागरिकों के बीच सीधे सम्पर्क बनाने में मीडिया की भूमिका को रेखांकित किया। चीनी मंत्री ने 2014 को दोस्ताना आदान-प्रदान वर्ष के रूप में मनाए जाने वाले समारोह में 2014 में आने के लिए श्री तिवारी को आमंत्रित किया।
Photo caption
[1]The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari with the Minister of State Council Information Office, People’s Republic of China, Mr. Cai Mingzhao, in New Delhi on September 16, 2013.