Ad

Tag: छात्र रसोई लागत

मध्‍याह्न भोजन योजना की छात्र रसोई लागत में प्रति छात्र २५ पैसे की बढ़ोत्तरी

मध्‍याह्न भोजन योजना की छात्र रसोई लागत में प्रति छात्र २५ पैसे की बढ़ोत्तरी
भारत सरकार ने मध्‍याह्न भोजन योजना के अधीन छात्र रसोई की लागत में प्रति प्राथमिक छात्र २५ पैसे की बढ़ोत्तरी कीइसके अलावा उच्च प्राथमिक छात्र के लिए यह बढ़ोत्तरी ३८ पैसे प्रति छात्र होगी |इस योजना से सरकारी सहायता प्राप्त साढ़े ग्यारह लाख स्कूलों के पौने ग्यारह करोड़ छात्र लाभान्वित होंगे
मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति ज़ुबिन इरानी राज्य सभा में एक पर्श के उत्तर में यह जानकारी दी
मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति इरानी ने सोमवार को राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि मध्‍याह्न भोजन योजना के अधीन प्रति छात्र आने वाली रसोई की लागत को 01 जुलाई, 2014 से निम्‍नानुसार बढ़ाया गया है:-
स्तर (रूपये)
प्रति छात्र प्रतिदिन रसोई लागत 2013-14== ======================संशोधित रसोई 2014-15
[1]प्राथमिक=========== 3.34============================================ 3.59
[२]उच्‍च प्राथमिक(कक्षा-6 से कक्षा-8)=======5.00============================================ ====5.38
श्रीमती स्मृति ने बताया कि प्रति छात्र रसोई लागत वर्ष 2010-11 से प्रतिवर्ष 7.5 % की दर से बढ़ाई गई है। सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्‍त स्‍कूलों को 01 अप्रैल, 2008 से मध्याह्न योजना के अधीन उच्च प्राथमिक (कक्षा-6 से कक्षा-8) स्तर तक शामिल किया गया है।
मध्याह्न भोजन योजना स्कूल में भोजन उपलब्ध कराने की सबसे बड़ी योजना है जिसमें रोजाना सरकारी सहायता प्राप्त 11.58 लाख से भी अधिक स्कूलों के 10.8 करोड़ बच्चे शामिल हैं।