Ad

Tag: जनजातीय मंत्रालय संविधान के अनुच्छेद-275(1) के अंतर्गत ‘विशेष क्षेत्र योजना’

111 एकलव्‍य मॉडल आवासीय स्‍कूलों में पढ़ाई शुरू हो गयी है,सर्वाधि‍क 21 स्‍कूल गुजरात में

111 एकलव्‍य मॉडल स्‍कूलों में पढ़ाई शुरू हो गयी है| देश में कुल 158 एकलव्‍य मॉडल आवासीय स्कूल हैं| केंद्र सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वि‍भि‍न्‍न राज्‍यों में आदि‍वासी क्षेत्रों के लि‍ए 158 एकलव्‍य मॉडल आवासीय स्‍कूलों को स्‍वीकृत किया गया है जिनमे से 111 में पढ़ाई शुरू हो गयी है। शि‍क्षण संबंधी सभी सुवि‍धाओं से युक्‍त इन स्‍कूलों में से
[1]सर्वाधि‍क 21 स्‍कूल गुजरात में हैं, जबकि‍
[2]मध्‍य प्रदेश के लि‍ए 20,
[3]राजस्‍थान के लि‍ए 17 और
[4] छत्‍तीसगढ तथा
[5]ओडि‍शा के लि‍ए 16-16 स्‍कूल स्‍वीकृत कि‍ये गये हैं।
गौर तलब है कि जनजातीय मंत्रालय संविधान के अनुच्छेद-275(1) के अंतर्गत ‘विशेष क्षेत्र योजना’ के लिए अनुदान की व्यवस्था के तहत आंध्र प्रदेश सरकार को भी पिछले तीन वित्त वर्ष के दौरान 180 करोड़ रुपए आवंटित किये जा चुके हैं है। यह राशि राज्य के बेहद पिछड़े जनजातीय क्षेत्रों की आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने तथा इस संबंध में मौजूदा कमियों को पूरा करने के लिए दी गई थी इस आवंटित राशि के जरिए जनजातीय क्षेत्रों में सड़कों और पुलों का निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करने का साथ ही छात्रों के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालों के निर्माण का काम भी शामिल है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जारी १११ स्कूलों की सूची में इस प्रदेश का नाम शामिल नहीं है|