Ad

Tag: जनरल बिक्रम सिंह

सेना के बाक्सर जवानों और अफसरों में स्पोर्ट से सम्बंधित किसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार घायल

सेना के बाक्सर जवानों और अफसरों में स्पोर्ट से सम्बंधित किसी विवाद को लेकर मारपीट हुई मेरठ के दबथुवा में ट्रेनिंग पर आए सिख लाइट रेजिमेंट के जवान व अफसरों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई| सूत्रों के अनुसार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया हैजबकि अधिकारीयों को दूसरी यूनिट में शिफ्ट कराया गया है| वर्तमान में थल सेना के जनरल बिक्रम सिंह इसी बटा. के कर्नल रह चुके हैं| पूरे मामले की जाच के आदेश दे दिए हैं।
, दिल्ली के कुछ जवान व अफसर मेरठ के आर्मी क्षेत्र में ट्रेनिंग के लिए आए हैं। ट्रेनिंग मेरठ के चार्जिंग रैम के अंडर में हो रही है। कल देर रात बोक्सिंग में किसी विवाद को लेकर जवानों व अफसरों में बहस हो गई। बात बढ़ने पर जवानों और अफसरों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो मेजर व दो जवान घायल हो गए। सेना ने पुलिस और पत्रकारों को यह कहते हुए मौके पर नहीं जाने दिया कि यह सेना का आतरिक मामला है।

जनरल बिक्रम सिंह और आवा अध्यक्षा सुरजीत कौर ने शहीद हेमराज के परिवार का व्रत तुडवाया, ढाड्स बंधाया

इंडियन आर्मी के जनरल बिक्रम सिंह अपनी पत्नी और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन [ऐ.डब्लू.डब्लू.ऐ.]अध्यक्षा श्रीमति सुरजीत कौर के साथ शहीद हेमराज के परिजनों से मिलने उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचे।यहाँ उन्होंने परिवार जनों का व्रत तुड़वाया उन्हें ढाड्स बंधाया और शहीद लांस नायक को श्रधांजली अर्पित की|इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हेमराज के परिवार का पूरा ख्याल रखा जाएगा और उन्हें उनका पूरा हक दिलाया जाएगा।
मथुरा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर हेमराज के गांव-शेरनगर पहुंचे जनरल बिक्रम सिंह ने कहा, मैं हेमराज के परिवार को बताने आया हूं कि वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं। सेना और पूरा देश उनके सपूत की कुर्बानी की कद्र करता है और हमेशा करता रहेगा।
जनरल सिंह ने कहा, मेरा पूरा आश्वासन है कि शहीद हेमराज के परिवार की ओर से जो भी मांग होगी, उसे सेना पूरा करेगी। परिजनों को उनका पूरा हक दिलाया जाएगा।
सेना प्रमुख करीब 20 मिनट तक वहां रुके। उन्होंने कहा कि परिजनों की कुछ मांगों और गांव के विकास को लेकर वह केंद्र तथा राज्य सरकार से बातचीत करेंगे।
परिजनों ने गांव में हेमराज की मूर्ति स्थापित करने की मांग भी की है। साथ ही वे पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैंऔर सेना इस दिशा में अपना काम कर रही है।
जनरल सिंह ने पाकिस्तान के इस दावे से इंकार किया कि भारतीय सेना के हमले में उसके एक सैनिक की मौत हो गई। सेना प्रमुख ने कहा कि यदि पाकिस्तान का कोई सैनिक मारा भी गया होगा तो वह जवाबी कार्रवाई में मारा गया होगा। भारतीय सैनिक अनुशासित हैं और एलओसी पार नहीं करते।
गौरतलब है की शहीद लांसनायक हेम राज को एल ओ सी पर शहीद कर दिया गया था और उसका सर भी काट ड़ाला गया था| क्षुब्ध परिवार सिर की मांग को लेकर व्रत पर बैठा था |पिछले दिनों

जनरल बिक्रम सिंह और आवा अध्यक्षा सुरजीत कौर

और भाजपा आदि दलों के नेता वहां आये मगर वहां पीड़ित परिवार और गावं का विश्वास नही जीत पाए | आज सेनाअध्यक्ष को अपने बीच पाकर उनका विश्वास लौटा और व्रत तोड़ने पर सहमती दी

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सेना दिवस पर फौज का हौंसला बढाया और पाकिस्तान के साथ संबंधों पर पुनर्विचार का सन्देश दिया

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 65वें सेना दिवस पर फौज का हौंसला बढाया

प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने आज जनमानस और फौज की भावनाओं को शब्द देते पकिस्तान के साथ संबंधों के सामान्य होने पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए पार्टी को भी एक दिशा प्रदान की | उन्होंने उम्‍मीद भी जताई कि पाक जल्‍दी ही अपनी गलती स्‍वीकार करेगा.| जम्मू-कश्मीर के पुंछ मंद्हेर [एल ओ सी ] में आठ जनवरी को पाकिस्तान द्वारा युद्ध विराम का उल्लघंन करने और दो भारतीय सैनिकों की नृशंश हत्या के मामले में सरकार ने तेवर कड़े कर लिए हैं।
इस मामले में जहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक हफ्ते बाद चुप्पी तोड़ी, वहीं विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी पाक को कड़ी चेतावनी दे डाली। आज मंगलवार१५ जनवरी को जारी बयान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान से दो टूक कहा कि इस तरह की घटनाओं से दोनों देशों के रिश्ते सामान्य नहीं बने रह सकते। उन्होंने पाकिस्तान से दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा है।प्रधानमंत्री ने भारतीय सैनिकों की बेरहमी से हत्या करने और एक जवान का सिर काटने की अमानवीय घटना के एक हफ्ते बाद बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हालात की गंभीरता को समझनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी गलती माने और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करे। इस तरह की घटनाओं से दोनों देशों के रिश्तों पर असर पड़ेगा। अगर पाकिस्तान इस घटना पर ऐक्शन नहीं लेता है, तो भारत के साथ उसके संबंध पहले जैसे नहीं रह पाएंगे।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस

में कहा कि हम पाकिस्तान के हमले और भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने पाकिस्तान सरकार से कहा कि है वह इस मामले की जांच करे और दोषियों को सजा दे। पाकिस्तान यह न समझे कि आरोपों से इनकार करने और पूरे मामले से मुंह फेरने से उसकी जिम्मेदारी खत्म हो जाएगी। पाकिस्तान उकसाने वाला काम कर रहा है और इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमें बहुत समझदारी से इस स्थिति का सामना करना होगा। इस मामले में जो भी अप डेट्स होगी, उस बारे में हम देश को बताते रहेंगे।
गौरतलब है कि एयरचीफ मार्शल एन.ए.के. ब्राउन ने कहा था कि अगर पाकिस्तान नहीं माना, तो भारत को दूसरे विकल्पों पर विचार करना पड़ सकता है। आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह ने भी कहा था कि पाकिस्तान के उकसावे पर भारत के पास उत्तर देने का अधिकार सुरक्षित है| भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के कड़े रुख का स्वागत किया है।सुषमा स्वराज ने ट्विट किया है कि प्रधानमंत्री ने देश और भारतीय जनता पार्टी के विचारों को समझा और पाकिस्तान को सही तरीके से जवाब दिया।
देखा जाए तो प्रधान मंत्री शुरू से ही पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर क्लीयर व्यू रखे हुए हैं|पाकिस्तान जाने का न्यौता भी उन्होंने यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया था की पहले रिश्ते सामान्य हो जाएँ तभी पाकिस्तान स्थित अपने पेत्रक गावं में जायेंगे |इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों में संबंधों में आई दरार को पाटने के लिए अनेकों सुधारों को भी लागू किया मगर इस पर भी पाकिस्तान की तरफ से यह जघन्य हत्याएं की गई जिसके फलस्वरूप न केवल वीजा सुविधा को टाल दिया गया वरन हाकी के खिलाड़ियों को भी वापिसी का सन्देश दे दिया गया है |और आज सैनिक दिवस पर अपनी फौज का हौंसला बढ़ाते हुए डाक्टर मन मोहन सिंह ने अपने सेनाध्यक्षों की भावनाओं की कद्र करते हुए पाक के खिलाफ कड़े शब्दों का प्रयोग किया

जनरल बिक्रम सिंह भी आज गरजे : पाकिस्तान को चेताया:भारत को ‘जब और जहां चाहे’ जवाब देने का अधिकार है

वायु सेना के बाद आज थल सेना के अध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने भी कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए पाकिस्तान को चेताया है कि भारत को ‘जब और जहां चाहे’ जवाब देने का अधिकार है।सिर काटने को ‘अस्वीकार्य’ और ‘अक्षम्य’ करार देते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना को आक्रामक तरीके से सटीक जवाब देने को कहा गया है।
सेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मंढेर इलाके में नियंत्रण रेखा[एल ओ सी] पर छह जनवरी को दो भारतीय सैनिकों की हत्या पाकिस्तान सेना की सोची समझी और पहले से इरादा करके की गई कार्रवाई थी|इसके लिए प्लान बना कर पहले रेकी की गई फिर मीडिया में दुष्प्रचार किया गया उसके बाद हमारे सैनिको कि हत्या कि गई और सर काटा गया| अब भारत को पूरा अधिकार है कि वह ‘जब चाहे जहां चाहे’ इसका जवाब दे।उन्होंने शहीद हेमराज के परिवार से मिलने के लिए सैनिक दिवस के बाद मथुरा जाने की भी बात कही |
सेना दिवस की पूर्व संध्या पर एक संवाददाता सम्मेलन में जनरल सिंह ने कहा कि संघर्ष विराम नवंबर 2003 से प्रभावी है और ‘कुछ अपवाद’ को छोड़कर, जिनके लिए पूरी तरह

जनरल बिक्रम सिंह

पाकिस्तान जिम्मेदार है, अपनी जगह पर कायम है।
उन्होंने कहा कि बेशक यह हमला पाकिस्तानी सेना के जवानों ने किया, लेकिन इसमें लश्करे तैयबा के आतंकवादियों के उनके साथ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।जनरल सिंह ने कहा कि सरकार और सेना के स्तर पर पाकिस्तान के साथ इस मामले को उठाया जा रहा है, सेना के कमांडरों को निर्देश दिया गया है कि उकसाए जाने पर खामोश नहीं रह सकते। उन्होंने अपने कमांडरों को आक्रामक होने केआदेश दिए| पाकिस्तानी सेना की आलोचना करते हुए जनरल सिंह ने कहा कि सिर काटना हर तरह के नियमों के खिलाफ है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय इकाई की तरफ से कुछ ‘सामरिक भूलें’ हुई’, जिन पर बाद में विचार किया जाएगा क्योंकि इस मौके पर जांच से बलों के मनोबल पर असर पड़ेगा।सेना प्रमुख ने कहा कि हमारी टीमें दुश्मन के हमले का जवाब देने के लिए संतुलित होनी चाहिएं।जनरल सिंह ने मामूली झड़प के जंग में बदलने की संभावना से इनकार किया और पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल को भी खारिज करते हुए कहा कि स्थानीय टकराव का इससे कोई वास्ता नहीं है। पाकिस्तान कार्रवाई का किसी तरह का जवाब दिए जाने के बारे में, उन्होंने कहा कि यह सरकार का फैसला होना चाहिए। सेना प्रमुख ने कहा कि वह पाकिस्तानी सैनिकों के हाथों मारे गए सैनिक हेमराज सिंह की विधवा के दुख में भागीदार हैं।उन्होंने कहा कि मुझे दुख है उसके तमाम दुख और तकलीफ के लिए, वह सेना परिवार का हिस्सा हैं। उन्हें तमाम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सैनिक का सिर काटने की घटना पर सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना कभी इस तरह का काम नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि हम दुश्मन के शव को भी सम्मान देते हैं। यह हमारे मूल्य हैं |

भारतीय सेना ने भी गैंगरेप पीड़िता के गम में नए साल के सभी पारंपरिक उत्सव मनाने को मना किया

२३ वर्षीय

Army and congress Will Not celebrate new year

की मृत्यु के गम में डूबे देश के साथ भारतीय सेना ने अपने आप को जोड़ते हुए अपनी इकाईयों को नए साल के सभी पारंपरिक उत्सव मनाने को मना कर दिया है| सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह अपनी पत्नी बब्बल सिंह के साथ सेना अस्पताल में मरीजों की सेवा करके नया साल मनाएंगे| इससे पूर्व प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह और सत्तारुड यूं पी ऐ अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी ने भी पीडिता के गम में शामिल होकर कांग्रेस के १२७वे स्थापना दिवस के अवसर पर ही नए साल की बधाईयाँ लेने और देने की औपचारिकता निभाने से मना कर चुके हैं|अब पुनः कांग्रेस सचिव जनार्दन द्विवेदी ने अपनी अध्यक्षा के आदेश को पुनः दोहराया है|
चलती चार्टर्ड स्कूल बस में हुए २३ वर्षीय गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी आज सोमवार को भी अपनी मुहिम पर डटे हुए हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भीषण ठंड के बावजूद यहां लोग डटे हुए हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रदर्शनकारी सिर्फ और सिर्फ इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पीड़ित लड़की की मौत पर संवेदना तो व्यक्त की ही जा रही है, साथ ही नेताओं को जाग जाने की चेतावनी भी दी जा रही है