Ad

Tag: जनसंघ

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग एल के आडवाणी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में सत्ता प्राप्ति के गुरु मन्त्र दिए

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन के समापन भाषण में २०१४ के चुनावों में भाजपा का ध्वज फहराने के लिए गुरु मन्त्र दिए |उन्होंने पार्टी विद डिफरेंस के नारे को अक्षरश सत्य करने के लिए अनेको उपाय बताये |[१] उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने में अपने समापन भाषण में कहा कि भाजपा की सरकारें जहां भी रहीं, उनका रिकार्ड ईमानदारी का रहा|
श्री आडवाणी ने आज ३ मार्च ,रविवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कतई लापरवाही नहीं करने का सुझाव दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी चुनाव में जीत हासिल करें। आडवाणी ने कहा, “भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।”
हालांकि कर्नाटक में भाजपा सरकार पर कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर इशारा करते हुए आडवाणी ने कर्नाटक के घटनाक्रम से निपटने में पार्टी की भूमिका की कमजोरी पर भी उंगली उठाई |

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग एल के आडवाणी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में सत्ता प्राप्ति के गुरु मन्त्र दिए

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग एल के आडवाणी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में सत्ता प्राप्ति के गुरु मन्त्र दिए


उन्होंने इसके लिए जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समय का एक उदाहरण दिया जब राजस्थान विधानसभा में चुने गये पार्टी के आठ में से छह विधायकों ने जागीर प्रथा को बंद करने के नाम पर पार्टी से अलग रुख अख्तियार किया और उन्हें निलंबित कर दिया गया।
आडवाणी ने कहा, ‘‘भाजपा आज भी भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं करेगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थापना के समय वाजपेयी ने ‘पार्टी विथ डिफरेंस’ की बात कही थी जिसे आज भी पार्टी की साख के लिए कायम रखना जरूरी है। हमें सुशासन के एजेंडे के साथ गैर कांग्रेस विकल्प के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए जनता का भरोसा हासिल करना होगा। उन्होंने एन डी ऐ के दायरे को विकसित किये जाने पर भी बल दिया|[२]पार्टी के वयोवृद्ध नेता श्री अडवाणी ने चुटकी लेते हुए कहा कि पार्टी की कमियों को मीडिया के समक्ष बताने के स्थान पर पार्टी के जिम्मेदार नेताओं को बताना चाहिए | उन्होंने अपने अंदाज में गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी+ मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह और लोक सभा में पार्टी नेता श्रीमती सुषमा स्वराज की तारीफ़ की

येदियुरप्पा ने भाजपा से नाता तोड़ने की ओपचारिकता पूरी कर दी

बाग़ी पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अज शुक्रवार को भाजपा से नाता तोड़ने की ओपचारिकता पूरी कर दी| कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी को एक कड़ा झटका देते हुए पार्टी छोड़ दी, उन्होंने राज्य में भाजपा को खड़ी करने में 40 साल तक अपना पूरा सहयोग दिया था। भाजपा के अनुसार इस इस्तीफे से राज्य की जगदीश शेट्टर सरकार पर तत्काल प्रभाव पड़ने की कोई संभावना नहीं है।पिछले काफी समय से येदियुरप्पा पार्टी से नाराज़ चल रहे थे |

येदियुरप्पा ने भाजपा से नाता तोड़ने की ओपचारिकता पूरी कर दी


श्री येदियुरप्पा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को पत्र फैक्स किया। बाद में वह विधानसभा अध्यक्ष के जी बोपैया से मिले और उन्होंने उन्हें सदन की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपा। वह जनसंघ के दिनों से ही भाजपा से जुड़े थे।
भाजपा नेतृत्व पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पार्टी छोड़ने का यह कठिन निर्णय लेने के लिए बाध्य हुआ हूं, जबकि मैंने ही राज्य में इसे खड़ा किया था।
उन्होंने कहा कि ये महज कुछ नेता थे जिन्होंने मुझे इतनी दूर धकेल दिया, जहां से मैं नहीं लौट सकता।
एक न्यूज चैनल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भविष्य में किसी भी पार्टी का सहयोग नहीं लेंगें|