Ad

Tag: जम्मू कश्मीर

प्रधानमंत्री कार्यालय के कार्मिकों ने कश्मीरियों की सहायतार्थ एक दिन का वेतन दिया

प्रधानमंत्री कार्यालय के कार्मिकों ने बाढ़ पीड़ित कश्मीरियों की सहायतार्थ एक दिन का वेतन दिया
भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी कार्मिकों ने कुदरत के कहर से कश्मीर बचाने के लिए एक दिन का वेतन दिया
प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के राष्‍ट्रीय राहत कोष में अपना एक दिन का वेतन अपनी इच्‍छा से दिया है। यह कार्रवाई उन्‍होंने जम्‍मू एवं कश्‍मीर के बाढ़ पीडि़तों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए की है।
फोटो कैप्शन
The National Disaster Response Force (NDRF) rescue operations in flood-hit areas of Jammu & Kashmir on September 11, 2014.

उमर अब्दुल्लाह का जे & के में असर गायब हैं इसीलिए भाजपाई लहरें गिनना बेचारों की मजबूरी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

क्रोधित भाजपाई

ओये झल्लेया देख तो कांग्रेसी छाजःके साथ साथ अब कांग्रेसी छन्नी नेशल कांफ्रेंस भी बोलने लग गई है| मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हसाडे नरेंद्र भाई मोदी का भाजपा कैडर पर ही प्रभाव है, लेकिन देश में मोदी की लहर जैसा कुछ नहीं है|

झल्ला

अरे सेठ जी नॅशनल कांफ्रेंस के कब्जे वाली एक मात्र स्टेट जैसे जे & के में [१] सरे आम बैंक लुटे जा रहे हैं[२] आतंक वादी बेरोक टोक आ जा रहे हैं [३]यहाँ तक कि पाकिस्तानी झंडे फहराये जा रहे हैं इन सबको देख कर आप को यह नहीं दिखता कि जनाब उमर अब्दुल्लाह साहब का अपने राज्य में ही असर और लहर दोनों ही गायब हो चुकीं हैऐसे में अपनी दूकान चालाये रखने के लिए दूसरों की लहरें गिनना फिलवक्त मजबूरी हैं