Ad

Tag: जेट एयर वायस

जेट एयरवेज के यात्रियों को निरंतरता प्रदान करने के लिए चेन्नई से सिंगापुर की नई फ्लाईट चलेगी

देश की अग्रिणी निजी एयर लाइन जेट एयरवेज ने चेन्नई से सिंगापुर के लिए सेकंड डेली फ्रीक्वेंसी [ बोइंग ७३७]की घोषणा की है |पहली अगस्त से दोपहर को प्रारम्भ होने वाली यह सेवा पहले से चल रही रात्रि फ्लाईट की कॉम्प्लीमेंट[Complement ] होगी| सिंगापुर से आस्ट्रेलिया+न्युजीलैंड+ पसिफ़िक के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों की यात्रा में निरंतरतायुक्त [ SEAMLESS ] बनी रहेगी |
इस नई अतिरिक्त उड़ान की घोषणा करते हुए कंपनी के सी सी ओ सुधीर राघवन ने कहा इस फ्लाईट से जहां दक्षिण के देशों से चेन्नई आने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी वहीं सिंगापुर से आस्ट्रेलिया+न्युजीलैंड+ पसिफ़िक के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों की यात्रा में निरंतरता भी बनी रहेगी |

जेट एयर वेज ने केजरीवाल के आरोप नकारे

ऐ आई सी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने स्विस बैंको में जमा किये गए धन को लेकर भारत सरकार और अनेकों उद्योगपतियों पर निशाना साधा है| सबसे ज्यादा लाभ दर्ज़ कराने वाली निजी विमानन जेट एयर वेज के मालिक नरेश गोयल को भी निशाने पर लिया गया है| केजरीवाल के मुताबिक ७०० भारतीयों का लगभग ६००० करोड़ रूपया जमा है|इस भारी भरकम लिस्ट में रिलायंस परिवार के साथ डाबर और कांग्रेसी सांसद अनु टंडन भी हैं| काला धन रखने वाले जिन नामी-गिरामी लोगों की लिस्‍ट जारी की उनमें एक नाम जेट एयर वेज के नरेश गोयल का भी है श्री गोयल के ८० करोड़ रुपये स्विस बैंक में जमा बताये गए हैं| यह राशि हवाला[ मनी लांड्रिंग] के जरिये जमा कराई गई है|
एच एस बी सी बैंक ने कहा है कि प्रतिस्पर्धा के दौर में क़ानून के दायरे में रह कर ही कार्य किया जा रहा है|जबकि यूं के ने इस बैंक की जांच की मांग की है|
जैसी की उम्मीद थी सरकार और रिलायंस के साथ ही डाबर और जेट एयर वेज ने इन आरोपों को नकारने में विलंभ नहीं किया|जेट एयर वेज के अनुसार कम्पनी के चेयरमेन नरेश गोयल का स्विस बैंक में कोई एकाउंट नहीं है| बताया जा रहा है कि यह कम्पनी विदेशों में भी फ्लाईट्स भेजती है और विदेश में तेल खरीदने के लिए वहां बैंक एकाउंट रखा जा सकता है और उसका खुलासा किया ही जाना चाहिए|गौरतलब है कि यात्रियों कि संख्या में कमी और महंगी तनख्वाहें +ऐ टी ऍफ़ की बड़ती कीमतों के बावजूद यह कम्पनी लगातार लाभ दर्ज़ करा रही है| एयर इंडिया में हड़ताल और किंग फिशर के फेल्यौर के कारण कुछ लाभ इस कम्पनी को भी मिला हो मगर केजरीवाल के आरोपों के मध्य नज़र जांच तो बनती ही है|