Ad

Tag: झल्ली गल्ला

पकिस्तान ने कुत्ते उलीच कर हमारे द्वारा उपेक्षित विद्वानों के आदर्शों का पालन किया है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भारतीय सिपाही

ओये झल्लेया ये पाकिस्तान को क्या हो गया है ?जब देखो उलटे काम ही करता है|भड़काने वाले काम करता रहता है|अब देखो गलती से एक आवारा कुत्ता समझौता एक्सप्रेस में घुस गया और सबकी नज़रें बचा कर पकिस्तान के लाहौर पहुँच गया|अब इस गलती के जवाब में उन्होंने हिमाकत करते हुए उसी गाड़ी से ५० भूखे +खूंखार कुत्ते हसाड़े मुल्क में भेज दिए|ओये अभी तक तो लड़ाई में इंसान ही भेजे जा रहे थे अब क्या कुत्तों की लड़ाई लड़ी जायेगी|?

पकिस्तान ने कुत्ते उलीच कर हमारे द्वारा उपेक्षित विद्वानों के आदर्शों का पालन किया है

पकिस्तान ने कुत्ते उलीच कर हमारे द्वारा उपेक्षित विद्वानों के आदर्शों का पालन किया है

झल्ला

ओये जवाना तेरी चिंता वाजिब है लेकिन ये भी तो देख कि हम लोगों ने अपने पूर्वजों की सीख को भुला दिया है लेकिन ये पाकिस्तान ने हसाड़े उपेक्षित पूर्वजों के सिद्धांत का ही पालन किया है “

जल बाड़े नाव में घर में बाड़े दाम ,दोनों हाथ उलीचिये यही सयानो काम

“अब उनके यहाँ कुत्ते ज्यादा हैं तो उन्हें ही उलीच रहे हैं|वैसे अगर आप बुरा नहीं मानो तो एक बात कहना जरुरी है कि आप एक कुत्ता नहीं पकड़ पाए और अगर एक आतंकवादी कुत्ता बन कर गाडी में आ जाये तो……. ?

चीन में अभी तक आदमी और सबसे छोटे अंडे ही बनते थे अब यकायक सबसे बड़े सैनिक एयर ट्रांसपोर्ट प्लेन कैसे बना ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चीनी सैनिक

ओये झाल्लेया देखा हमारी फौज का कमाल| हमारी शिन्हुआ ने बताया है की हमारी फौज ने अपने सबसे बड़े सैनिक एयर ट्रांसपोर्ट प्लेन का टेस्ट सफलता पूर्वक कर लिया है। द यन-20 /ट्रांसपोर्ट-20 नाम का यह प्लेन पूरी तरह से स्वदेशी है | एक बार में 66 टन वजन का सामान ढो सकता है।
यात्री और सामान के ट्रांसपोर्टेशन के अलावा जरुरत पड़ने पर ऐड टू सिविल पावर [राहत और बचाव संबंधी ]कई कामों में मदद दे सकता है|अब तो विश्व में खलबली मच जायेगी|

चीन में अभी तक आदमी और सबसे छोटे अंडे ही बनते थे अब यकायक सबसे बड़े सैनिक एयर ट्रांसपोर्ट प्लेन कैसे बना ?

झल्ला

वाकई भाई इस यां से आपजी की फौज की ताकत कई गुना बढ जायेगी इसके लिए मुबारक|लेकिन एक बात सच्ची सच्ची बताना की अभी तक आपके मुल्क में आदमी छोटे घर छोटे खेत छोटे होते थे और तो और मुर्गी ने अगर सबसे छोटा अंडा [ दो सेंटीमीटर ऊंचा और 2.58 ग्राम वजनी] दिया भी तो वह भी आपके मुल्क शपिंग्बा जिले में दायु नाई के यहाँ दिया था अब ये भीमकाय+ विशाल काय+काल का्य जहाज़ देश में ही कैसे बनने लग गए|