Ad

Tag: टाइम पास शायरी

पीएम मोदी के “मन की बात” पर पीड़ित दुखी दिल के फफोले

(नईदिल्ली)पीएम मोदी के मन की बात पर पीड़ित दुखी दिल के फफोले
भारत के प्रधानमंत्री #नरेन्द्रमोदी ने रेडियो पर अपनी 78वीं #मनकीबात को रोचक बनाने के लिए अपने श्रोताओं की तरफ कुछ प्रश्न उछाले है।
(1)Olympic में Individual Gold जीतने वाला पहला भारतीय कौन था?
(2)Olympic के कौन से खेल में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा medal जीते हैं?
(3)Olympic में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं?
इस कार्यक्रम को सारगर्भित बनाने के लिए मेरे भी कुछ प्रश्न प्रस्तुत है कृपया उत्तर दीजिएगा
(1) 1947 में वेस्ट पँजांब से कितने रिफ्यूजी ईस्ट पँजांब आये ?
(A)1947 में कितने रिफ्यूजी ईस्ट से वेस्ट पंजाब गए
(2)1947 के कितने रिफ्यूजियों को ईस्ट पंजाब में कम्पेनसशन क्लेम दिए गए??
(3)1947 के कितने रिफ्यूजियों के क्लेम कैंसिल किये गए???
(4)1947 के कितने रिफ्यूजियों के क्लेम कस्टोडियन/रेवेन्यू डिपार्टमेंट/अदालतों में लम्बित है????
(5)1947 के रिफ्यूजियों को #compensate /#Rehabilitate किये बगैर 5 सितंबर 2005 का काला एक्ट 38 लाने का कारण?????
(6)1947 के रिफ्यूजियों के कल्याण के लिए बना #PMNRF इन्ही के कल्याण के लिए क्यूँ बन्द कर दिया गया??????
(7)1947 के रिफ्यूजियों के पत्राचार को केंद्र की मार्फ़त भेजने पर भी #पंजाबसरकार द्वारा जवाब ना दिए जाने के कारण???????
(8)1947 के रिफ्यूजियों को अलॉट किये गए कितने आवास और खेत कस्टोडियन विभाग और स्थानीय निकाय(एमसीडी)द्वारा किराए पर दिए गए????????
(9)1947 के रिफ्यूजियों के लिए आरक्षित प्रॉपर्टी से आ रहे किराए को रिफ्यूजी को देने के लिए कोई प्रक्रिया क्यूँ नही अपनाई गई
(10)1947 के रिफ्यूजियों के लिए रिजर्व्ड Evacuee Property को ऑनलाईन क्यूँ नही किया गया?????????

मै कोई बीता बुरा वक्त नही,धर्म कांटें में भी तुल जाता हूँ

तनहा हूँ तन्खाईया नहीं हूँ , दीगर है किसी तराजू में नहीं हूँ
तेरी तरफ से काफिर बेरुखी , इसके हरगिज लायक नहीं हूँ
मत रौंद मेरी तन्हाइयों को , रकीब के गलबैय्याँ डाल कर
में कोई बीता बुरा वक्त नही,धर्म कांटें में भी तुल जाता हूँ
बेशक नहीं हूँ में चमकता हुआ टुकड़ाए सोना और चांदी ,
नादाँ मिटटी में हीरे की कद्र ,कर उसे गढना तो सीख ले

सचिन के मैच में राहुल की मौज में मोदी मोदी होगी,भाई ये तो किसी ने भी नहीं सोची होगी

सचिन के मैच में राहुल की मौज में मोदी मोदी होगी,
ये तो किसी ने भी नहीं सोची होगी
अरबों रुपयों के सट्टे की खबरों के बाद भी सचिन की सेंचुअरी पूरी होगी,
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
प्याज, आलू टमाटर के बाद नमक की भी किल्लत होगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
चाय बेचने वाले मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की हौड़ होगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
स्वर कोकिला लता मंगेस्कर मोदी को पी एम् देखना चाहेंगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
लता मंगेशकर से भारत रत्न वापिस लेने की कांग्रेसी मांग होगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
प्रभु राम के नाम पर भाजपा को जे डी[ यूं] दे देगी तलाक
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
राम नाम को लूटने बिहार में भी भव्य राम मंदिर की स्थापना होगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी

अब तो भापा दिमाग हुआ हसाडा चक्कर घिन्नी है एक वोट उसी को देणा जो दिखेगा सच्ची गिन्नी है

जित्थे वेखो हमाम है जिनमे सभी हैं नंगे।
दूरबीन लगा कर भी नहीं विखे बन्दे चंगे ।।
राहुल गांधी आये और नई परिभाषाएंलाये ।
नरेंदर मोदी गुजरात की नई बोलियां सुनाएं ॥
मुख्य चुनाव आयोग ने कर दिया सब बंटा धार ।
एक को थमाया नोटिस तो दूसरे को फटकार ॥
“आप” पार्टी ने भी दिल्ली में घुमाया लंगर नया ।
कांग्रेस ने झाड़ू में दिखा दी विदेशी सीकें अपार||
अब तो भापा दिमाग हुआ हसाडा चक्कर घिन्नी है|
एक वोट उसी को देणा जो दिखेगा सच्ची गिन्नी है||