Ad

Tag: टाटा मोटर्स

टाटा की छह रंगों में नई कार टीयगो [TIAGO]मेरठ में लांच

[मेरठ,यूपी]टाटा की छह रंगों में नई कार टीयगो [TIAGO]मेरठ में लांच |
टाटा मोटर्स के स्थानीय डीलर श्री वसु ऑटोमोबाइल्स के प्रांगण में प्रोविडेंट फण्ड कमिश्नर विकास ने पेट्रोल और डीजल के छह रंगों में मॉडल लांच किये| वसु ऑटोमोबाइल्स के एम डी अजय गुप्ता के अनुसार अनेकों विशेषताओं को संजोए पेट्रोल वाली इस कार की कीमत रु ३२५७०१ रखी गई है जबकि डीजल के मॉडल के लिए रु ४०१६४५ देय होंगे|श्री गुप्ता के अनुसार अभी तक ५२ बुकिंग हो चुकी हैं|

साइरस पी. मिस्त्री को सौ अरब डॉलर्स की व्यवसाई टाटा समूह का चेयरमैन बनाया:रतन टाटा को मानद पद:Tata Group

१०० अरब डॉलर्स की व्यवसाई टाटा समूह की कंपनियों की प्रवर्तक टाटा संस ने साइरस पी. मिस्त्री को टाटा समूह का चेयरमैन बनाया:रतन टाटा को मानद पद की घोषणा की गई| टाटा समूह के मालिकाना हक वाली कंपनी टाटा संस के निदेशक मंडल ने सेवानिवृत्त होने जा रहे अध्यक्ष रतन टाटा को सेवामुक्त चेयरमैन का मानद पद देने के फैसले पर भी मुहर लगा दी गई है। सेवामुक्त चेयरमैन के तौर पर टाटा कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे और न ही उन पर रोजाना के काम का कोई बोझ होगा।
मिस्त्री की नियुक्ति 28 दिसंबर से प्रभावी होगी। टाटा संस के निवर्तमान चेयरमैन रतन टाटा 28 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं|रतन टाटा समूह से जुड़े सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट जैसे ट्रस्टों की कमान संभालते रहेंगे। ये ट्रस्ट टाटा संस में 66 फीसदी के हिस्सेदार हैं।टाटा संस ने एक बयान में कहा कि टाटा संस के निदेशक बोर्ड ने 28 दिसंबर, 2012 को रतन टाटा के सेवानिवृत्त होने के बाद साइरस पी. मिस्त्री को अपना चेयरमैन नियुक्त करने की आज घोषणा की है । बोर्ड ने रतन टाटा को चेयरमैन एमेरिटस का मानद दर्जा देने का निर्णय किया है
श्री मिस्त्री 2006 से टाटा संस के निदेशक रहे हैं और पिछले साल नवंबर में उन्हें डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस महीने के शुरु में टाटा मोटर्स ने भी मिस्त्री को 28 दिसंबर से अपना चेयरमैन नियुक्त कर दिया था।
पारंपरिक औद्योगिक घराने को टाटा ने अपनी सूझबूझ से आईटी, सॉफ्टवेयर, टेलीकॉम और सोलर एनर्जी जैसे नए क्षेत्रों में लाते हुए और कोरस, नेट स्टील, मिलेनियम स्टील, हिस्पैनो, टेटली, देवू कॉमर्शियल जगुआर व लैंडरोवर सहित दो दर्जन से ज्यादा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को खरीद कर एक ग्लोबल हैसियत दी है, मिस्त्री 2006 से टाटा संस के निदेशक रहे हैं और पिछले साल नवंबर में उन्हें डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि 44 वर्षीय मिस्त्री शपूरजी पलोनजी एंड कंपनी से हैं जो कि एक अग्रणी निर्माण कंपनी है। उनका परिवार टाटा संस में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी एकल हिस्सदार है।