Ad

Tag: टी २० क्रिकेट

कोहली के विराट ७८ रनों से पाकिस्तान पर भारत कोलम्बो में भी अजेय रहा

मैन आफ दी मैच बने युवा कोहली के विराट ७८ नाबाद रनों के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ८ विकेट से हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है। इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप (ट्वेंटी-20 और 50 ओवर) मे पाकिस्तान पर अजेय स्थिति को बनाए रखा है।भारत ने पाकिस्तान से मिले 129 रनों के मामूली लक्ष्य के सामने तीन ओवर शेष रहते 17 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरे गौतम गंभीर कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले ही पाकिस्तान के गेंदबाज रजा हसन के हाथों बोल्ड हो गए।टीम के । सहवाग 29 रन बनाने के बाद भारत की दूसरी विकेट के रूप में शाहिद आफरीदी की गेंद पर उमर गुल को कैंच थमा बैठे। वीरेंदर सहवाग के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी की ही तरह बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। युवराज ने विराट का अच्छा साथ निभाते हुए दो चौकों की मदद से नाबाद 19 रनों की पारी खेली।भारतीय बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तान के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। टीम इंडिया ने 2007 विश्व कप के बाद पहली बार सुपर-8 दौर में जीत हासिल की है। 2007 में खिताबी जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम 2009 और 2010 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।यही नहीं, इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप (ट्वेंटी-20 और 50 ओवर) में पाकिस्तान पर अजेय स्थिति बनाए रखा है।भारत के पास अब सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है, लेकिन इसके लिए उसे अपने अंतिम सुपर-8 मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट महज 1.2 ओवर में इमरान नजीर (8) के रूप में खोया। नजीर पठान की गेंद पर पगबाधा हुए और दो चौंकों की मदद से आठ रन ही जोड़ सके और बेहद सस्ते में पवेलियन लौट गए।इसके अलावा पहले बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान मोहम्मद हफीज महज 15 रन पर विराट के हाथों बोल्ड हो गए।पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी मैदान पर काफी गर्मजोशी के साथ तो उतरे मगर महज 14 रनों की पारी में बालाजी की गेंद पर सुरेश रैना को कैंच थमा बैठे।टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवी ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन का परिचय दिया। युवराज ने 16 रन देकर नासिर जमशेद (4) और कामरान अकमल (5) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया।विश्वकप ट्वेंटी-20 के अपने ग्रुप दो के इस हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का एक भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया।बल्लेबाजों के प्रदर्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक समय में पाकिस्तानी टीम महज 59 रनों पर अपने महत्वपूर्ण पांच विकेट गंवा चुकी थी। भारतीय टीम में पहले कहा जाता था कि सचिन जैसा ही जज्बा अब विराट कोहली के लिए दिखता नज़र आ रहा है.
मौजूदा दौर के . टी20 विश्व कप में कोहली ने 4 मैच में 2 अर्धशतकों के साथ 183 रन बना कर साबित किया है कि वे भारत के सबसे सफल बल्लेबाज है| गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों के औसत योग पर आउट हो गया. और भारत ने 17 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.|.भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के सुपर आठ चरण में पाकिस्तान पर आठ विकेट की जीत दर्ज का श्रेय गेंदबाजों और युवा बल्लेबाज विराट कोहली को दिया। इस जीत की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद को जीवंत रखा है।

टास जीत कर भी ९ विकटों से हार गए वेस्टइंडियंस

मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शनिवार को पाल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के मुकाबले में मेहमान

टास जीत कर भी ९ विकटों से हार गए वेस्टइंडियंस

वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज की ओर से रखे गए 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 15.2 ओवरों में महज एक विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। जयवर्धने ने अपनी नाबाद पारी में 49 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का लगाया।सुपर-8 में श्रीलंका की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह श्रीलंका की वेस्टइंडीज पर चार मैचों में चौथी जीत है। उसने इसके साथ ही विकेट के लिहाज ने अपनी सबसे बड़ी जीत की बराबरी भी की। इससे पहले उसने जून 2011 को इंग्लैंड को भी नौ विकेट से हराया था।
तिलकरत्ने दिलशान (13) का विकेट 22 रन के कुल योग पर गिरने के बाद जयवर्धने ने टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (नाबाद 39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदरी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। संगकारा ने 34 गेंदों पर पांच चौके लगाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर तक खिंचे मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाली दिलशान को रवि रॉमपाल ने विकेटकीपर दिनेश रामदीन के हाथों कैच आउट कराया सुपर-8 के ग्रुप-2 में वेस्ट इंडीज पर मिली जीत से मेजबान श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति मजबूत हुई है लेकिन अभी पक्की नहीं हुई है। लगातार दो मैचों में जीत हासिल करके श्रीलंका चार अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज दो मैचों में एक-एक मैच जीत चुके हैं जबकि न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच हार चुका है। अब श्रीलंका को इंग्लैंड से जबकि वेस्ट इंडीज को न्यूजीलैंड से आखिरी मैच खेलना है।
, अपने पहले मैच में इंग्लैंड को पटखनी देने वाली कैरेबियाई टीम को अब अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए अपना तीसरा और अंतिम सुपर-8 मैच हर हाल में जीतना ही होगा| वैसे सेमी फायनल के लिए अंतिम फैसला तो रन रेट्स के आधार पर ही होगा
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल एवं जॉनसन चार्ल्स सस्ते में निपट गए।