Ad

Tag: डॉ मन मोहन सिंह

डॉ मन मोहन सिंह ने पृथक तेलंगाना के गठन के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताई

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने पृथक तेलंगाना के गठन के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताई |संसद-सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने प्रेस-वक्‍तव्‍य जारी किया डॉ मन मोहन सिंह ने बताया कि संसद का यह सत्र छोटा होगा और सभी को यह कोशिश करनी चाहिए कि संसद के दोनों सदनों में जो भी समय उपलब्‍ध होगा, उसका बेहतर और भरपूर इस्‍तेमाल किया जाए। सरकार की तरफ से हमारा यह भरसक प्रयास होगा कि दोनों सदन भलीभांति चलें और इस संबंध में दोनों सदनों के लिए सभी पक्षों से पूरा सहयोग चाहते हैं।
तेलंगाना के प्रश्‍न पर उन्होंने कहा ” हमारी सरकार तेलंगाना के गठन के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी यह पूरी कोशिश होगी कि हम तेलंगाना के अस्तित्‍व के लिए सभी कानूनी तकाजों का पूरा इस्‍तेमाल करने को यकीनी बनाएं”।
फ़ोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh interacting with the media after all party meeting before winter session, in New Delhi on December 03, 2013.

डा. मन मोहन सिंह ने पवन बंसल से रेल और अश्विनी कुमार से कानून मंत्रालय छीन ही लिए

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण को गवाने के पश्चात यूं पी ऐ को होश आ ही गया और पी एम् ने अपनी पार्टी अध्यक्ष के साथ मंत्रणा करके अपने दो आरोपी वरिष्ठ मंत्रियों को बाहर कर दिया है| पी एम् द्वारा रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और कानून मंत्री अश्वनी कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है| केबिनेट की मीटिंग से बंसल की अनुपस्थिति के पश्चात ही उनकी बर्खास्तगी की अटकलें लगाई जाने लगी थी| पीएम निवास से निकलते वक्त पवन बंसल ने मीडिया में खुद इस्तीफे की बात स्वीकार की। शुक्रवार शाम सोनिया गांधी और पीएम के बीच लगभग एक घंटे तक वार्ता हुई थी जिसके आधार पर मंत्रियों की बर्खास्तगी की ख़बरें आने लग गई थी|
रेलवे में वरिष्ठ पदों पर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार और केनरा बैंक से अवैध लेन देन का पर्दाफाश होने के बाद से ही इन दोनों का जाना तय माना जा रहा था और मीडिया के दबाब के चलते आखिरकार रात नौ बजे उन्होंने अपना इस्तीफा पीएम को सौंप ही दिया |
अश्वनी कुमार को भी पीएम निवास बुलाया गया था। पवन बंसल के पीएम निवास से निकलने के करीब एक घंटे बाद अश्वनी कुमार ने भी पीएम को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
रेल भवन में शायद आखिरी बार आने के बाद पवन बंसल केवल एक घंटे में ही अपने दफ्तर में रुके थे।
रेल मंत्रालय बचाने के लिए पवन बंसल ने शुक्रवार शाम को अपने निवास पर तंत्र मंत्र + टोटके का सहारा भी लिया गया । पवन बंसल ने रेल भवन जाने के लिए घर से निकलने से पहले एक बकरे को कुछ खिलाया, उसे सहलाया और पास खड़ी बंसल की पत्नी ने उनकी नजर उतारी। बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा है कि गलती कांग्रेस कर रही है और बेचारे बकरे की जान मुश्किल में है।
गौरतलब है के इन मंत्रियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विपक्ष ने संसद नही चलने दी अब जबकि संसद सत्र की बर्बादी हो चुकी है तब जाकर यह फेस सेविंग कदम उठाया गया है|