Ad

Tag: डॉ रमन सिंह

छत्तीस गढ़ में अवैध स्टॉक किया गया 636 क्विंटल प्याज जब्त

[रायपुर,दिल्ली ] प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए केंद्र के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद जहां यूंपी और दिल्ली की सरकारें केंद्र से भिड़ने का नाटक कर रही हैं |महाराष्ट्र में प्याज की चोरी रुक नहीं रही छत्तीसगढ़ में ,वही छत्तीस गढ़ में तीस लाख रूपए मूल्य का 636 क्विंटल प्याज जब्त कर लिया गया है |
छत्तीसगढ़ में प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए राज्य सरकार ने छापामारी अभियान शुरू किया है और इसी के तहत जांच दल ने राजधानी रायपुर से 636 क्विंटल प्याज बरामद किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य में प्याज की जमाखोरी रोकने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह के निर्देश पर खाद्य और राजस्व विभाग ने छापामार शैली में दुकानों और गोदामों की जांच का विशेष अभियान शुरू कर दिया है। सिंह ने कहा है कि जमाखोरी और कालाबाजारी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
\उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को प्याज और दालों सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कीमतों पर समुचित नियंत्रण रखने के लिए व्यापारियों की बैठक लेने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के इन निर्देशों पर त्वरित अमल शुरू हो गया है। विभागीय अधिकारियों ने राजधानी रायपुर सहित जिला मुख्यालय बिलासपुर और दुर्ग में विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों और कोल्ड स्टोरेज का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिसके फलस्वरूप रायपुर शहर के भनपुरी में खाद्य और राजस्व अधिकारियों के संयुक्त जांच दल ने दो व्यापारियों के गोदामों से 636 क्विंटल प्याज जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रूपए बतायी गई। इसमें से 350 क्विंटल प्याज मेसर्स नागराज और 286 क्विंटल प्याज मेसर्स टीकमदास के गोदाम से जब्त किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी व्यापारियों को उनके प्रतिष्ठानों में प्याज का स्टाक और मूल्य सूची सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। व्यापारियों को बताया गया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के संशोधित आदेश में प्याज को भी शामिल किया गया है। इसलिए व्यापारियों को प्याज के स्टाक की प्राप्ति और भण्डारित स्टाक की घोषणा तथा मूल्य सूची प्रदर्शित करना अनिवार्य है।दिल्ली की आजाद मंडी में बीते दिन रोजाना खर्चे से तीन गुना अधिक प्याज की आमद हुई इसके बावजूद रेट्स स्थिर नही हुए|दिल्ली सरकार ने केवल केंद्र सरकार को पत्र लिख कर इतिश्री कर ली यूंपी में भी छोटे मोटे समाजवादी नेता केंद्र पर निशाना साधरहे हैं

भाजपा भी अब छत्तीस गढ़ में लैप टॉप बांटेगी

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]ने भी छत्तीस गढ़ में लैपटॉप बाँटने की घोषणा की है|
छत्तीसगढ़ भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को अपना लोकलुभावन घोषणा-पत्र जारी किया|
इस घोषणा-पत्र में कई योजनाओं का वायदा किया गया है. पार्टी ने शिक्षा, व्यवसाय, स्वास्थ्य, नगरीय विकास ,किसानों, युवाओं, पिछड़ों-अल्पसंख्यकों, गरीबों, महिलाओं, सरकारी कर्मचारीयों आदि के लिए कई वादे किए हैं|
राज्य के मुख्यमँत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा जारी इस घोषणा पत्र में भाजपा ने किसानों को 5 हार्स पॉवर मुफ्त बिजली देने, एक रुपए मूल्य पर हर महीने 35 किलो चावल देने+ धान का समर्थन मूल्य 21 सौ रुपए प्रति क्विंटल करने के लिए पहल करने के साथ-साथ +अगले 5 सालों तक 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने+भूमिहीन ग्रामीणों को आवास हेतु भूमि, ग्रामीण आवास एवं विकास योजना प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है |
नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को लैपटाप-टैबलेट देने का भी उल्लेख किया गया है| ब्लॉक स्तर पर अंग्रेजी स्कूल खोलने और कॉलेजों की फीस नियमित करने की बात भी की गई है| इसके साथ-साथ बेरोजगारों को सस्ता कर्ज देने का वादा किया गया है.
सत्ता में आने पर राज्य में नोनी सुरक्षा योजना+लाडली लक्ष्मी योजना. के तहत किसी भी परिवार में बेटी के जन्म लेते ही उसके नाम से राज्य सरकार एक मुश्त राशि जमा करेगी जिसमें बालिका के 18 वर्षे की आयु पूरी करने पर विवाह या उच्च शिक्षा के लिए एक लाख रूपए प्राप्त होगी.