Ad

Tag: ड्रग्स स्मगलिंग अत बॉर्डर

ड्रग्स तस्करी में सेना के कर्नल अजय चौधरी के अलावा इंडिगो एयर लाइन्स के कर्मी भी हिरासत में लिए गए

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ कर्नल रैंक के अधिकारी अजय चौधरी को मणिपुर में 20 करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है| कर्नल ने ड्रग तस्करी में अपना हाथ होने से इंकार करते हुए अपने साथ साथ धोखा धडी का आरोप लगाया है|। कर्नल का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि गाड़ी में क्या सामान रखा हुआ है। अजय का कहना था कि उनसे सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह सामान ले जाने को कहा था कर्नल चौधरी के अनुसार उनके द्वारा पूछे जाने पर बंद बौरे में व्यापार का सामान बताया गया था |
बताया जा रहा है कि कर्नल चौधरी इंफाल में पिछले चार सालों से सेना के पीआरओ के तौर पर तैनात थे। इंटरनेशनल मार्केट में ड्रग्स की कीमत 15 से 20 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।पुलिस ने मोरे की ओर जा रहे इन लोगों को पकड़ने का दावा किया है|। मोरे भारत और म्यांमार की सीमा के पास का गांव है। यह ड्रग्स तीनों वाहनों की छत पर लदी हुई थी हिरासत में लिए जाने के बाद कर्नल अजय चौधरी ने एक वरिष्ठ सेना के अधिकारी का नाम लिया है जिसे अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार कर्नल अजय चौधरी के अलावा पांच स्थानीय नागरिकों और एक टेरिटोरियल आर्मी के एक सैनिक को भी हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तार लोगों में इंडिगो एयरलाइंस का एक कर्मचारी भी था।बताया जा रहा है कि सेना द्वारा इसकी जाँच प्रारम्भ कर दी गई है मगर अभी तक नागरिक उड्डयन महानिदेशक और इंडिगो एयर लाइन्स की तरफ से कोई टिपण्णी या खंडन नहीं आई है|