Ad

Tag: धोखाधडी

पैरामाउंट एयर लाइंस को जमीन पर उतारने के लिए 442 करोड़ रुपयों की धोखाधडी के आरोप लगे

पैरामाउंट एयर लाइंस को 442 करोड़ रुपयों की धोखाधडी के आरोप में जमीन पर उतारने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)ने देश की अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है| [१] पैरामाउंट एयरवेज प्राइवेट लि.,[२] ओरियंटल इंश्योरेंस के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा चार अन्य के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों और एक बीमा कंपनी के साथ 442 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में पैरामाउंट एयरवेज प्राइवेट लि., ओरियंटल इंश्योरेंस के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा चार अन्य के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। तीस हजारी कोर्ट में सीबीआइ के विशेष जज प्रदीप चढ्डा की अदालत में दायर इस आरोप पत्र में सीबीआइ ने आरोप लगाया है कि आरोपी एयरलाइंस व बीमा कंपनी के अधिकारियों की धोखाधड़ी से सरकारी क्षेत्र के पांच बैंकों व ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को 442 करोड़ की हानि हुई।।

पैरामाउंट एयर लाइंस को जमीन पर उतारने के लिए 442 करोड़ रुपयों की धोखाधडी के आरोप लगे


आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचा। जिससे [१]स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,[२] बैंक ऑफ इंडिया,[३] इंडियन बैंक, [४]आंध्र बैंक,[५] आइडीबीआइ व [१]बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को नुकसान हुआ।
चेन्नई स्थित एयरलाइंस ने राज्य की ऑयल कंपनी से लेनदेन के लिए अपनी बैंक गारंटी का ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से क्रेडिट इंश्योरेंस लिया। बाद में एयरलाइंस ने ऑयल कंपनी का पैसा नहीं चुकाया। इस पर ऑयल कंपनी ने बैंक गारंटी का इस्तेमाल किया। बैंकों ने बीमा कंपनी से 442 करोड़ रुपये का क्लेम किया।
बीमा कंपनी के पूर्व मुख्य प्रबंधनिदेशक एम रामादोस के खिलाफ शिकायत मिलने पर सीबीआइ ने जुलाई 2011 में प्राथमिकी दर्ज की