Ad

Tag: नितिन गडकरी का मुम्बई एयर पोर्ट पर भाषण

नितिन गडकरी ने आज मुम्बई में आक्रामक रुख से अपना बचाव किया

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज खुद पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को कन्फ्यूज करने की साजिश बताया और मीडिया+कांग्रेस+आई ऐ सी पर जम कर प्रहार किये| उन्होंने कहा की जब भाजपा अध्यक्ष अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच स्वयम करवा रहा है तब कांग्रेस अपने दामाद के विरुद्ध जांच क्यूं नहीं करवा रही?
मुंबई एयर पोर्ट पर इकट्टा हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र की सरकार खुद ४.३४ हज़ार करोड़ रुपयों के भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी हुई है|’भ्रष्टाचार से कांग्रेस का मुंह काला है। मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। मंत्री रहते हुए मैंने एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया। मेरे पास केवल साडे बार करोड़ रुपये हैं| आदर्श सोसायटी से मेरा संबंध नहीं है। मुझे बदनाम करने की कांग्रेश द्वारा साजिश रची गयी है। मैं ईंट का जवाब पत्थर दूंगा।’
इसीलिए अब भाजपा को भी भ्रष्ट बता कर दोनों को एक सामान साबित करने में जुटी है|लेकिन मेरे पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वोह सब भ्रामक है| अरविन्द केजरीवाल और एक महिला [अंजलि दमानिया]किसी के इशारे पर भजपा को बदनाम करने पर उतारू हैं| मत दाताओं को कन्फ्यूज करने के लिए कांग्रेस की साजिश है|

नितिन गडकरी ने आज मुम्बई में आक्रामक रुख से अपना बचाव किया


गडकरी ने कहा की मीडिया के एक सेक्शन को सुपारी देकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है|उन्होंने अपनी उपलब्धिओं का बखान करते हुए बताया कीउन्होंने अपने मंत्री पद का कोई दुरूपयोग नहीं किया वरन २८०० हज़ार करोड़ की बचत कराई | गडकरी ने हाल ही में उन पर लगे सभी आरोपों पर एक एक करके सफाई दी। सफाई में उन्होंने यही कहा कि यह सब झूठे आरोप हैं, जबकि वह तो किसानों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि

पूर्ति

पूर्ति में 12 हजार शेयर होल्डर्स हैं और उन्हें खूब मुनाफा हो रहा है जबकि उनके और उनके परिवार के पास सिर्फ एक लाख रुपये के शेयर हैं। गडकरी ने कहा कि शरद पवार और अजय संचेती के साथ पार्टनरशिप जैसा आरोप बकवास है। उन्होंने कहा, मैं उनका पार्टनर नहीं हूं। मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है। मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है। शेयर होल्डर्स के धन निवेश से अपना पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ति में निवेश करने वालों के धन के विषय में तो उनसे ही पुछा जाना चाहिए|गडकरी ने कहा कि वह किसी भी संदिग्ध कंपनी के डायरेक्टर नहीं हैं और हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। बीते दिन कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी द्वारा भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्षा पर सीधा निशाना साधा | उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस दामाद की जांच के लिए तैयार हैं? गडकरी ने कहा, मैं डरता नहीं हूं। मैं ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता हूं।उनके कार्यकाल में पास एक प्रोजेक्ट की कीमत ४८१ करोड़ थी उनकी सरकार बदलने के बाद वोह प्रोजेक्ट अभी तक पूरा नहीं हुआ है और उसके कीमत चार गुना बड़ा दी गई है|
गडकरी ने शरद पवार और संचेती से किसी भी प्रकार के रिश्तों से इंकार किया | उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अगले प्रधान मंत्री भाजपा के और सरकार एन डी ऐ की बनेगी|