Ad

Tag: नैतिक मूल्यों के महत्त्व

भटके छात्रों को नैतिक मूल्यों के महत्त्व का आभास कराने के लिए सभ्रांत युवाओं को आगे आना होगा|

नैतिक मूल्यों से भटके छात्रों को नैतिक मूल्यों के महत्त्व का आभास कराने के लिए सभ्रांत युवाओं को आगे आना होगा|यह विचार आज शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेनेजमेंट कालेज में आयोजित टाक शो में व्यक्त किये गए|
छात्रों में नैतिक मूल्यों के पतन के लिए जिम्मेदार कौन ?नामक विषय पर प्रतिभागिता दर्ज़ कराने वाले छात्रों+शिक्षकों और अविभावकों ने सामान रूप से यह स्वीकार किया कि समाज को स्वस्थ रूप प्रदान करने के लिए छात्रों को नैतिक मूल्यों के महत्त्व का आभास कराना जरुरी है इसके लिए सभ्रांत युवाओं को आगे आना ही होगाडाक्टर एस एन गुप्ता,डाक्टर आलोक सिंह,राहुल केसरवानी,सुनील सल्होत्रा,ने टाक शो में विचार व्यक्त किये|डीन डाक्टर मनोज शर्मा,एस एस ब्रोका,आर रस्तौगी,निदेशक डाक्टर निर्देश वशिष्ठ के अलावा शैलेश गुप्ता,आशुतोष भटनागर,पवन त्यागी,ऋषिराज भारद्वाज,वरुण गुप्ता,अमोल मल्होत्रा,सोनिया सपरा,अमित जैन,देवेश गुप्ता,अनुराग माथुर,अंकुर गोयल,रुद्रानी शर्मा,शिवानी सिंह आदि ने सहयोग दिया