Ad

Tag: पंजाब कृषि विश्वविद्यालय

स्‍वामी विवेकानंद की जयंती को लुधियाना में १२ जनवरी से राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा

लुधियाना में 12 जनवरी से १८ वां राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव-2014 आयोजित किया जा रहा है यह 16 जनवरी तक चलेगा| इस आयोजन में 5000 से ज्‍यादा युवाओं के शामिल होने का अनुमान है|
18वां राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव 12 से 16 जनवरी, 2014 तक लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है। यह स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है। हर वर्ष 12 जनवरी को यह महोत्‍सव स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे भारत सरकार के युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय और पंजाब सरकार मिलकर आयोजित करेंगे।
इस महोत्‍सव में 5000 से ज्‍यादा युवा शामिल होंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि इस महोत्‍सव में प्रत्‍येक राज्‍य/संघशासित प्रदेश 100 युवा प्रतिभागियों की टुकड़ी भेजेगा, जो प्रतिस्‍पर्धात्‍मक और गैर-प्रतिस्‍पर्धात्‍मक गतिविधियों में शामिल होंगी। इन गतिविधियों में शास्‍त्रीय एकल गायन, शास्‍त्रीय नृत्‍य, लोक नृत्य, एकांकी नाटक जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।
12 जनवरी, 2014 को लुधियाना के पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा।
मुख्‍य अतिथि के रूप में जितेन्‍द्र सिंह, भारत सरकार के युवा मामलों एवं खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) समारोह का शुभारंभ करेंगे। लुधियाना के सांसद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी विशिष्‍ट अतिथि होंगे|
पंजाब के उप-मुख्‍यमंत्री और मुख्य मंत्री के सुपुत्र सुखबीर सिंह बादल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
समापन समारोह 16 जनवरी, 2014 को आयोजित किया जाएगा जिसमें अन्‍य बातों के अलावा पुरस्‍कार वितरण भी किया जाएगा। इस वर्ष का विषय रखा गया है ‘नशा मुक्त विश्‍व के लिए युवा’’ युवा मामलों एवं खेल-कूद मंत्रालय विभिन्‍न हित धारकों को नशाखोरी रोकने के लिए सभी सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है।
समारोह के दौरान एक सामाजिक विकास मेला युवाकृति भी आयोजित किया जाएगा जिसमें युवा कारीगर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। एक युवा सम्‍मेलन होगा जिसमें लगभग 800 युवा भाग लेंगे। सुविचार का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें युवा वर्ग जाने-माने व्‍यक्तियों से संपर्क कर सकेंगे।