Ad

Tag: पर्यटन मंत्रालय

स्टार होटल श्रेणी में “शराब” वर्गीकरण नहीं

[नई दिल्ली]स्टार होटल श्रेणी में “शराब” वर्गीकरण नहीं|
पर्यटम मंत्रालय द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अस्पष्टता को दूर करने के लिए शराब की बार से अलग होटल परिसर में शराब की दुकानों/शराब के भंडारों पर ‘शराब के साथ’ स्टार होटल श्रेणी में वर्गीकरण के लिए विचार नहीं किया जाएगा।
सभी श्रेणियों के अंतर्गत सभी होटलों के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है कि वे अपनी वर्गीकरण स्थिति को स्वागत काउंटर पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें और ओपनिंग पेज पर एक अलग आईकॉन के रूप में वेबसाइटों पर भी डालें, जिसमें पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी वर्गीकरण आदेश को भी प्रदर्शित किया जाएं।
इसके साथ ही किसी होटल की कमियों को दूर करना सुनिश्चित करने के लिए समयसीमा को निर्धारित किया गया है। कमियों को दूर करने की वर्तमान प्रणाली में कोई निर्धारित समयसीमा नहीं थी।

भारत पर्यटन विकास निगम अथिति को स्‍वर्ण जयंती पर देगा एलीट कार्ड

itdc[नई दिल्ली]भारत पर्यटन विकास निगम ने स्‍वर्ण जयंती का “लोगो” किया जारी
पर्यटन मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) 1 अक्‍टूबर, 2016 को अपनी स्‍थापना के 50 वर्ष पूरे कर रहा है। इस उपलक्ष्‍य में निगम की स्‍वर्ण जयंती को रोखांकित करने वाला एक लोगो को पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने जारी किया।
इस अवसर पर पर्यटन सचिव श्री विनोद जुत्‍शी और पर्यटन मंत्रालय तथा भारत पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
पर्यटन मंत्रालय के अनुसार स्‍वर्ण जयंती समारोहों के मद्देनजर 24 सितंबर, 2016 से 8 अक्‍टूबर, 2016 तक के पखवाड़े के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । इस दौरान आईटीडीसी के सभी होटलों में रूम टैरिफ तथा खान-पान के संबंध में विशेष सुविधाएं दी जाएंगी,
इस दौरान प्रत्‍येक 50 वें अतिथि को एलीट कार्ड दिए जाएंगे,
आईटीडीसी के कुछ होटलों में 50 पौधे लगाए जाएंगे,
चित्रकारी एवं स्‍लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,
दिल्‍ली के होटलों को रोशनियों से सजाया जाएगा,
1 अक्‍टूबर, 2016 को आईटीडीसी के होटलों में आने वाले मेहमानों को स्‍मारिकाएं भी भेंट की जाएंगी,

अगस्‍त,में ई पर्यटक वीजा पर ६६०९७ आगमन से पर्यटकों की संख्या में १९६.६% वृद्धि हुई

[नई दिल्ली]अगस्‍त,में ई पर्यटक वीजा पर ६६०९७ आगमन से पर्यटकों की संख्या में १९६.६% वृद्धि हुई
अगस्‍त, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधा का लाभ उठाने वाले देशों में ब्रिटेन अब भी शीर्ष पर,है इसके बाद क्रमश: अमेरिका और चीन का नंबर हैं
पर्यटन मंत्रालय के अनुसार
अगस्‍त 2016 में ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 66,097 पर्यटक आए, जबकि
अगस्‍त 2015 में 22,286 पर्यटक आए थे। इस तरह
अगस्‍त, 2016 में ई-पर्यटक वीजा पर आए पर्यटकों की संख्‍या में अगस्‍त, 2015 की तुलना में 196.6 प्रतिशत की उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
27 नवंबर, 2014 से शुरू हुई ई-पर्यटक वीजा सुविधा 25 फरवरी, 2016 तक भारत में 16 हवाई अड्डों पर 113 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्‍ध थी। भारत सरकार ने 26 फरवरी, 2016 से इस योजना का विस्तार करते हुए इसके दायरे में 37 और देशों को शामिल कर दिया जिससे संबंधित देशों की संख्या बढ़कर 150 हो गई। पिछले साल भारत की यात्रा करने वाले अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों द्वारा उपयोग किये गये ई-पर्यटक वीजा के संदर्भ में उपलब्धियों की जो स्थिति रही, उससे बेहतर स्थिति चालू कैलेंडर वर्ष 2016 के प्रथम छह महीनों में ही देखने को मिल गई।
फाइल फोटो

अप्रैल२०१२ के बाद के होटलों में वर्षा जलसंचयन प्रणाली के लिए जारी हुए दिशा निर्देश

[नई दिल्ली]टूरिज्म मिनिस्ट्री ने होटल+गेस्ट हाउस में वर्षा जल संचयन प्रणाली के लिए दिशा निर्देश जारी किये
पर्यटन मंत्रालय ने होटल और गेस्ट हाउस में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट+अपशिष्ट प्रबंधन+वर्षा जल संचयन प्रणाली के लिए दिशा निर्देश जारी किये
स्टार होटलों, हेरिटेज होटलों, गेस्ट हाउस और गेस्ट हाउस अपार्टमेंट श्रेणी के होटलों में मलजल उपचार संयंत्र (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली और वर्षा जल संचयन प्रणाली के संबंध में प्रावधान इस प्रकार होंगे –
[I]स्टार होटलः-
मलजल उपचार संयंत्र (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली और वर्षा जल संचयन प्रणाली अनिवार्य होगी। हालांकि जिन होटलों ने निर्माण कार्य पूरा होने का प्रमाणपत्र एक अप्रैल, 2012 से पहले प्राप्त कर लिया है, उनके लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का होना अनिवार्य शर्त नहीं है।
[II] हेरिटेज होटल एवं गेस्ट हाउसः- कचरा प्रबंधन प्रणाली अनिवार्य है।
III] अपार्टमेंट होटलः- अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, जल संचयन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुसार निपटान/पुनर्चक्रण (रीसाइकिलिंग) अनिवार्य है।

मोदी सरकार ने बिहार में पर्यटन विकास के लिए 600 करोड़ रुपये की घोषणा:सवालाख करोड़ का पैकेज

मोदी सरकार ने बिहार में पर्यटन विकास के लिए 600 करोड़ रुपये की घोषणा की |सवालाख करोड़ की घोषणा पर अमल शुरू
पर्यटन के विकास के लिए बिहार में जैन+ रामायण +महात्मा गांधी सर्किट विकसित किये जायेंगें
सिखों के पवित्र तख़्त पटना साहिब के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं|
बिहार के लिए 18 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज घोषणा की है|
पर्यटन मंत्रालय इसमें से बिहार में विभिन्न पर्यटन विकास गतिविधियों के लिए 600 करोड़ रुपये लगायेगा।
बिहार में पर्यटन की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पर्यटन मंत्रालय ने
वैशाली और बोधगया सहित बौद्ध सर्किट में पड़ने वाले विक्रमशिला (200 करोड़ रुपये);
सुल्तानगंज से देवघर परियोजना के लिए (50 करोड़ रुपये);
पटना साहिब (50 करोड़ रुपये);
महात्मा गांधी सर्किट (50 करोड़ रुपये);
रामायण सर्किट (100 करोड़ रुपये);
चम्पापुरी व पावापुरी सहित जैन सर्किट (50 करोड़ रुपये);
मंदार हिल्स सर्किट और अंग क्षेत्र (50 करोड़ रुपये)
अन्य स्थानों के साथ ही सात पर्यटन सर्किट विकास पर विचार करने का फैसला किया है।
इनका विकास स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजनाओं के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा चिन्हित सर्किट/शहरों के उचित माध्यम से किया जाएगा।
उपरोक्त के अलावा, मंत्रालय द्वारा बिहार में भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) क्षमता का आकलन करने के लिए किए गए अध्ययन के निष्कर्षों के आधार पर पर्यटन मंत्रालय ने 50 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान के साथ बिहार में आईआईटीटीएम केंद्र की सैद्धांतिक मंजूरी की घोषणा की है।

उत्‍तराखंड ने पर्यटन परियोजनाओं के लिए बकाया निधियों की मांग की

[नई दिल्ली]उत्‍तराखंड ने पर्यटन परियोजनाओं के लिए ,अपने लिए बकाया निधियों की मांग की |
प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने पर्यटन संबंधित परियोजनाओं में सहायता के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात की
केन्‍द्रीय पर्यटन (स्‍वतंत्र प्रभार), मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आज नई दिल्‍ली में उत्‍तराखंड के पर्यटन मंत्री दिनेश से मुलाकात की। आज की बैठक उत्‍तराखंड राज्‍य में पर्यटन के विकास के लिए केन्‍द्रीय सहायता प्राप्‍त करने के संदर्भ में हुई पूर्व बैठकों का अगला दौर थी।
मंत्री दिनेश धनई के अनुसार राज्‍य सरकार, उत्‍तराखंड में पर्यटन को प्रोत्‍साहन देने के लिए बुनियादी ढांचे से संबंधित वर्तमान में जारी पर्यटन योजनाओं को शीघ्र से शीघ्र पूरा करना चाहती है। डॉ. दिनेश धनई ने डॉ. महेश शर्मा से पर्यटन परियोजनाओं के लिए शीघ्र ही निधियां जारी करने का अनुरोध किया ताकि पीआईडीडीसी की योजना के अंतर्गत प्रारम्‍भ की गई अधूरी परियोजनाओं को बकाया धनराशि के मिलने पर पूरा कराया जा सके। उत्‍तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड को 14.39 करोड़ रुपये की निधियां दी जानी हैं जिनसे 60 से 70 प्रतिशत तक परियोजनाओं को पूर्ण कराने में मदद मिलेगी। श्री दिनेश धनई ने यह भी अपील की कि टिहरी झील और नवीन टिहरी के बीच एक रज्‍जू मार्ग के निर्माण की परियोजना को स्‍वदेश दर्शन योजना के प्रथम चरण में शामिल किया जाये।
डॉ. महेश शर्मा ने विश्‍वास दिलाया कि राज्‍य सरकार की मांगों का मूल्‍यांकन किया जायेगा और उत्‍तराखंड में पर्यटन के विकास के लिए हर संभव सहायता उपलब्‍ध कराई जाएगी।
फोटो कैप्शन
The Tourism Minister of Uttarakhand, Shri Dinesh Dhanai meeting the Minister of State for Culture (Independent Charge), Tourism (Independent Charge) and Civil Aviation, Dr. Mahesh Sharma, in New Delhi on July 28, 2015.

बीते वर्ष की फरवरी के मुकाबिले इस वर्ष आगमन पर पर्यटक वीजा की संख्‍या में 1162 % का इजाफा

[नई दिल्ली]बीते वर्ष की फरवरी के मुकाबिले इस वर्ष आगमन पर पर्यटक वीजा की संख्‍या में 1162 फीसदी का शानदार इजाफा दर्ज किया गया है
भारत सरकार ने 43 देशों के लिए 27 नवम्‍बर, 2014 को इलेक्ट्रॉनिक यात्रा अनुमोदन (ईटीए) के जरिये सक्रिय टीवीओए (आगमन पर पर्यटक वीजा) का शुभारंभ किया था और जनवरी, 2015 में गुयाना के नागरिकों को भी इस योजना के दायरे में ला दिया था।
फरवरी, 2015 के दौरान ईटीए के जरिये सक्रिय टीवीओए पर आने वाले पर्यटकों से जुड़ी निम्‍नलिखित बातें खास हैं:
(i) फरवरी, 2015 के दौरान ईटीए सक्रिय टीवीओए के जरिये कुल मिलाकर 24,985 पर्यटक आए, जबकि फरवरी 2014 में टीवीओए की संख्‍या 1980 थी। इस तरह फरवरी 2015 के दौरान टीवीओए में 1161.9 फीसदी का शानदार इजाफा हुआ है।
(ii) जनवरी-फरवरी 2015 के दौरान कुल मिलाकर 50,008 टीवीओए जारी किये गए, जबकि जनवरी-फरवरी 2014 में यह संख्‍या 3,883 थी। इस तरह जनवरी-फरवरी 2015 के दौरान टीवीओए में 1187.9 फीसदी की जोरदार वृद्धि हुई।
(iii) 44 देशों के लिए ईटीए सक्रिय टीवीओए की शुरुआत हुई इससे पहले जो टीवीओए योजना थी उसके तहत 12 देशों को कवर किया गया था।
(iv) फरवरी, 2015 के दौरान भारत में ईटीए सक्रिय टीवीओए के लिए शीर्ष 10 स्रोत देशों का हिस्‍सा कुछ इस तरह से रहा:
अमेरिका (31.01%),
रूसी संघ (14.76%),
जर्मनी (11.90%),
ऑस्‍ट्रेलिया (8.47%),
कोरिया गणराज्‍य (7.68%),
यूक्रेन (6.05%),
जापान (2.09%),
न्‍यूजीलैंड (1.83%),
इस्राइल (1.82%)
और संयुक्‍त अरब अमीरात (1.82%)।
(v) फरवरी, 2015 के दौरान भारत में ईटीए सक्रिय टीवीओए के लिए विभिन्‍न बंदरगाहों और राजधानी दिल्‍ली का हिस्‍सा कुछ इस प्रकार रहा:
नई दिल्‍ली (43.84%),
मुम्‍बई (19.84%),
गोवा (14.20%),
बेंगलुरू (6.03%),
चेन्‍नई (5.88%),
हैदराबाद (2.83%),
कोच्चि (2.73%),
कोलकाता (2.57%)
और तिरुअन्‍नतपुरम (2.09%)।

सुशासन दिवस पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र का नई पहल करने का आश्वासन

सुशासन दिवस पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र का नई पहल करने का आश्वासन
डा. महेश शर्मा ने २५ दिसंबर को मनाये जाने वाले सुशासन दिवस पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पहल का आश्वासन दिया |
केन्‍द्रीय संस्‍कृति+पर्यटन + नागर विमानन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डा. महेश शर्मा ने घोषणा की है कि देश में पर्यटन को बढावा देने के लिए इस वर्ष 25 दिसम्‍बर को ‘सुशासन दिवस पर नई पहलों की शुरूआत की जाएगी। डा. शर्मा आज छत्‍तीसगढ़ के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान रायपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
मंत्री केंद्रीय ने कहा कि पर्यटन का इस्‍तेमाल आतंकवाद से निपटने और देश में रोजगार सृजन के लिए किया जाएगा। उन्‍होंने एक बार फिर स्‍मारकों के सौंदर्यीकरण, सुरक्षा और सफाई की आवश्‍यकता पर बल दिया।
डा. महेश शर्मा ने छ‍त्‍तीसगढ के मुख्‍यमंत्री डा. रमन सिंह के साथ एक बैठक भी की जिसमें राज्‍य में पर्यटन और संस्‍कृति से संबंधित कई मुद्दों को उठाया गया। मुख्‍यमंत्री ने सिरपुर के महत्‍वपूर्ण ऐतिहासिक स्‍थल को बौद्ध सर्किट में शामिल किए जाने का आग्रह किया। केन्‍द्रीय मंत्री ने वादा किया है कि केन्‍द्र सरकार सिरपुर को महत्‍वाकांक्षी बौद्ध सर्किट परियोजना में शामिल किए जाने की उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्‍होंने यह आश्‍वासन भी दिया कि‍ सिरपुर के विकास विशेषकर एक संग्रहालय के निर्माण के लिए धनराशि मंजूर की जाएगी।
छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री ने यह भी आग्रह किया कि छत्‍तीसगढ़ के लिए एक और पर्यटन सर्किट को मंजूरी दी जानी चाहिए। बस्‍तर सर्किट को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। उन्‍होंने यह प्रस्‍ताव दिया कि रायपुर में अंतर्राष्‍ट्रीय जनजातीय उत्‍सव का भी आयोजन किया जाना चाहिए।
बैठक में छत्‍तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्‍कृति मंत्री श्री अजय चन्‍द्राकर भी मौजूद थे।
नागर विमानन के क्षेत्र में मुख्‍यमंत्री ने रायपुर हवाई अड्डे को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का हवाई अड्डा बनाने का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने बिलासपुर हवाई अड्डे के साथ- साथ जगदलपुर हवाई अड्डे को ग्रीनफिल्‍ड हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का भी मुद्दे को उठाया, जिस पर डा. महेश शर्मा ने सभी संभव सहायता का आश्‍वासन दिया।
इससे पूर्व डा. शर्मा ने रायपुर हवाई अड्डे पर तीसरे एरो ब्रिज को राष्‍ट्र को समर्पित किया। शाम को वह गोवा की राज्‍यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा के साथ रायपुर साहित्‍य उत्‍सव के समापन समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Culture (Independent Charge), Tourism (Independent Charge) and Civil Aviation, Dr. Mahesh Sharma addressing at the closing ceremony of Chhattisgarh Literature Festival, in Raipur on December 14, 2014.
The Governor of Goa, Smt. Mridula Sinha is also seen.

२३६८९८ चिकित्सा पर्यटकों की सेवा करके बीते साल 1,07,671 करोड़ रुपयों की आय भी हुई

[नई दिल्ली] भारत में चिकित्सा पर्यटन के लिए जारी किये जा रहे चिकित्‍सा वीजा बेहद लोक प्रिय हो रहे हैं |वर्ष २०१३ में विश्व के 236898 मरीजों की सेवा की गई और इससे 1,07,671 करोड़ रुपए की आय भी हुई |
इस छेत्र के लिए केंद्र स्तर पर विशेष योजना तैयार की जा रही हैं |
पर्यटन राज्‍य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आज लोकसभा को बताया कि सरकार ने उपचार के लिए भारत आने वाले विदेशियों के लिए विशेष योजना तैयार की है। सरकार ने विदेशी मरीजों के लिए चिकित्‍सा वीजा शुरू किया है।
डॉ. शर्मा ने एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि पिछले 3 वर्षों के दौरान चिकित्‍सा पर्यटन पर भारत आने वाले विदेशियों की संख्‍या
2011,== 138803,
2012 ==171021
2013 == 236898 थी।
इन तीन वर्षों के दौरान भारत में पर्यटन में से हुई विदेशी मुद्रा आय क्रमश:
२०११== 77,591 करोड़ रुपए,
२०१२==94,487 करोड़ रुपए और
२०१३==1,07,671 करोड़ रुपए रही।

विदेशी पर्यटकों का आगमन लगभग १०% ज्यादा और आय बारह सौ करोड़ रुपये अधिक हुई है

विदेशी पर्यटकों का आगमन बीते वर्ष के मुकाबिले लगभग दस प्रतिशत अधिक दर्ज किया गया है जिसके फलस्वरूप बारह सौ करोड़ रुपयों की अधिक आमद हुई है |यह आंकड़े पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी किये गए हैं
प्रमुख बन्‍दरगाहों/हवाई अड्डों से प्राप्‍त आंकड़ों के आधार पर विदेशों से आने वाले पर्यटकों का मासिक अनुमान और भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्‍त आकड़ों के आधार पर पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा आय का आकंलन किया जाता है।
अक्‍तूबर 2014 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटकों की हिस्‍सेदारी मुख्‍य 15 देशों में से सबसे ज्‍यादा
14.15 प्रतिशत बांगलादेश से रही, इसके बाद
अमरीका से 12.55 प्रतिशत,
ब्रिटेन से 10.95 प्रतिशत,
श्रीलंका से 3.73 प्रतिशत,
रूसी संघ से 3.64 प्रतिशत,
कनाडा से 3.64 प्रतिशत,
जर्मनी से 3.57 प्रतिशत,
फ्रांस से 3.45 प्रतिशत,
जापान से 3.06 प्रतिशत,
ऑस्‍ट्रेलिया से 3.05 प्रतिशत,
मलेशिया से 2.66 प्रतिशत,
चीन से 2.23 प्रतिशत,
पाकिस्‍तान से 1.86 प्रतिशत,
थाईलैंड से 1.81 प्रतिशत और
नेपाल से 1.79 प्रतिशत रही।
अक्‍तूबर 2014 के दौरान इस क्षेत्र में विदेशी पर्यटकों और विदेशी विनिमय आय के जारी किये गए महत्‍वपूर्ण आंकड़े इस प्रकार है :-
विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए)
१] अक्‍तूबर 2014 में देश में 6.56 लाख विदेशी पर्यटक आए, जबकि इसी माह में वर्ष 2013 में 5.98 और 2012 में 5.56 लाख पर्यटक आए थे।
२] अक्‍तूबर 2013 के मुकाबले अक्‍तूबर 2014 में इस क्षेत्र में 9.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि 2012 के मुकाबले वर्ष, 2013 में 7.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई थी।
३]. इस वर्ष जनवरी से अक्‍तूबर 2014 में 58.35 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ और इसमें 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 2013 की इसी अवधि 54.12 लाख विदेशी पर्यटक आए थे। 2012 की इसी अवधि के मुकाबले जनवरी-अक्‍तूबर, 2013 के दौरान 5.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।

भारत में पर्यटन से रूपये और डॉलर के संदर्भ में विदेशी विनिमय से कमाई
१]अक्‍तूबर 2014 में विदेशी विनिमय से कमाई अक्‍तूबर 2013 हुई 8645 करोड़ रूपये के मुकाबले 9847 करोड़ रही, जबकि 2012 में यह कमाई 8154 करोड़ थी।
२]अक्‍तूबर 2014 में विदेशी विनिमय से कमाई की वृद्धि दर अक्‍तूबर 2013 मुकाबले 13.9 प्रतिशत रही। जबकि अक्‍तूबर 2012 के मुकाबले अक्‍तूबर 2013 में यह दर 6.0 प्रतिशत रही थी।
३] इस वर्ष जनवरी से अक्‍तूबर में विदेशी पर्यटकों से होने वाली कमाई रूपये के संदर्भ में 12.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 96007 करोड़ दर्ज की गई, जबकि 2012 के मुकाबले 2013 में इसी अवधि में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 85014 करोड़ रूपये थी।
४] इस वर्ष अक्‍तूबर 2014 पर्यटकों से होने वाली कमाई अमरीकी डॉलर के संदर्भ में 1.604 अरब रही, जबकि अक्‍तूबर 2013 में यह 1.404 अरब और अक्‍तूबर 2012 में 1.538 अरब थी।
फाइल फोटो