Ad

Tag: पोलिस वर्दी

पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और सरकारी फैंटम[बाइक] तोड़ डाली

मेरठ के इंचौली में पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और फैंटम[बाइक] तोड़ डाली।

पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और सरकारी फैंटम[बाइक] तोड़ डाली

पुलिस को ग्रामीणों ने पीटा और सरकारी फैंटम[बाइक] तोड़ डाली


बीते सप्ताह शाहनवाज पुत्र रियाजूद्दीन की गला दबाकर हत्या हुई थी। मृतक की मां श्रीमती अफसाना की शिकायत पर पिता रियाजूद्दीन और गांव के जुल्फिकार को नामजद किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक की पत्नी और मां ने इंचौली थाने में मंगलवार को हंगामा भी किया था। पुलिस की तरफ से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई । बुधवार को मृतक की विधवा श्रीमती सानिया, मां श्रीमती अफसाना और बहनों ने आरोपी के बंद घर का ताला तोड़कर तोड़फोड़ की और घर में आग भी लगा दी | सूचना पा कर दो सिपाही फैंटम पर मौके पर पहुंचे। पोलिस की उपेक्षा से आक्रोशित लोगों ने सिपाहियों से मारपीट कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। एसओ इंचौली विनोद कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर महिलाओं को खदेड़ा। इस दौरान महिलाओं और पुलिस की हाथापाई भी हुई।

एटीएम वैन से कैश लूटने का दिनदहाड़े असफल प्रयास ;गार्ड की गोली मार कर हत्या: चौकी इंचार्ज निलंबित:ऐ एस पी हटाया

Crime Is On High In MEERUT U P I N D I A

मेरठ के मवाना रोड पर तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े सीएमएस सिक्योरिटी कंपनी के एक गार्ड को गोली मार कर एटीएम वैन से कैश लूटने का असफल प्रयास किया। दूसरे गार्ड ने हवाई फायरिंग की लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को दबोच लेने का दावा किया है | वैन में 14 लाख रुपये बताये जा रहे हैं | मारे गए गार्ड के उद्वेलित परिजनों ने देर से सूचना दिए जाने पर अस्पताल में सीएमएस कंपनी के ब्रांच मैनेजर व कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। लापरवाही पर गंगानगर चौकी इंचार्ज रण सिंह [निलंबित] और एएसपी सदर देहात राहुल चौधरी को हटा दिया गया है।
मंगलवार१५ जनवरी की दोपहर करीब एक बजे सीएमएस कंपनी की वैन मवाना रोड स्थित शहीद तलवार पेट्रोल पंप के सामने केनरा बैंक में कैश डालने गई थी। वैन की अगली सीट से गार्ड अजय पुत्र प्रीतम सिंह निवासी साधारणपुर वैन से उतरा वहां पहले से मौजूद दो बदमाशों ने अजय को तमंचे से गोली मार दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। वैन में सवार दूसरे गार्ड राजेश पुत्र झब्बू सिंह निवासी हरदोई ने रायफल से तीन फायर किए लेकिन बदमाश बिना लूटपाट किए ही हवाई फायरिंग करते हुए मामेपुर सिखेड़ा मार्ग की तरफ पैदल भाग गए, तीसरा बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। अजय को सुशीला जसवंत राय अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसएसपी के. सत्यनारायण अस्पताल पहुंचे और कंपनी के कर्मचारियों से जानकारी करने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस व एसओजी ने मामेपुर सिखेड़ा मार्ग पर घेराबंदी कर एक बदमाश दीपक सैनी पुत्र राजेश सैनी निवासी 107 न्यू मीनाक्षी पुरम को गिरफ्तार कर लिया। उसने फरार साथियों के नाम सर्किट उर्फ अमित पुत्र ओम प्रकाश निवासी न्यू मीनाक्षी पुरम व रोहित निवासी लालपार्क बताए। पुलिस ने दोनों के परिजनों को हिरासत में ले लिया है। कैशियर अनिल कुमार ने इंचौली थाने में तीनों बदमाशों के विरुद्ध हत्या व लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज रण सिंह को निलंबित करने के साथ ही कप्तान द्वारा एएसपी सदर देहात राहुल चौधरी को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है

सिपाही का पोलिस लाईन्स में सामान चोरी हुआ तो एक अन्य पर एस सी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज़ हुआ

सिपाही का पोलिस लाईन्स में सामान चोरी हुआ तो एक अन्य पर एस सी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज़ हुआ

मेरठ की पुलिस लाइन में एक सिपाही का ही सामान चोरी हो जाने का समाचार चर्चा मे आया है| नए साल के पहले दिन मंगलवार को , पुलिस लाइन में हुई चोरी का खुलासा हुआ, जिसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं हुई है ।
चोरों ने पुलिस लाइन में घटना को अंजाम दिया और फायर कंट्रोल रूम के बराबर में स्थित क्वार्टर में रहने वाले सिपाही का कमरा खंगाल दिया। ये सिपाही फायर सर्विस में तैनात हैं चोरों ने उनके कमरे में जंजीर से बंधे सिलेंडर और सूटकेस का ताला तोड़कर जमीन के बैनामे, एलआइसी व अन्य कुछ कागजात चोरी कर लिए।
इसके अलावा एक अन्य ड्रामाई घटना क्रम के अनुसार एक सस्पेंडेड महिला कांस्टेबिल [सुनीता]पर साथी महिला कांस्टेबिल [उषा]ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के अपराध में एस सी एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज़ कराई है|दो सप्ताह पूर्व इन दोनों महिला कांस्तेबिल्स पर झगड़ा करने का आरोप लगा था जिसमे सुनीता को सस्पेंड कर दिया गया था