Ad

Tag: प्रधानमंत्री कार्यालय

मानसून सत्र के पहले दिन पीएम ने आक्रामकता दिखाई,विपक्ष ने हंगामे की रस्म निभाई

(नई दिल्ली)मानसून सत्र के पहले दिन पीएम ने आक्रामकता दिखाई,विपक्ष ने हंगामे की रस्म निभाई लोक सभा की शुरुआत में मृतक सदस्यों को श्रधांजलि दी जानी थी और नए मंत्रियों का  परिचय कराया जाना था लेकिन विपक्ष ने  प्रधानमंत्री के सम्बोधन के दौरान भी हंगामा जारी रखा।इसपर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए हंगामा कर रहे सदस्यों को महिला+दलित+पिछड़े मंत्रियों का विरोधी बता डाला।वैसे बीते दिन सर्वदलीय बैठक के पश्चात पीएम ने अपना आक्रामक रुख प्रगट कर दिया था

पी एम मोदी ने कहा।बड़ी मात्रा में महिला, दलित, आदिवासी मंत्रियों का होना उत्साह, आनंद और गौरव का विषय होना चाहिए शायद देश के दलित मंत्री बने, देश की महिला मंत्री बने, देश के ओबीसी मंत्री बने, देश के किसानों के बेटे मंत्री बने, ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है अध्यक्ष जी,,मैं सोच रहा था कि आज सदन में एक उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी मात्रा में हमारी महिला सांसद मंत्री बनी हैं। आज मुझे खुशी होती कि बहुत बड़ी मात्रा में हमारे दलित भाई मंत्री बने हैं। खुशी होती आज हमारे आदिवासी शिड्यूल ट्राइब्स के सारे साथी बहुत बड़ी मात्रा में मंत्री बने हैं,माननीय अध्यक्ष जी,इस बार सदन में हमारे साथी सांसद जो किसान परिवार से हैं, ग्रामीण परिवेश के हैं, सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से हैं, ओबीसी समाज से हैं, बहुत बड़ी मात्रा में उनको मंत्रिपरिपषद में मौका मिला, उनका परिचय करने का आनन्द होता, हर बेंच पर से, बेंच को थपथपा करके उनका गौरव किया गया होता। लेकिन शायद देश के दलित मंत्री बने, देश की महिला मंत्री बने, देश के ओबीसी मंत्री बने, देश के किसानों के बेटे मंत्री बने, ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है और इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते हैं। और इसलिए माननीय अध्यक्ष जी, मंत्रिमंडल में नवनियुक्त सदस्यों को लोकसभा में Introduces समझा जाए

 

पीएम मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आह्वाहन किया

(नई दिल्ली) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आह्वाहन किया।
पी एम ने ट्वीट में इम्युनिटी को बूस्ट करने और फिट रहने के लिए सभी संभव कदम उठाने को भी कहा
“भारत सरकार आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना सहित कई उपाय कर रही है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को उच्च गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सके। भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी चला रहा है।
आइए, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर, हम कोविड-19 से लड़ने पर ध्यान केंद्रित करें, जिसमें मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ धोना और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना शामिल है।
साथ ही इम्युनिटी को बूस्ट करने और फिट रहने के लिए सभी संभव कदम उठाएं।
विश्व स्वास्थ्य दिवस हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए दिन रात काम करने वाले सभी लोगों के प्रति हमारी कृतज्ञता और प्रशंसा को पुनः व्यक्त करने का दिन है। यह स्वास्थ्य सेवा में अनुसंधान और नवाचार का समर्थन करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है।”

पीएम ने अटल के सम्‍मान में सिक्‍का और पाइका विद्रोह पर टिकट जारी किया

[दिल्ली,भुवनेश्वर] ]पीएम मोदी ने ‘भारत रत्‍न’ अटल के सम्‍मान में स्‍मारक सिक्‍का और पाइका विद्रोह पर स्मारक टिकट जारी किया
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्‍न’ अटल बिहारी वाजपेयी के सम्‍मान में एक स्‍मारक सिक्‍का जारी किया। इस अवसर पर श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि हमारा मन यह मानने को तैयार नहीं है कि श्री वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि श्री वाजपेयी एक ऐसी महान हस्‍ती थे, जिन्‍हें समाज के सभी वर्गों के लोग प्‍यार और आदर करते थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री वाजपेयी लंबे अर्से तक विपक्ष में रहे, किन्‍तु उन्‍होंने हमेशा राष्‍ट्रीय हित की बातें ही कहीं। श्री मोदी ने कहा कि श्री वाजपेयी लोकतन्‍त्र को शीर्ष स्‍थान पर देखते थे।
भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री ने अपने ओडिशा के दौरे के दौरान आई आई टी विश्व विद्यालय परिसर में पाइका विद्रोह पर स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी किया,आईआईटी भुवनेश्वर का परिसर राष्ट्र को समर्पित किया
पाइका विद्रोह ओडिशा में 1817 में ब्रिटिश राज के खिलाफ किया गया था।
उत्कल विश्व-विद्यालय भुवनेश्वर में पाइका विद्रोह पर पीठ की स्थापना किये जाने की घोषणा की गयी।
प्रधानमंत्री ने ओडिशा में स्तूप, विहार और भगवान बुद्ध की छवियों सहित पुरातात्विक महत्व वाले प्रसिद्ध बौद्ध केन्द्र ललितगिरी में ललितगिरी संग्राहलय का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री “मोदी” ने कॉफ़ी टेबल बुक “टाइमलेस लक्ष्मण”का विमोचन किया

[मुंबई]प्रधानमंत्री मोदी ने “टाइमलेस लक्ष्मण” नामक पुस्तक का विमोचन किया
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुंबई में जाने-माने कार्टूनिस्ट आर.के.लक्ष्मण पर आधारित कॉफी टेबल बुक “टाइमलेस लक्ष्मण” का विमोचन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कालातीत यात्रा का हिस्सा बन कर उन्हें खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक लक्ष्मण की रचनाओं के संसार को समझने में मदद करेंगी।
उन्होंने कहा कि लक्ष्मण के कार्यों का अध्ययन सम-सामयिक समाजशास्त्र और सामाजिक परिवेश को समझने का बेहतर तरीका है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आम व्यक्ति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किस तरह पदम पुस्कारों की प्रक्रिया में बदलाव लाया गया।

प्रधानमंत्री मोदी कल ‘अशरा मुबारका’ में शिरकत करेंगे

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री मोदी ‘अशरा मुबारका’ में शिरकत करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी कल हज़रत इमाम हुसैन (एसए) की शहादत के स्मरणोत्सव ‘अशरा मुबारका’ में शिरकत करेंगे
इंदौर में दाऊदी बोहरा समुदाय द्वारा हज़रत इमाम हुसैन (एसए) की शहादत के स्मरणोत्सव ‘अशरा मुबारका’ का आयोजन किया जा रहा है|
पीएमओ के अनुसार इस कार्यक्रम में दाऊदी बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक प्रमुख महामहिम डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण शामिल होंगे।
फाइल फोटो
पी एम मोदी सिडनी में

पीएम”मोदी”28 जून,को मगहर में संतकबीर की ५००वी पुन्यतिथि मनाएंगे

[नई दिल्ली]पीएम”मोदी”28 जून,को मगहर में संतकबीर की ५००वी पुन्यतिथि मनाएंगे |इससे पूर्व पी एम हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म जगत को प्रेरित कर चुके हैं
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई दामोदर दास मोदी कल 28 जून, 2018 को उत्तर प्रदेश में संतकबीर नगर जिले के मगहर जाएंगे। प्रधानमंत्री मगहर में महान संत और कवि कबीरदास की 500वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।पी एम संत कबीर के मजार पर चादर भी चढ़ाएंगे।
मोदी संतकबीर गुफा का भी दौरा करेगे और कबीर अकादमी की आधारशिला के मौके पर पट्टिका का अनावरण करेगे।
कबीर अकादमी में संत कबीर के उपदेशों और विचारों के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जाएगा।
बाद में प्रधानमंत्री मगहर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेगे और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शरीक होंगे|
फाइल सिंबॉलिक फोटो
कैप्शन
पीएम ने हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म जगत को प्रेरित किया

प्रधानमंत्री “मोदी” ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शुभकामनाएं दी

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री “मोदी” ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शुभकामनाएं दी |इससे पूर्व रविवार को अपने मैं की ४१वी बात में उन्होंने अनेकों वैज्ञानिकों के विज्ञान के छेत्र में योगदान की सराहना की थी | रेडियो के अपने इस लोकप्रिय कार्यक्रम में उन्होंने विज्ञान और तकनीक का गरीबों के लिए उपयोग किये जाने का आह्वाहन किया है
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रेमियो को शुभकामनाएं दी हैं और उनका अभिनंदन किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि ” राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शुभकामनाएं। मैं सभी विज्ञान प्रेमियो का अभिनंदन करता हूं और उनकी विज्ञान के प्रति उत्साह वृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। भारत को अपने वैज्ञानिको पर बेहद गर्व है

पीएम “मोदी” ने “राजस्‍थान रिफाइनरी” कार्य के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस पर प्रहार किये

[बाड़मेर राजस्थान]पीएम “मोदी” ने पचपदरा के राजस्‍थान रिफाइनरी कार्य के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस पर प्रहार किये
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज राजस्‍थान के बाड़मेर स्थित पचपदरा में राजस्‍थान रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ होने के अवसर पर एक विशाल एवं उत्‍साहपूर्ण सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान के संतों+नेताओं+वीरों का स्मरण करके वाहवाही लूटी|सबसे ज्यादा अस्वस्थ चल रहे वयोवृद्ध जसवंत सिंह का उल्लेख कर तालिया बटोरी | अपनी विशेष शैली में मोदी ने कांग्रेस और अकाल के साथ ही वसुंधरा राजे और पानी के संयोग सुना कर कांग्रेस की नीतियों पर प्रहार किये |पीएम् ने अनेकों उद्धारण सूना कर कांग्रेस की शिलापट कार्यशैली का भी खूब मजाक उड़ाया|उन्होंने बताया के इस राजस्‍थान रिफाइनरी के लिए भी आनन् फानन में श्रीमती सोनिया गांधी को बुलवा कर शिलापट लगवा दिया गया लेकिन इसके लिए कोई योजना नहीं बनाई गई |यहां तक जमीन भी चिन्हित नहीं की गई |
इस अवसर पर राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और केन्‍द्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ ही दिन पहले भारत में मकर संक्रान्ति बड़े उत्‍साह के साथ मनाई गई। उन्‍होंने कहा कि यह त्‍योहारी सीजन समृद्धि का अग्रदूत है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्‍न तरह के त्‍योहारों के तत्‍काल बाद वह एक ऐसी परियोजना के लिए राजस्‍थान आकर अत्‍यंत प्रसन्‍न हैं जो अनगिनत लोगों के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ‘संकल्‍प से सिद्धि’ का समय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने लक्ष्‍यों की पहचान करनी है और देश की आजादी के 75वें साल यानी वर्ष 2022 तक उनकी प्राप्ति के लिए अथक कार्य करने हैं।
प्रधानमंत्री ने पूर्व उपराष्‍ट्रपति एवं राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री श्री भैरों सिंह शेखावत के योगदान का स्‍मरण किया और कहा कि उन्‍होंने राजस्थान के आधुनिकीकरण की दिशा में उल्‍लेखनीय योगदान दिया था। उन्‍होंने वरिष्‍ठ नेता एवं पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री श्री जसवंत सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमारे देश में श्री जसवंत सिंह ने उल्‍लेखनीय योगदान दिया है।
प्रधानमंत्री ने सूखे के हालात का समुचि‍त प्रबंधन करने और कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए आम जनता की भरपूर मदद करने हेतु राज्‍य सरकार और मुख्‍यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार सशस्त्र बलों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को एक वास्तविकता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार ने इसे संभव बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं।
प्रधानमंत्री ने ‘जन धन योजना’ का उल्‍लेख किया और कहा कि गरीबों की पहुंच अब बैंकिंग सेवाओं तक सुनिश्चि‍त हो गई है। उन्‍होंने रसोई गैस से जुड़ी ‘उज्‍ज्वला योजना’ के साथ-साथ 18,000 गैर विद्युतीकृत गांवों में बिजली पहुंचाने की दिशा में हुई उल्‍लेखनीय प्रगति का भी उल्‍लेख कि‍या।
प्रधानमंत्री ने राजस्‍थान के हितों और प्रगति के प्रति मुख्‍यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की कटिबद्धता के लिए उनकी सराहना की
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being welcomed by the Chief Minister of Rajasthan, Smt. Vasundhara Raje, on his arrival at Uttarlai Air Force Station, in Barmer, Rajasthan on January 16, 2018.

प्रधानमंत्री ‘मोदी’ ने गणेश चतुर्थी और टीचर्स डे की शुभकामनाएं दीं

[नई दिल्ली]भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने गणेश चतुर्थी और टीचर्स डे की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा
‘’आप सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। भगवान गणेश के आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहें। गणपति बाप्‍पा मोरया” ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों की निष्‍ठा और वचनबद्धता का अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने भारत के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्‍णन को श्रद्धांजलि भी अर्पित की है, जिनका जन्‍मदिवस देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा …
‘’शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। भारत सभी अध्‍यापकों की निष्‍ठा और वचनबद्धता का‍ि अभिनंदन करता है जिनकी भूमिका राष्‍ट्र के निर्माण में सर्वोपरि है।
शिक्षाविद् राष्‍ट्रनायक और सम्‍माननीय अध्‍यापक डॉ. एस राधाकृष्‍णन को श्रद्धाजंलि जिन्‍होंने अनेकों छात्रों का भविष्‍य निखारा और भारत की सेवा की।

प्र मं “मोदी” ने रियो2016पैरालिम्पिक्‍स के लिए चयनित भारतीय प्रतिभागियों को शुभ कामनाये दी

[नई दिल्ली]भारत के प्रधान मंत्री ने रियो 2016 पैरालिम्पिक्‍स के लिए चयनित प्रतिभागियों को शुभ कामनाये दी
प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 सितम्‍बर से शुरू हो रहे रियो 2016 खेलों में भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहे खिलाडि़यों को अपनी शुभकामनायें दी है।
अपने संदेश में उन्‍होंने कहा है कि सितम्‍बर से शुरू हो रहे रियो 2016 पैरालिम्पिक्‍स में भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हमारे खिलाडि़यों के लिए भारत के लोग उत्‍साह से भरे हैं।
हम सभी रियो 2016 पैरालिम्पिक्‍स के लिए अपने खिलाडि़यों को शुभ-कामनायें देते हैं। मुझे विश्‍वास है हमारे खिलाड़ी अपना सर्वोत्‍तम योगदान करेंगे और हमें उपलब्धि पर गर्व होगा