Ad

Tag: बराक ओबामा

Obama Received Customery Gifts @ $ 3K During Jan 2015 India Visit

[Washington,Delhi]Obama Received Gifts @ $ 3K During Jan 2015 India visit
Former US president Barack Obama had received gifts worth about USD 3,000 during his visit to India in 2015 as Chief Guest at the Republic Day Parade, according to the State Department.
Obama was the first US head of state who attended the parade in 2015.
According to the Department of State’s Protocol Office, Prime Minister Narendra Modi presented Obama telegram facsimile from the US to India’s Constituent Assembly in 1946 and reproduction of the cover page of a report on India’s Constitutional Debates.
Modi also presented him a framed photograph of Marian Anderson’s radio interview in India and a hand-carved wooden Jali box with a small wooden latch and photo of Marian Anderson’s radio interview in India on the lid.
Among other gifts from Modi were a CD set, title: All India Radio Interview with Marian Anderson, November 18 1957, New Delhi.
Obama also received a hand-carved black wooden Jali box with painting on the lid; blue Shahmina shawl, red Shahmina shawl and beige and cream coloured shahmina shawl. The State Department Protocol Office have estimated their value at USD 1,231.
The Rajghat Samadhi Committee presented him a model spinning wheel with white tread looped around the wheel and a cloth scroll listing the Seven Social Sins as articulated by Mahatma Gandhi.
He also received a book on Mahatma Gandhi titled “An Autobiography The Story of my Experiments with the Truth” and a bronze-coloured bust of Mohandas Karamchard Gandhi on a wood base. The gifts were estimated to be a value of USD 929.01.
The then president Pranab Mukherjee presented Obama a book titled “Thoughts and Reflections”, “Winged Wonders of Rashtrapati Bhavan RB Series 2012 2014” along with a Photobook, titled “State Visit of His Excellency Barack H Obama, President of the United States of America and Michelle Obama to India on January 25 to 27 January 2015”.
The gifts were estimated to be USD 825.
The First Lady Michelle Obama received gifts worth over USD 1500, according to the list. All the gifts have been handed over to the National Archive.
Michelle was given by Modi a hand-embroidered Shahmina shawl, hand-carved wooden Jali box, and assorted Indian tea of an estimated value of USD 662. While rest of the items were given to the National Archives, the tea box was handled pursuant to United States Secret Service policy, the Office of Protocol said.
And finally, President Mukherjee presented to Michelle pashmina Shawl with hand-embroidery and specially commissioned tea set, including pot, six cups, six saucers, milk pitcher, and sugar jar, at an estimated value of USD 900.
FilePhoto

ओबामा ने मंगलगृह की सफलता का सबूत मांग लिया तो मोदी के जेब में इसरो की फोटो मुँह बंद कर देगी

mars first photo to modi

mars first photo to modi

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

इसरो चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये दुनिया ने अब हसाड़ी वैज्ञानिक काबिलियत का लोहा मान लिया है आये दिन हमें जीरो वाला देश जीरो वाला देश कहते नहीं थकते थे अब देखो हमने पहली बार बढे सस्ते में ही मंगल गृह की कक्षा में प्रवेश कर लिया|और आज अपने सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदर मोदी को मंगल गृह के गृह की पहली तस्वीर भी दे दी

ओबामा ने मंगलगृह की सफलता का सबूत मांग लिया तो मोदी के जेब में इसरो की फोटो मुँह बंद कर देगी

ओबामा ने मंगलगृह की सफलता का सबूत मांग लिया तो मोदी के जेब में इसरो की फोटो मुँह बंद कर देगी

झल्ला

|ये आप जी ने बढ़ा चंगा किया क्योंकि ओबामा ने मंगलगृह की सफलता का सबूत मांग लिया तो मोदी के जेब में इसरो की फोटो वहां सबका मुँह बंद कर देगी ||ये आप जी ने वाकई बढ़ा ही चंगा कर दिया क्योंकि मंजीत भाई मोदी आज अमेरिका जा रहे हैं वहां यह फोटो बढे काम आयेगी

Mars First Photo

Mars First Photo

“इस्लामिक स्टेट”इस्लामिक नहीं नृशंश आतंकवादी समूह है इसका खात्मा लाजमी है :बराक ओबामा

कोई भी धर्म निर्दोष लोगों की हत्य का सन्देश नहीं देता इसीलिए “इस्लामिक राज्य” इस्लामिक नहीं है यह केवल निरंकुश आतंकवादियों एक समूह मात्र है| संयुक्त राज्य अमेरिका पूरी शक्ति और दृढ़ संकल्प के साथ इस खतरे का सामना करेगा |यह भावुक सन्देश अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिया |राष्ट्रपति ने राष्ट्र को दिए सम्बोधन में कहा कि कोई भी धर्म निर्दोष लोगों की हत्या का सन्देश नहीं देता और आईएसआईएलISIL का इस्लामिक स्टेट एक राज्य नहीं है.यह किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है|
यह अपने रास्ते में खड़े सभी का वध करने के अलावा अन्य लक्ष्य के साथ एक आतंकवादी संगठन है .
प्रेसिडेंट ने बताया कि पहले से ही सैन्य इराक में आईएसआईएल ठिकानों के खिलाफ पिछले एक महीने से अधिक 150 से अधिक सफल हवाई हमले का आयोजन कियाजा चूका गया
अमेरिकी कर्मियों और सुविधाओं की रक्षा की गई है इन हमलों में आईएसआईएल के सैकड़ों आतंकवादी मारे गए, और निर्दोष पुरुषों+बच्चो+ महिलाओं की जान बचाने में मदद की गई
प्रेजेंट ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सबसे पहले, हम इन आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले के एक व्यवस्थित अभियान का संचालन करेंगे|
इराकी सरकार के साथ काम करते हुए, हम इराकी बलों अपराध पर जाने के रूप में आईएसआईएल लक्ष्यों को हिट करने के लिए हमारे अपने लोगों की सुरक्षा से परे हमारे प्रयासों का विस्तार करेंगे. .
दूसरा, हम जमीन पर इन आतंकवादियों को सेना से लड़ने के लिए हमारे समर्थन में वृद्धि होगी. हम इराकी और कुर्द सुरक्षा बलों का समर्थन करने के लिए इराक के लिए एक अतिरिक्त 475 सेवा के सदस्यों को भेज देंगे|.
ये अमेरिकी सेना एक लड़ाई मिशन नहीं होगा.लेकिन वे प्रशिक्षण,खुफिया, और उपकरणों के साथ इराकी और कुर्द ताकतों का समर्थन करने की जरूरत है
तीसरा, , हम अपने सहयोगियों के साथ कार्य करना. आईएसआईएल हमलों को रोकने के लिए हमारे पर्याप्त आतंकवाद क्षमताओं पर आकर्षित करने के लिए जारी रहेगा+हम अपने गढ़ को मजबूत बनाने+हमारे खुफिया+ विकृत विचारधारा का मुकाबला करने के लिए हमारे प्रयासों को बढ़ाना होगा |
और चौथा, हम इस आतंकवाद संगठन द्वारा विस्थापित निर्दोष नागरिकों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए जारी रहेगा. यह सुन्नी और शिया इस आतंक का खामियाजा उठाना पड़ा है जो मुसलमानों के साथ ही ईसाई और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के हजारों शामिल हैं.
प्रेसिडेंट ने कहा कि उन्हें आईएसआईएल से खतरे का पता करने का अधिकार है. लेकिन चूंकि राष्ट्रपति और कांग्रेस के साथ काम करते हैं, इसलिए अमेरिका के इस खतरे से भिड़ने में एकजुट हो रहे हैं दुनिया को दिखाने के क्रम में इस प्रयास का समर्थन करने के लिए कांग्रेस कार्रवाई का स्वागत करते हैं|
इस मिशन इराक और अफगानिस्तान में युद्ध की तरह नहीं होगा. यह विदेशी धरती पर लड़ रहे अमेरिकी लड़ाकू सैनिकों को शामिल नहीं किया जाएगा. इस प्रयास के सामने लाइनों पर अपने भागीदारों का समर्थन करते हुए, हमें कोई खतरा आतंकवादियों से बाहर ले जाने के लिए एक स्थिर और सतत दृष्टिकोण होगा.
यह अपने सबसे अच्छे रूप में अमेरिकी नेतृत्व है: हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले लोगों के साथ खड़े हैं.

बराक ओबामा की प्रशासनिक कुशलता से अमेरिका के विकास की गाडी फिर से पटरी पर लौट रही हैं

वाशिंगटन द्वारा अमेरिकन गवर्नमेंट को हाईजेकड किये जाने के उपरांत भी अब अमेरिकन ग्रोथ प्रगृति पर आ गई हैइसके लिए ओबामा प्रशासन को श्रेय दिया गया है|गवर्नमेंट शट डाउन के बाद बेशक विकास में बाधा आई थी लेकिन ओबामा प्रशासन की कुशलता से अब पुनः विकास की गाड़ी पटरी पर आ गई है |
व्हाईट हाउस से तीन ग्राफिकस जारी हुए हैं इनमे अमेरिका की ग्रोथ प्रदर्शित की गई है जिसके अनुसार मात्र
[१]अक्टूबर महीने में २०४००० नौकरियां दी गई है
[२]बीते ४४ महीनों में ७.८ मिलियन नौकरियां प्राइवेट सेक्टर्स में आई हैं
[३] बजट घाटे[डेफिसिट]को ५०%कम करके ४.१%पर लाने में सफलता मिली है |
वाइट हाउस के सौजन्य से

नसबंदी के राजनीतिक दुष्प्रभाव की एल पी जी के रूप में पुनरावर्ती की संभावना दिखने लग गई है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया देखा हसाडी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी की लीडरशिप का कमाल ।सूरज कुण्ड में संवाद बैठक का आयोजन करके उन्होंने कांग्रेसी मंत्रियों को जनता से संवाद स्थापित करके 2014 के मार्ग को आसान करने को कह दिया है । ऍफ़ डी आई को इंडिया में लाकर जहाँ सड़े गले देसी उद्योगों में जान डाली जा रही हैं वहीं अमेरिका में डेमोक्रेट बराक ओबामा को भी जितवा दिया है और तो और सूरज कुण्ड तक बस में सफ़र किया और मित्वियतता के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है ।ओये अब तो 2014 में हसाडी सरकार फिर बने ही बने।

नसबंदी के राजनीतिक दुष्प्रभाव एल पी जी के रूप में

झल्ला
मेरे चतुर सुजान जी यह ठीक है कि आपजी की लीडर वाकई लोह महिला की छवि बनाने में लगी है मगर इनकी सरकार की नीतियाँ कुछ उलटा ही सन्देश दे रही है। उदहारण के तौर पर इसी संवाद बैठक में कांग्रेसियों ने एल पी जी कैपिंग के विरुद्ध चेतावनी दे दी है।इससे पहले एन सी पी भी आप की सरकार को आम आदमी की रसोई से दूर रहने की सलाह दे चुकी है। और तो और राय बरेली में श्रीमती प्रियंका गाँधी को भी रसोई गैस से होने वाले राजनितिक नुक्सान के विषय में बताया जा रहा है।मुझे याद आता है कि इमरजेंसी के दौरान देश की आबादी कम करने के लिए नस बंदी का अभियान चलाया गया था बेशक यह देश हित में था मगर जिस प्रकार जबरदस्ती से यह अभियान चलाया गया उसके नकारात्मक नतीजे मिले और अच्छे अच्छों की कुर्सियां खिसक गई।अब ये एल पी जी की कैपिंग कर दी गई है| महंगी करने के बावजूद भी आम आदमी की पहुँच से दूर की जा रही है| संयुक्त परिवार को कई टुकड़ों में दिखाने को विवश किया जा रहा है| इस विशेष शाक थेरेपी नीति से आम परिवार त्रस्त हैं ।ऐसे में एतिहासिक नसबंदी के राजनीतिक दुस्प्रभाव की २०१४ में पुनरावर्ती की संभावना तो दिखने लग गई है।

ओबामा ने चीनी कम्पनी को अमेरिका में निवेश से रोका

ओबामा ने चीनी कम्पनी को अमेरिका में निवेश से रोका


राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन की एक कम्पनी को निवेश से रोक दिया है| यह नार्दर्न ओरेगावं के समीप नेवी बेस फौर विंड फ़ार्म प्रोजेक्ट से सम्बंधित्ब है|संभवत बीते २५ सालों में यह अपने किस्म की एक मात्र घटना है| चीन की कम्पनी रेली इस मामले को लेकर यूं एस ऐ की अदालत में जाने का मन बना रही है| अमेरिकन मीडिया ने इसे प्रमुखता से छापा है| इससे पूर्व १९९० में जोर्ज बुश ने अमेरिकन एयर क्राफ्ट्स की चीन को बिक्री पर रोक लगाई थी |