Ad

Tag: बहुजन समाज वादी पार्टी

सपा,बसपा खुद को सी बी आई से बचाने के लिए केंद्र सरकार को बचा रहे हैं,प्रदेश की इन्हे कोई फिक्र नहीं है :मोदी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने यूं पी के बहराइच रैली के दौरान सपा और बसपा पर जम कर बरसे |उन्होंने कहा कि 60 सालों में उत्तर प्रदेश ने कई प्रधानमंत्री दिए, लेकिन राज्य का विकास नहीं हुआ। अकेला यूपी का ही विकास किया होता, तो देश अपने आप आगे बढ़ चुका है। इन्हें सिर्फ वोट बैंक की राजनीति में रुचि है। उन्हें और किसी काम में रुचि नहीं है।
उन्होंने कहा कि गुजरात के गांवों में भी 24 घंटे बिजली आती है, लेकिन यूपी में बिजली का आना एक खबर है। यहां इंसान इंतजार कर रहा है कि बिजली कब आएगी। अखिलेश और आजम खान के क्षेत्रों में बिजली आती है, शेष यूपी में नहीं। शासक वह होता है, जो पहले जनता को देता है, फिर बचे तो खुद के लिए इस्तेमाल करता है।
यूपी ने हमसे लॉयन मांगे, काश वे हमसे बिजली मांगते+ गिर की गाय मांगते+ वे हमसे अमूल जैसे डेयरी नेटवर्क की समझ मांगते+ लेकिन नहीं मांगा। इसके लिए जनता के कल्याण के कार्य करने की समझ होनी चाहिए |यूपी में प्रतिस्पर्धा क्रिमिनल स्कोरिंग की है , करप्शन का कम्पीटिशन चल रहा है जनता की समस्याओं के समाधान में इनकी रुचि नहीं है।
नरेंदर मोदी ने कहा, सपा+बसपा दोनों दिल्ली की सरकार को बचा रहे हैं। उनको पता है कि उनके समर्थन के बिना दिल्ली की सरकार नहीं चल सकती। इनके पास इतनी ताकत है कि दिल्ली की सरकार को झुका सकते हैं। वे बहराइच के लिए रेल मांगें+ एयरपोर्ट मांगें+ रोजगार मांगें तो मिल सकते हैं, लेकिन इन्होंने नहीं मांगा। सपा और बसपा इतना समर्थन के बावजूद भी कुछ नहीं मांग रहे हैं| ये सीबीआई से छुटकारा मांगते हैं। प्रदेश की भलाई के लिए नहीं मांग रहेजबकि बंगाल के लिए ममता दीदी दिल्ली सरकार से लड़ती हैं,
समाजवादी पार्टी पर अपना हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि हिन्दुस्तान के महान कलाकार (उनका इशारा अमिताभ बच्चन की ओर था) का प्रयोग उन्होंने ‘यूपी में है दम.[.क्योंकि यहाँ जुर्म है कम ].. ‘ के विज्ञापन के लिए किया और उसी महान कलाकार का प्रयोग हमने गुजरात पर्यटन के लिए किया। हमें व्यक्ति का सही उपयोग मालूम है।