Ad

Tag: बाल ठाकरे

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के निधन से शोकाकुल मुम्बई आज भी बंद रहेगी

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के निधन से मुम्बई अभी भी संभल नहीं पाई है| आज सोमवार को भी सर्राफा बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा मुंबई के प्राइवेट स्‍कूल को भी सोमवार को बंद रखा गया है. शिवसेना ने दावा किया है की पार्टी ने इस बंद का ऐलान नहीं किया है.| शिवसैनिकों ने कहा, ‘शिवसेना ने मुंबई में किसी भी तरह का बंद नहीं बुलाया है. सोमवार को बाजार बंद नहीं रहेंगे. थोक व्यापारियों ने पहले बंद का ऐलान किया था, लेकिन अब बंद वापस ले लिया है. ज्वैलर्स दुकान नहीं खुलेंगे यानी जावेरी बाजार बंद रहेगा. जो दुकानदार दुकानें बंद रखेंगे वो अपनी मर्जी से उनके प्रमुख को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा करेंगे.
बाल ठाकरे के निधन की वजह से मुंबई में सोमवार को प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूलों को बंद रखने का के फैसले के पीछे स्कूल बस एसोसिएशन द्वारा बसें नहीं नहीं चलाने की घोषणा कारण बताई गई है|

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के निधन से शोकाकुल मुम्बई आज भी बंद रहेगी


इससे पहले रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम दर्शन के लिए प्रत्येक छेत्र से दिग्गज लोग शिवाजी पार्क पहुंचे|. बेटे उद्धव ठाकरे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.|
शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार के समय बालासाहेब के भतीजे और उद्धव ठाकरे के राजनितिक प्रतिद्वंदी राज ठाकरे पूरे ठाकरे परिवार के साथ खड़े रहे, | उन्होंने अपने चाचा के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. अंतिम संस्कार के समय राज ठाकरे अपनी आँखों में आ रहे आंसूओं को कंट्रोल करते दिखे

बाल ठाकरे की दहाड़ सुनने को थम जाने वाली मुम्बई आज उनके अंतिम दर्शन को उमड़ी

बाल ठाकरे की दहाड़ सुनने को थम जाने वाली मुम्बई आज उनके अंतिम दर्शन को उमड़ी

बाल ठाकरे को सुनने के लिए कभी पूरी मुम्बई थम जाया करती थी आज वोही आमची मुम्बई अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए मातोश्री की तरफ उमड़ पडी है|आज बेशक बाला साहेब की दहाड़ से उनके समर्थक वंचित हो गए मगर उनके मराठा मानुष के आदर्श+ विचारधारा का समर्थन करने और उसे आगे लेजाने के संकल्प के साथ हज़ारों लोग इकट्टा हुए| महाराष्ट्र में हिंदुत्व के झंडाबरदार ठाकरे की अंतिम यात्रा आज रविवार को सुबह करीब 9:25 मिनट पर बांद्रा स्थित मातोश्री[निवास] से शुरू हो गई | मातोश्री से उनका शव बाहर आते ही वहां मौजूद हजारों लोंगों की आंखों से आंसू छलक आए। वहीं उद्धव भी अपने पिता के पार्थिव शरीर को कंधा देते वक्त फफक-फफक कर रो दिए। मातोश्री के बाहर उनके बेटे आदित्य[पौता] अपने पिता को सांत्वना देते दिखाई दिए। इससे पूर्व राज ठाकरे ने अंतिम यात्रा की तैयारियों का जायजा भी लिया। ठाकरे की पार्थिव देह को राजकीय सम्मान देने के बाद फूलों से सजे एक ट्रक पर रखा गया।धीरे-धीरे ठाकरे की शव यात्रा हज़ारों लोगों के साथ दादर स्थित शिवसेना भवन की ओर बढ़ रही है। शिवसेना भवन में उनकी पार्थिव देह को कुछ समय के लिए रखा जाएगा। इसके बाद यहां से उनकी पार्थिव देह को शिवाजी पार्क ले जाया जाएगा जहां उनका शाम करीब छह बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।