Ad

Tag: बिहार न्यूज़

राबडी देवी के हीरो लालू यादव सहित दो मुख्य मंत्रियों को चारा घोटाला में ५-४ साल की कैद और २५-२ लाख रुपयों का जुर्माना

बिहार में चारा घोटाला में प्रदेश के दो पूर्व मुख्य मंत्रियों को जेल|
सीबीआई की विशेष अदालत ने चाईबासा कोषागार से फर्जी ढंग से 37.7 करोड़ रुपये निकालने के चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में आज राष्ट्रीय जनता दल[ RJD ] के प्रमुखऔर बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव को पांच साल की कैद और 25 लाख रूपये के जुर्माने की सजा सुनायी जबकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को चार साल की कैद और दो लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनायी। इस सरे घटना क्रम को आरजेडी अध्यक्ष और देश के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादवके विरुद्ध राजनीतिक साजिश बताते हुए उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने कहा है कि वह[लालू] हीरो हैं और हीरो रहेंगे।
रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विशेष सीबीआई अदालत का यह फैसला सुनाया गया |
कांग्रेस के राज्य सभा सांसद रशीद मसूद के बाद लालूप्रसाद यादव दूसरे ऐसे नेता बन गए हैं, जिनकी संसद सदस्यता सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक खत्म हो जाएगी| अब लालू को ऊंची अदालत से ही राहत की उम्मीद है| घोटाले के अन्य आरोपी बी एन शर्मा + के एम प्रसाद को पांच साल जेल और डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई है| जेडीयू सांसद जगदीश शर्मा और जगन्नाथ मिश्रा को चार साल की सजा सुनाई गई है|images (13)
कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए लालू के वकील ने कहा, अपराधी को जेल में रखने का मकसद उसमें सुधार लाना होता है| इसीलिए लालू को जेल में रखने का फायदा नहीं है| गौरतलब है कि 17 साल पुराने चारा घोटाले में कुल 950 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई थी. इसमें लालू पर चाईबासा कोषागार से 37 करोड़ 70 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने का मामला भी था,कोर्ट ने उन्हें 30 सितंबर को ही दोषी ठहरा दिया था तभी से ही लालू रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं|

महात्मा गाँधी की १४४ वी जयंती से मात्र एक दिन पहले बिहार में बोतल बंदी देशी शराब का निर्माण और वितरण सम्बन्धी निति निर्धारण की स्वीकृति

महात्मा गाँधी की १४४ वी जयंती से मात्र एक दिन पहले बिहार में बोतल बंदी देशी शराब का निर्माण और वितरण सम्बन्धी निति निर्धारण की स्वीकृति प्रदान की गई |पहली अक्टूबर को आहत राज्य मंत्री परिषद् की बैठक में कुल अठारह प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिसमे शराब निर्माण एवं वितरण सम्बन्धी नीति भी एक है| मुजफ्फर पुर+अरा+गया में अवैध देशी शराब [ Hooch ]के सेवन से ५० लोगों की मृत्यु हो चुकी है|
गौरतलब है कि बिहार सरकार एक अर्से से पोलिथीन में शराब वितरण की आड़ लेकर अवैध शराब की बिक्री का विरोध करते हुए बोतल बंदी देशी शराब की वकालत करती आ रही है|.

निर्मल चन्द्र झा ने बिहार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग के विशेष सचिव का पद भर ग्रहण किया

निर्मल चन्द्र झा ने एक अक्टूबर पूर्वान्ह सूचना एवं जन संपर्क विभाग के विशेष सचिव का पद भर ग्रहण किया|श्री झा इससे पूर्व इसी विभाग में अपर सचिव के पद पर थे|

बिहार के ३३ जिले सुखा ग्रस्त [प्राकृतिक आपदाग्रस्त]घोषित

[पटना]बिहार के ३३ जिलों को सुखा ग्रस्त [प्राकृतिक आपदाग्रस्त]घोषित किया गया|मंत्री परिषद् की सम्पन्न बैठक में आज यह निर्णय लिया गया| मंत्री मंडल सचिवालय के सचिव ब्रिजेश मेहरोत्रा ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए यह घोषणा की गई है|
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव श्री व्यास के अनुसार वर्ष २०१३ में मानसून से वर्षा की स्थिति बेहद ख़राब रही है|खरीफ[धन]की रोपनी/बुआई का लक्ष्य बेहद पीछे रह गया है |अन्य उपज भी प्रभावित होंगी|
इस स्थिति से निबटने के लिए राज्य आपदा रेस्पोंस[ SDRF ]+राष्ट्रीय आपदा रेस्पोंस कोष[ NDRF ] से दिए जाने वाले सहायता के प्रावधान तत्काल प्रभाव से लागू होंगे|
[२]इन जिलों से ऋण+लगान+सेस पटवन शुल्क+ कृषि से सम्बंधित विद्युत शुल्क+की वसूली २०१३-१४ के लिए स्थगित रहेगी|
बाड़ प्रभावित जिलों में
पटना+भोजपुर+बक्सर+कैमूर+शेखपुरा+नालंदा+गया+जहानाबाद+ओरंगाबाद+नवादा+मुंगेर+लखीसराय+जेमुई+बेगू सराय+खगड़िया+पुरनिया+आदि हैं|

प्रभाकर झा को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभारी बनाया

[पटना]प्रभाकर झा को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया |
२००० बैच के आई ऐ एस अधिकारी प्रभाकर झा को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है|वर्तमान में श्री झा के पास मंत्री मंडल सचिवालय विभाग के संयुक्त सचिव का प्रभार भी है|श्री झा ने १३ सितम्बर को अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करके विभाग के कार्यों और दाइत्वोन की जानकारी प्राप्त की