Ad

Tag: बिहार न्यूज़

बिहार को रिमोट से चलाने के लिए नितीश कुमार अब अपने करीबी जीतन राम मांझी को तख़्तनशीं करेंगे

नितीश कुमार ने मुख्य मंत्री पद से दिया इस्तीफा वापिस लेने से इंकार तो कर दिया लेकिन अब बिहार की सरकार को रिमोट से चलाने के लिए अपने करीबी जीतन राम मांझी को तख़्तनशीं करने की भी घोषणा कर दी है|दो दिनों की सियासी उठापठक के बाद राजनीती के चाणक्य कहे जाने वाले नितीश कुमार ने दलित कार्ड खेल दिया है |बिहार में सत्ता रुड जनता दल [यूं] के अध्यक्ष शरद यादव ने आज सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्य मंत्री के लिए गया जिले के दलित नेता और एस सी/एस टी कल्याण मंत्री हैं|
गौरतलब है कि लोक सभा के लिए हुए चुनावों में नितीश कुमार के न्रेतत्व में जे डी यूं ने चुनाव लड़ा था और पिछली २२ सीटों में से २० सीटें गवां दी थी| इसके लिए मोरल रिस्पांसिबिलिटी लेते हुए नितीश ने मुख्य मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था|राजनितिक हलकों में अपनी पार्टी में फुट को रोकने के लिए इसे सियासी ड्रामा बताया जा रहा था|इस्तीफे का कार्ड खेलते हुए नितीश ने एक तरफ समय रहते पार्टी की फूट को आगे सिरका कर सरकार बचाने में सफलता पाई तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के अति पिछड़ा कार्ड का जवाब देने के लिए दलित नेता को मुख्य मंत्री बना दिया है|
. . .

बिहार में गुटखा,पान मसाला की रोकथाम के लिए फ्लाइंग स्क्वाड बनेगा

[पटना]गुटखा,पान मसाला की रोकथाम के लिए बिहार में फ्लाइंग स्क्वाड[flying Squad ]का गठन किया जायेगा |
स्वास्थ्य सह कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि तम्बाकू के सेवन से मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है|और उपभोक्ता अनेको गम्भीर बीमारियों का शिकार हो जाता है| इसीलिए फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया है ऎसी पहल करने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है|यह धावा दल सभी जिलों में छापे मारी करेगी|

प्रमोद ठाकुर को भ्रष्टाचारों के आरोपों पर बांका के ग्राम पंचायत राज मुखिया के पद से हटाया गया

[पटना] प्रमोद ठाकुर को ग्राम पंचायत राज पथरा,प्रखंड बाराहाट जिला बांका के मुखिया के पद से हटा दिया गया है | बिहार पंचायत राज अधिनियम की धारा का दुरूपयोग करने +अपनी शक्तियों के निर्वहन में कदाचार और दुराचार बरतने के लिए यह कदम उठाया गया है|
पंचायती राज विभाग के अनुसार उपरोक्त आरोपों की जाँच करवाई गई जिन्हें सत्य पाया गया इसीलिए प्रमोद ठाकुर को पदच्युत करने का निर्णय लिया गया है|

ग्रामीण स्तर पर कार्यरत पत्रकारों की सुविधाएं बढ़ाने पर बिहार सरकार ने विचार करने का आश्वासन दिया

[पटना] पत्रकारों की ,[ विशेष तौर पर ग्रामीण छेत्रों में कार्यरत ] सुविधाएं बढ़ाने पर बिहार सरकार ने विचार करने का आश्वासन दिया है |सूचना एवं जन संपर्क मंत्री वृषिण पटेल ने पत्रकार कल्याण मंच के शिष्ट मंडल को यह आश्वासन दिया |श्री पटेल के अनुसार प्रखंड +ग्रामीण स्तर पर कार्यरत पत्रकार अवैतनिक प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए जन साधारण की समस्यायों को समाज और सरकार तक पहुंचाते हैं|
सरकार स्तर पर इन्हें मान्यता देने+बीमित करने+सरकारी बसून में स्थान आरक्षित करने की सुविधाएं दी जा सकती है|सचिव ब्रिजेश मेहरोत्रा को इस विषय में आगे की कार्यवाही के लिए निर्देश भी दिए|
पत्रकारों के इस शिष्ट मंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमे टोल टैक्स से मुक्ति+एक स्थान दिए जाने के साथ ही बच्चो को उच्च शिक्षा में आरक्षण एवं छात्रवृति की मांग की गई| निदेशक प्रभाकर झा+मंच के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह+महा सचिव मुमताज अहमद आदि उपस्थित थे|

नितीश कुमार ने भाजपा से दूरियां बढाने के बावजूद गंगा नदी के किनारे सभ्यता द्वार बनाने की घोषणा की

[पटना]˜नितीश कुमार ने भाजपा से दूरियां बढाने के साथ ही हिंदूवादी प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अपनी छवि को बनाना जारी रखा है इसी कड़ी में गंगा नदी के किनारे सभ्यता द्वार बनाने की घोषणा की गई है | इससे पूर्व नितीश कुमार ने गंगा में प्रदुषण को रोकने के लिए डॉलफिन पार्क की घोषणा की है|
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सिंचाई भवन परिसर स्थित अधिवेशन भवन में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आठ मंजिले नियोजन भवन का कार्यारंभ कराया इस अवसर पर उन्होंने इसकी खूबियों का वर्णन करते हुए बताया कि नियोजन भवन के निर्माण अपने तरह का अनोखा होगा|
[१] आठ मंजिला भवन हरित व पूर्णत: भूकम्परोधी होगा
[२] नई पीढ़ी के लिए ज्ञान केंद्र होगा
[३] बाहर से आने वालों के लिए यह आकर्षण का केंद्र होगा।
[४]यहां पार्किंग के साथ-साथ इसके आस-पास
[५]फूड कोर्ट का भी इंतजाम रहेगा।
[६]यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के बिहार म्युजियम होगा यह नई पीढ़ियों के लिए ज्ञान एवं आकर्षण का केंद्र होगा
[७] इसमें सेंट्रल एवं स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के साथ-साथ अन्य संस्थानों को भी लाया जायेगा।

ओवर लोडिंग को रोकने के लिए पटना में गाँधी सेतु के समीप हाई टेक चेक पोस्ट शुरू किया गया

[पटना] ओवर लोडिंग के अभिशाप के विरुद्ध आज गाँधी सेतु उत्तरी भाग स्थित टोल प्लाजा के पास हाई टेक चेक पोस्ट शुरू किया गया |परिवहन और सूचना जन संपर्क मंत्री वृषिण पटेल ने इस चेक पोस्ट का उद्घाटन किया और कहा “आओ मिल जुल कर ऎसी फिजा तैयार करें कि देखने वालों को उजाले का अहसास हो”
इस अवसर पर मंत्री ने बताया कि ओवर लोडिंग के माफिया की संथ गाँठ की शिकायते प्राप्त हो रही हैं यहाँ तक कि सरकारी वाहनों में भी ओवर लोडिंग हो रही है|इसीकारण गाँधी सेतु की स्थिति निरंतर खराब हो रही है|बेशक राजस्व प्राप्ति २५० करोड़ से ९०० करोड़ हो गई है लेकिन ओवर लोडिंग कि बदनामी अभी भी है|
परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन +वैशाली के जिलाधिकारी जीतेन्द्र श्रीवास्तव+पोलिस अधीक्षक सुरेश चौधरी+राजेश मीणा+आदि अनेकों गन मान्य उपस्थित थे|

पर्यावरण सरंक्षण में महत्व पूर्ण भूमिका निभाने वाली डॉल्फिन की सुरक्षा के लिए बिहार में रिसर्च सेंटर बनेगा

[पटना] पर्यावरण सरंक्षण में महत्व पूर्ण भूमिका निभाने वाली डॉल्फिन की सुरक्षा के लिए मनाये गए डॉल्फिन दिवस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महत्वपूर्ण जीव की सुरक्षा के लिए राज्य में डॉल्फिन रिसर्च सेंटर स्थापित करने की घोषणा की। शनिवार को रविंद्र भवन पटना में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य मंत्री ने कहा कि डॉल्फिन की रक्षा के लिए इसे जलजीव घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से अनुरोध एवं सुझाव देकर डॉल्फिन को राजकीय जलजीव घोषित कराया गया है।
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष पांच अक्टूबर को डॉल्फिन दिवस के रूप मनाया जाता है। वन एवं पर्यावरण विभाग ने पिछले वर्ष से डॉल्फिन दिवस मनाये जाने की अच्छी शुरुआत की है |डॉल्फिन की संख्या घटती जा रही है। गंगा नदी में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और डॉल्फिन की संख्या घटती जा रही है।
मुख्यमंत्री ने गंगा नदी में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की और जनता से गंगा को प्रदूषण से बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर का गंदा पानी नालियों से गंगा नदी में जा रहा है। गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए गंगा रिवर बेसिन ऑथोरिटी का गठन किया गया है। गंगा नदी के तटवर्ती राज्यों को इसमें शामिल किया गया है। डॉल्फिन को राज्यस्तरीय जलजीव घोषित करने के लिए प्रो. आरके सिन्हा ने अभियान चलाया। डॉल्फिन पर हो रहे कार्य का श्रेय उन्हें जाता है।वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ,डालफिन रेस्क्यू की नयी कहानी लिखी है। मछुआरा समाज के संयोग के बिना डॉल्फिन की सुरक्षा संभव नहीं |
वर्तमान में राज्य में 11 सेंचुरी और एक नेशनल पार्क है। डॉल्फिन की आधी आबादी बिहार के पास है। अपर मुख्य वन संरक्षण डीके शुक्ला ने धन्यवाद दिया | एसएस चौधरी, प्रो आरके सिन्हा, प्रो. सुनील कुमार चौधरी, प्रदूषण परिषद के अध्यक्ष प्रो. सुभाष चन्द्र सिंह, सचिव अतीश चन्द्रा, विशेष कार्य पदाधिकार गोपाल सिंह सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।फोटो कैप्शन
अमेरिका के लॉस वेगास में आकर्षक डॉलफिन पार्क