Ad

Tag: बी ज प मुतेतिओन

भाजपा ने कैंट प्रोपर्टी म्यूटेशन का मुद्दा हथियाया :प्रदर्शन किया और परिषद् को ज्ञापन सौंपा

भाजपा ने प्रदर्शन किया और परिषद् को ज्ञापन सौंपा

मेरठ छावनी छेत्र में अपनी संपत्ति के म्यूटेशन के अधिकारों के लिए भाजपा ने आज छावनी परिषद् कार्यालय पर प्रदर्शन किया |पार्टी के छावनी मंडल ने आज सुरेश जैन [ऋतुराज ] की अध्यक्षता में एक मांग पत्र भी परिषद् को सौंपा |मंडल अध्यक्ष गोविन्द सिंह सोनकर ,अमन गुप्ता,उपेन्द्र सिंह,डाक्टर सतीश शर्मा,अनुराग कन्नोजिया,अजय गुप्ता,श्याम सुन्दर अग्रवाल,सौरभ,विजय,रामानंद,मोहन लाल,आशीष,गुलशन,मोहित,संदीप,रामजीलाल,सीमा,बबिता,बीना,संगीता, रमनदीप सिंह, स्वीटी,मन्नू लाल ,पवन,आदि प्रदर्शन में शामिल थे|
गौरतलब है कि बोर्ड के पार्षदों को लगातार दो बैठकों का बहिष्कार करने के बाद अपनी सदस्यता बचाने के लिए तीसरी बैठक के बहिष्कार से बचाना जरुरी हो गया सम्भवत इसीलिए बीती बैठक में सदस्यों ने इस प्रस्ताव का बहिष्कार करने का जोखिम नहीं उठाया और अध्यक्ष मेजर जनरल [जी ओ सी ] ने एक प्रस्ताव पारित करवा लिया जिसके अनुसार एक भी सदस्य द्वारा एतराज किये जाने पर म्यूटेशन का केस कमांड में भेजा जाएगा|इस पर बोर्ड का कोई सदस्य विरोध नहीं कर सका | बताया जा रहा है कि इस म्यूटेशन के कारण छावनी में अपनी संपत्ति को बेचना असंभव हो गया है|परिवार बढने पर एक कमरा भी बनाना गैर कानूनी कर दिया गया है | पार्षदों के असफल रहने पर अब भाजपा ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए मुद्दा बना लिया है|परिषद् के साथ साथ अब पार्षदों की भी आलोचना हो रही है