Ad

Tag: ब्रिटिश पी एम् डेविड कैमरन

ब्रिटिश पी एम् डेविड कैमरन ने अमृतसर में जलियाँ वाला बाग के शहीदों को श्रधांजली तो अर्पित की मगर माफ़ी नहीं मांगी

तीन दिवसीय व्य्व्साईक दौरे पर आये ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने मुंबई और दिल्ली के बाद आज अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग़ का दौरा भी किया|अज उनके दौरे का अंतिम दिन है|
कैमरन ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और जलियांवाला बाग़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी|डेविड कैमरन ने इस मौके पर कहा कि, यह घटना ब्रिटिश इतिहास के लिए एक शर्मनाक बात रही|इस विषय में उन्होंने बाग़ के विजिटर रजिस्टर में टिपण्णी भी दर्ज़ की इससे पहले अमृतसर हवाई अड्डे पर पंजाब के मुख्य मंत्री वयोवृद्ध प्रकाश सिंह बादल ने प्राइम मिनिस्टर कैमरन का स्वागत किया.
इसी मौके पर बीबीसी ने अनेको पीड़ित परिवारों की भावनाओं को छापा भी है|
नंदलाल अरोड़ा+भूषण बहल, के हवाले से कहा गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अगर इस बात के लिए माफ़ी मांगते हैं तो जलियांवाला बाग़ में मारे गए लोगों के परिवारवालों को शांति मिलेगी.मैं जलियांवाला बाग़ शहीद संस्था का अध्यक्ष हूँ और ऐसे न जाने कितने परिवार हैं जो उस हादसे के बाद उबर ही नहीं सके.क्योंकि डेविड कैमरन पहली बार जलियांवाला बाग़ में गए इसलिए उनकी माफ़ी या श्रद्धांजलि से हमारे ज़ख्मों पर मरहम लग
सकेगा.वह एक ऐसी घटना थी जिसके लिए जितनी भी शोक संवेदना व्यक्त की जाए काफी नहीं है. हम सभी लोगों को सिर्फ माफ़ी की ही उम्मीद रही है.हमें किसी और चीज़ या फिर मुआवज़े की दरकार नहीं है.
डेविड कैमरन ने एक कुशल व्यवसाई की भांति देश की राष्ट्रीय और आर्थिक राजधानियों के बाद धार्मिक और भावनात्मक राजधानी अमृतसर का दौरा किया गौरतलब है कि ब्रिटिश राजनीती और व्यवसाय में भारतीय और विशेष कर पंजाब के लोगों का विशेष महत्त्व है इसीलिए उन्होंने स्वर्ण मंदिर में माथा टेक कर और जलियाँ वाला बाग़ को प्राथमिकता दी | वर्ष 1919 में ब्रितानी शासन काल में हुए जलियाँवाला बाग़ के शहीदों को श्रधांजली तो दी मगर माफ़ी नहीं मांगी इससे उन्होंने अपने ब्रिटिश फौज के मनोबल का भी ध्यान रखा भारत और पंजाब सरकार ने भी किस तरह की हत्याकांड के लिए माफ़ी मांगे जाने की शर्त नहींरखी |बेशक इनसे पूर्व ब्रिटेन कि महारानी भी यहाँ आ चुकी हैं मगर किसी ब्रिटिश प्रधान मंत्री का यह पहला दौरा है|अर्थार्त भारत और ब्रिटेन के बिजनेस को नई गति मिलाने की उम्मीद बन रही है|