Ad

Tag: मदरसा फ्रॉड

“योगी” सरकार ने “यूपी के ढाई हजार मदरसों को फर्जी घोषित किया

[लखनऊ ,यूपी]‘योगी सरकार ने ढाई हजार मदरसों को फर्जी घोषित किया
इन पर पर 100 करोड़ रुपये खर्च होते थे|
वेब पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य किये जाने के बाद ‘फर्जी‘ पाये गये दो हजार से ज्यादा मान्यता प्राप्त मदरसों पर सालाना 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किये जाते थे।
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के अनुसार ,उनकी सरकार ने मदरसों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिये पिछले साल सभी मदरसों के प्रबन्धन से उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के वेब पोर्टल पर अपने बारे में पूरी जानकारी अपलोड करने को कहा था। मदरसों द्वारा अपनी जानकारी नहीं दी गई | इसके अलावा करीब 2300 मदरसों ने भी पोर्टल पर अपना पंजीयन नहीं कराया। इन सभी पर अब तक हर साल करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किये जाते थे।
मंत्री के अनुसार वे मदरसे और आईटीआई दरअसल फर्जी हैं|
प्रदेश में 19108 मदरसे राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं।
उनमें से 16 808 मदरसों ने पोर्टल पर अपना ब्यौरा फीड किया है।
वहीं, करीब 2300 मदरसों ने अपना विवरण नहीं दिया है। उन्हें फर्जी माना जा रहा हैं