Ad

Tag: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

मेनका गाँधी के जाली लेटर हेड पशु तस्करों से बरामद

[नई दिल्ली] केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी के जाली लेटर हेड पशु तस्करों से बरामद
सोमवार को बरेली में दो पशु-तस्‍करों से श्रीमती गाँधी के जाली लेटरहेड जब्‍त किए गए हैं।
आरोपियों को स्‍थानीय पुलिस ने पशुओं को अवैध रूप से तस्‍करी करते हुए गिरफ्तार किया है। उनसे जाली लेटरपैड और वरिष्‍ठ अधिकारियों की मुहरें भी जब्‍त की गई हैं।
श्रीमती गांधी ने स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि इस तरह का कोई पत्र किसी व्‍यक्‍ति अथवा किसी संस्‍थान के नाम जारी नहीं किया गया है।
मैंने अपने लेटरहेड के माध्‍यम से किसी व्‍यक्‍ति या किसी संस्‍था को कभी भी प्राधिकृत नहीं किया है कि वे अवैध रूप से पशुओं को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान ले जा सकें। बरेली पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर मंत्री ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है

मेनका,बच्चा गोद लेने के बारे में शिलांग में सम्मलेन का उद्घाटन करेंगी

[नई दिल्ली]श्रीमती मेनका संजय गांधी बच्चा गोद लेने के बारे में शिलांग में आयोजित पूर्वोत्तर राज्यों के क्षेत्रीय सम्मेलन का कल उद्घाटन करेंगी|
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी बच्‍चे को गोद लेने से संबंधित मुद्दों पर कल शिलांग में आयोजित एक दिवसीय पूर्वात्तर राज्यों के क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के सामाजिक कल्‍याण, महिला और बाल विकास मंत्रालयों के प्रभारी मंत्री इस सम्‍मेलन में भाग लेंगे।
इस सम्‍मेलन का आयोजन बच्चा गोद लेने की संसाधन सूचना एवं मार्गदर्शन प्रणाली के माध्‍यम से ऑन लाइन बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के बारे में आयोजन किया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, एक अगस्त से, विश्‍व स्तनपान सप्ताह मनायेगा

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय , एक अगस्त से, समझायेगा कि शिशु के लिए माँ का दूध ही सर्वोत्तम हैइस के लिए मंत्रालय, एक अगस्त से, विश्‍व स्तनपान सप्ताह मनायेगा |
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय स्‍तनपान सुरक्षा, प्रोत्साहन एवं समर्थन के महत्‍वपूर्ण पहलुओं की ओर ध्‍यान आ‍कर्षित करने के लिए अगस्‍त के पहले सप्‍ताह में ‘स्तनपान समर्थन-ममत्‍व के समीप’ शीर्षक से विश्‍व स्‍तनपान सप्‍ताह मनाने जा रहा है।
मंत्रालय स्तनपान सप्‍ताह के दौरान स्‍तनपान के विषय में एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के जिला/राज्‍य अधिकारी, राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य अभियान, बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।
मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार आईसीडीएस के जि़ला/ब्‍लॉक स्‍तर के अधिकारियों के बीच मॉ तथा बच्‍चे के स्‍वास्‍थ्‍य के विभिन्‍न पहलुओं के बारे में ब्‍लॉक आईसीडीएस तथा एनआरएचएम अधिकारी, चिकित्‍सा अधिकारियों, महिला स्‍वास्थ्‍य कार्यकर्ता, सहायक प्रसाविका, शिशु स्‍तनपान काउंसलर/ प्रशिक्षकों द्वारा जागरूकता फैलाई जाएगी। बच्‍चे के शुरूआती दो वर्ष उचित वृद्धि, विकास और उसके जीवन के लिए निर्णायक वर्ष होते हैं। इस शुरूआती विकास को सुनिश्चित करने के लिए शिशुओं और छोटे बच्‍चों को स्तनपान कराने की परम्‍परा को और मज़बूत करना अत्यन्त आवश्‍यक है। इस संबंध में ‘भारतीय स्‍तनपान प्रोत्साहन नेटवर्क (बीपीएनआई)’ ने छह राज्‍यों–आंध्र प्रदेश, असम, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, पंजाब, कर्नाटक तथा उत्‍तर प्रदेश में स्‍तनपान को प्रोत्‍साहित करने की योजना बनायी है। योजना के तहत शिशुओं और छोटे बच्‍चों को स्‍तनपान से संबंधित राज्‍य वर्कशॉप/परामर्श/सम्‍मेलन आयोजित किए जाएंगे।
इस सप्‍ताह के दौरान आंगनवाड़ी केन्‍द्रों में भी विभिन्‍न गतिविधियां चलायी जाएंगी। इन गतिविधियों में स्‍तनपान पर समुदाय/परिवार जागरूकता माता मिलन (विशेष रूप्‍ से गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए), स्‍तनपान पर परामर्श के साथ इस विषय में वृद्धि पर निगरानी, स्‍वास्‍थ्‍य बालक प्रदर्शन, श्रवण माध्‍यम और सामग्री से स्‍तनपान के विषय में जागरूकता फैलाना, आंगनवाड़ी केन्‍द्रों में स्‍तनपान पर दीवार प्रदर्शनी, महिलाओं, माताओं, किशोरियों और बुजुर्ग महिलाओं के बीच प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता इत्‍यादि शामिल हैं।

बिहार के अफजल अमानुल्लाह को महत्वपूर्ण संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव पद के लिए सलेक्ट किया गया

संसदीय कार्य मंत्रालय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों [आई ऐ एस ] के पदों में निम्न बदल किये हैं| बिहार बैच [१९७९]के अफजल अमानुल्लाह को महत्वपूर्ण संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव पद के लिए सलेक्ट किया गया है| उत्तर प्रदेश[ १९७८] बैच के देश दीपक वर्मा की ३० जून को सेवानिवृति के फलस्वरूप यह रिक्ति हुई है|
[१] श्री अमानुल्‍ला वर्तमान में उपभोक्‍ता कार्य विभाग, उपभोक्‍ता मामले मंत्रालय में विशेष सचिव हैं।
[२] इसके अलावा उत्तर प्रदेश के ही [१९७७ बैच ]सुश्री नीता चौधरी को युवा मामले के मंत्रालय के सचिव पद से मुक्त करके [१९७७] राजस्थान बैच के सुश्री संगीता गैरोला को नियुक्त किया गया है|
[३]उत्तर प्रदेश[१९७९] बैच के रविन्द्र सिंह द्वारा संस्कृति मंत्रालय में वर्तमान सचिव सुश्री संगीता गैरोला से चार्ज लिया जाना है|
(4) उत्तर प्रदेश [१९७७]बैच की सुश्री नीता चौधरी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव पद पर नियुक्‍त किया गया है वे श्री प्रेम नारायण आईएएस (78 यूपी बैच) का स्‍थान लेंगी। श्री प्रेम नारायण78 यूपी बैच) को अगले आदेश तक प्रतीक्षा सूची में रखा गया है वे वर्तमान में महिला और बाल विकास मंत्रालय में सचिव हैं।