Ad

Tag: मितव्यतता

भाषण के बीच में ही पैकअप की घंटी बजा कर क्या सोचा था जय ललिता बहुत खुशहोगी शाबाशी देंगी क्यों?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये तमिल नाडू की मुख्य मंत्री जय ललिता के तेवर तो देखो | नॅशनल डेवलपमेंट कौंसिल की मीटिंग में पूरे राष्ट्र के विकास के लिए यौजनाएं बनाई जाती है और ऎसी महत्वपूर्ण मीटिंग से जयललिता ने भाषण के लिए कम समय दिए जाने का बहाना बना कर वाक् आउट कर दिया | केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली की आलोचना कर दी और नरेन्द्र मोदी के सुर में सुर मिला दिया | ठीक है इनकी पींगें आज कल एन डी ऐ से बढ रही हैं मगर देश के विकास को तो प्राथमिकता देनी ही चाहिए थी|ऐसे थोड़ी बीच में से ही महत्वपूर्ण बैठक को छोड़ा जाताहै |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप लोगों को भली भांति मालूम है कि जयललिता नेता बनने से पहले फिल्म जगत की सुपर स्टार अभिनेत्री थी |इन्हें हो सकता है कि रीटेक की आदत हो | अब मीटिंग में आपने रिटेक की कोई व्यवस्था तो की नहीं उलटे दस मिनट में भाषण चलते हुए में ही पैकअप की घंटी बजा दी | आपने क्या सोचा था कि चलते भाषण के बीच में ही पैकअप की घंटी बजाने से सुपर स्टार खुश होंगी |बहुत शाबाशी मिलेगी? अरे सुपर स्टार को तो मूड बनाने में ही दस मिनट लग जाते हैं |अब आप के माननीय संसदीय कार्यों के राज्यमंत्री राजीव शुक्ला जी को ही लेलो इन्होने जब से सुपर स्टार रेखा को राज्य सभा की सदस्यता दिलाई है साए की तरह से रेखा को सम्मान देते हैं भवन के बाहर भी छोड़ने आते हैं और यहाँ आप लोगों ने उसीप्रदेश की मुख्य मंत्री बनी फ़िल्मी हस्ती जयललिता के मान +सम्मान+मर्यादा

C M Jaylalita Walked Out N D C

की घंटी बजा दी| अरे अगर ऐसा ही करना था तो सभी मुख्य मंत्रियो से भाषण मेल से मंगवा लेते मितव्यतता भी नहीं होती |

मितव्यतता की दुहाई देने वाली सरकार की थाली की कीमत ७७२१ रुपये

आस्टेरिती/ मितव्यतता की दुहाई देने वाली यूं पी ऐ सरकार के खर्च का ब्यौरा चौंकाने वाला है आर टी आई एक्टिविस्ट्स द्वारा पूछे गए सवालों में बताया गया है कि एक सरकारी भौज पर २८९५५०३/=का खर्चा आया है|औए यात्राओं पर ५६.१ करोड़ खर्च बुक किये गए हैं|
यूं पी ऐ २ की सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर पी एम् द्वारा दिए गए [एक] रात्रि भौज पर सरकारी खजाने से ७७००/=से ८०००/=प्रति थाली का भुगतान किया गया| आर टी आई एक्टिविस्ट रमेश वर्मा के १०/= की कीमत देकर पूछे गए एक सवाल परसरकार ने बताया कि प्रति थाली ७७२१/= का खर्चा आया है|३७५ लोगों ने इस आयोजन का लाभ उठाया | कुल खर्चा 28, 95, ५०३/= का बताया गया है| इसका भुगतान की जिम्मेदारी सी पी डब्लू डी और विदेश मंत्रालय पर थी|.
मितव्यतता के विषय में स्वयम पी एम् ने दिशा निर्देश जारी किये हुए हैं|अभी हाल ही में एक मंत्री कृष्णा तीर्थ ने तो शादी ब्याहों में खान पान को चाय पानी तक ही सिमित कर दिए जाने की वकालत की है|प्लानिंग कमीशन के अनुसार एक थाली पर १६/= से लेकर ३२/ = पर्याप्त हैं|
ये तो बात खाने की हुई अब यात्रा का खर्चा भी कम चौंकाने वाला नहीं है|एक तरफ जहां देश आर्थिक संकटों से घिरा हुआ है,वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंत्रियों ने विदेशी दौरों पर 678 करोड़ रुपये फूंक डाले हैं.
आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने यह खुलासा किया है. उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत मंत्रियों के विदेश दौरों पर खर्च हुए पैसा का ब्योरा मांगा था. 2011-12 में मंत्रियों के विदेश दौरों पर यूपीए सरकार ने 678 करोड़ रूपए फूंके.
2010-11 से यह 12 गुना ज्यादा है. 2010-11 में मंत्रियों के विदेश दौरों पर सिर्फ 56.1 करोड़ रूपए खर्च हुए थे.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पिछले दो साल में जमकर विदेश दौरे किये. प्रधानमंत्री मॉस्को, मालदीव, न्यूयॉर्क बाली के दौरों पर गए. विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने 28 विदेश दौरे किए. कृष्णा ने न्यूयॉर्क,इस्लामाबाद,बीजिंग,बाली,सिंगापुर,ऑस्ट्रेलिया,इजरायल और फिलस्तीन का दौरा किया.
कई बार मंत्रियों ने चार्टर्ड प्लेन से यात्राएं की. मसलम विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के पाकिस्तान दौरेके लिए एयर इंडिया के एयरबस को किराये पर लिया गया|
वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने आठ बार स्वीट्जरलैण्ड+दक्षिण अफ्रीका+पाकिस्तान और फ्रांस की यात्रा की. रक्षा मंत्री एके एंटनी ने पिछले दो साल में 6 विदेश दौरे किये सुबोध कान्त सहाय ने पांच देशों की यात्राएं की.
अधिकारियों के मुताबिक ये सभी आधिकारिक दौरे थे