Ad

Tag: मुख़्तार अब्बास नकवी

हवन के जरिये नरेन्द्र मोदी के लिए ,एन डी ऐ वाले समर्थन जुटाएंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक तिलमिलाया कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये एन डी ऐ वालों ने क्या मजाक बना रखा है?एक तरफ तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए इनके घटक दल जे डी यूं वाले हसाड़े साथ पींगे बड़ा रहा हैं और दूसरी तरफ इनके सांसद कैप्टेन जय नारायण निषाद अपने दिल्ली की आलिशान कोठी में हसाड़े कट्टर दुश्मन नरेन्द्र मोदी को प्रधान मंत्री बनवाने के लिए हवन करवा रहे हैं ओये हवन करवाने के लिए और कोई नहीं अपनी सहयोगी भाजपा के पूर्व सांसद श्याम बिहारी को बुक किया गया है|ओये एक नहीं दो दिन तक हवन के जरिये ये लोग हसाडी लम्बी नाक के नीचे नरेन्द्र मोदी के लिए समर्थन जुटाएंगे| और इनकी नंगई तो देखो , ये भाजपाई नेता मुख्तार अब्बास नकवी और गिरिराज सिंह खुले आम यज्ञ-पूजा का समर्थन करने से गुरेज तक नहीं कर रहे|

 हवन के जरिये नरेन्द्र मोदी के लिए ,एन डी ऐ वाले समर्थन जुटाएंगे

हवन के जरिये नरेन्द्र मोदी के लिए ,एन डी ऐ वाले समर्थन जुटाएंगे

झल्ला

ओ भोले चतुर सुजाण जी बकौल जेडीयू के प्रवक्ता एस अली कैप्टेन निषाद की उम्र बहुत हो गई है। और आज बिहार का कोई भी राजनैतिक दल उनको तवज्जो नहीं देता है।अब जब उनकी अपनी पार्टी ने ही उन्हें खुडडे लाइन लगा कर पार्टी को ही दूसरी पटरी पर लाने की कोशिश शुरू कर दी है तो ये कैप्टेन महाशय अगर अपना प्लेन बदलना चाह रहे हैं तो इसमें क्या बुराई है?वैसे देखा गया है कि अन्य बातों के असामान्य हो जाने पर अपने खुद के बयानों तक से पलटने की परिपाटी है और यहाँ तो दिल्ली से अनुपस्थित निषाद ने अपनी कोठी के मैदान का एक हिस्सा ही दिया है| क्यों समझे या नहीं समझे ?

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह [राजा भैया ]ने आज ४ मार्च सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| राजा भैया के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज है. राज भैया प्रतापगढ़ में उप पोलिस अधीक्षक जिया हक की हत्या की साजिश रचने काआरोपी बनाया गया है|
सोमवार सुबह राजा भैया स्वयम अपनी सफ़ेद गाडी चला कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने गए और बातचीत करके इस्तीफा देने का निर्णय लिया.
राजा भैया के अलावा उनके चार अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज है|
जिले में बलीपुर गांव में शनिवार शाम ग्राम प्रधान और उनके भाई की हत्या की गई थी. इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था. इस हमले में डीएसपी की मौत हो गई. आठ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
बाहुबली नेता राजा भैया के नाम से पुकारे जाने वाले कुंडा से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं| कुंडा के राज परिवार से आये और अकसर विवादों में रहने वाले राजा भैया सबसे पहले [१]1993 में कुंडा से निर्दलीय विधायक चुने गए थे.[२] साल 2002 में तत्कालीन

मुख्यमंत्री मायावाती ने राजा भैया को जेल में डाल दिया था.

लेकिन एक साल बाद में मुलायम की मेहरबानी से राजा भैया जेल से बाहर आए और [३]साल 2005 में मुलायम सरकार में खाद्य मंत्री बने. पिछले साल जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, तो [४]राजा भैया को जेल मंत्री के साथ खाद्य मंत्री भी बना दिया गया. इसी साल फरवरी में मंत्रिमंडल फेरबदल में [५]राजा भैया से जेल मंत्रालय ले लिया गया पर शेष मंत्रालय उनके पास छोड़ दिए गए|
[अ]गुडडू सिंह[आ] रोहित सिंह [इ] कुंडा नगरपालिका के चेयरमैन गुलशन यादव के खिलाफ सीओ की हत्या करने और बलवे में शामिल होने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। राजा भैया को मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया है। उनके खिलाफ 120 बी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गुड्डू सिंह और रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गुलशन यादव फरारबताया जा रहा है|
डीएसपी के अल्पसंख्यक समुदाय के होने की वजह से यह मामला समाजवादी पार्टी के लिए काफी संवेदनशील माना जा रहा है। सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती दिखेगी तो मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगने का डर है।शहरी विकास मंत्री आजम खान ने रविवार को कहा था कि डीएसपी की हत्या ने सरकार को समाज के आगे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा।लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पोलिस की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया था|
शासन ने प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार राय का तबादला कर दिया। अनिल के स्थान पर एल.आर. कुमार को प्रतापगढ़ की कमान सौंपी गई है।इस पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्य मंत्री माया वती ने प्रदेश में अराजकता का महौल बताते हुए प्रदेश सरकार की बर्खास्ती की मांग की है|भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कानून व्यवस्था में ढिलाई बरतने में अगर मायावती सरकार सेर थी तो सपा की सरकार सवा सेर साबित हो रही है| |प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा भैया के निवास पर राजपूत विधायकों का आना शुरू हो गया है और एक नए समीकरण उभरने के कयास लगाए जाने लगे हैं|

देश विभाजन के पश्चात भारत आये आडवाणी, गुजराल और डाक्टर मन मोहन सिंह की देश भक्ति का अपमान

वरिष्ठ सिन्धी नेता लालकृष्ण आडवाणी [सिन्धी] ([laˑl kiɕəntɕən̪d̪ aˑᶑʋaˑɳiˑ] لعل ڪرشنا آڏواڻي);,को लेकर एक बार फिर से देश विभाजन के जख्मों पर सियासी बयानों से नमक छिड़का जाने लगा है| कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने बीजेपी के पी एम् इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी के सम्बन्ध में विवादित बयान दिया है.बीजेपी ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने को कहा है कि वह शकील के इस विवादित बयान का समर्थन करती है या नहीं। इस ब्यान बाज़ी से स्वर्गीय पी एम् इन्द्र कुमार गुजराल,वर्तमान पी एम् डाक्टर मन मोहन सिंह और बीजेपी के पी एम् इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी की देश भक्ति पर प्रश्न चिन्ह लगाने लग गए हैं|
राजस्थान के सीकर में एक किसान सम्मेलन में शकील अहमद ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी सेवा के बदले मेवा खाने की खातिर विभाजन के बाद पाकिस्तान से भारत आ गए| आडवाणी पीएम बनने के लिए पाकिस्तान से भारत आ गए|शकील अहमद के मुताबिक, ‘सिर्फ पैदा ही नहीं हुए वरन उनकी बीए तक की शिक्षा भी पाकिस्‍तान की है| अगर सचमुच आडवाणीजी को हिंदू समाज की सेवा करनी थी तो अपने घर में करते मगर वहां सेवा के बदले मेवा नहीं मिलता. एमपी, एमएलए, मंत्री और प्रधानमंत्री के उम्‍मीदवार नहीं होते.’
बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने शकील अहमद के इस बयान को स्तरहीनबताते हुए इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है|. उन्होंने सीधे सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सफाई मांगते हुए सवाल किया है कि क्या ये कांग्रेस पार्टी का बयान है?गौरतलब है कि देश विभाजन के पश्चात लाखों हिन्दुओं को जब भारत सरकारसुरक्षा मुहैय्या नहीं करवा पाई तब उन्होंने वहां से पलायन किया और विस्थापित या शरणार्थी कहलाये मगर अपने परिश्रम से पुरुषार्थी बन कर देश के विकास में योगदान दिया|संतरी से मंत्री और फिर प्रधान मंत्री तक बने हैं|
देश विभाजन के पश्चात भारत आये आडवाणी, गुजराल और डाक्टर मन मोहन सिंह की देश भक्ति पर सवाल उठा कर लाखों विस्थापितों के भारत प्रेम को निशान बनाया जा रहा है|यह दुर्भाग्य पूर्ण है|और संभवत मुख्य ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने वाला है|राजनितिक हलकों में यह भी चर्चा है कि बीते दिन भाजपा के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस और जे डी यु को जवाब देते हुए कहा था कि देश के संत अगर पी एम् का चनाव नहीं करेंगे तो कया पकिस्तान में बैठा हाफ़िज़ सईद करेगा|इसके उत्तर में आज कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने जे डी यु का हौंसला बढाने के लिए यह बयाँ दिया है