Ad

Tag: मुजफ्फर नगर दंगे

महापंचायत के लिए इकट्ठे हुए हज़ारों लोगों की भीड़ को हैंडल करने में कौताही के चलते जमकर बवाल हुआ:लाठी चार्ज और फायरिंग हुई

भाजपा विधायक संगीत सोम पर रासुका लगाए जाने के विरोध में सरधना तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ा में आज रविवार को प्रतिबंध के बावजूद महापंचायत के लिए इकट्ठे हुए हज़ारों लोगों की भीड़ को हैंडल करने में कौताही के चलते वहां जमकर बवाल हुआ। पथराव+ पुलिस फायरिंग+लाठीचार्ज में दो लोगों के घायल होने के सूचना है डी एम् नव दीप रिणवा ने किसी केसुअल्टी से इंकार किया है| download (5)
रोक लगाये जाने के बावजूद हुई महा पंचायत के पश्चात इसके प्रतिनिधियों ने खेड़ा स्थित जनता इंटर कालेज के प्रांगण में जाकर अफसरों को अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने की कोशिश की लेकिन एसएसपी दीपक कुमार ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। इस बात को लेकर प्रतिनिधियों व पुलिस अफसरों के बीच नोकझोंक हुई। इसकी जानकारी जब समर्थको को हुई तो हजारों की भीड़ ने कालेज परिसर में बैठे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियोंके विरुद्ध नारे लगाने शुरू कर दिए |मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री आजम खां पर भी प्रहार किए गए और उन पर हिंदुओं के उत्पीडऩ का आरोप लगाया गया। महिलाओं की संख्या भी हजारों में रही। इस पर पुलिस ने प्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि पोलिस ने गुस्साई भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज शुरू कर दिया हवाई फायर भी किये गए| गुस्साई भीड़ ने कमिश्नर+ डीआइजी+ डीएम + एसएसपी समेत विभिन्न अधिकारियों और रोडवेज की 50 से अधिक गाडिय़ों को तहस नहस कर दिया जबकि तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिए जाने का समाचार है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ा में पूर्व घोषित महापंचायत के आयोजन को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयार कर रखी थी| ठाकुर चौबीसी के हजारों लोग गांव में आकर खेतों में छिप गए थे। इस महापंचायत को लेकर पहले से ही पुलिस व ग्रामीणों में टकराव के कयास लगाए जा रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन +प्रशासन ने अगर सूझबूझ से काम लिया होता तो यह हालात पैदा नहीं होते। पूर्व में मुजफ्फरनगर जिले में में भी भड़की हिंसा से अधिकारियों ने सबक नहीं लिया और वैसी ही लापरवाही से यहां भी हालात बिगड़ गए।

डॉ मन मोहन सिंह के मुजफ्फर नगर में दौरे को लेकर अब केंद्र और राज्य में नसीहत और व्यंग का खेल शुरू हो गया है

मुजफ्फरनगर के दंगों को आग बेशक अब कुछ कम होने लगी है लेकिन राजनीती पूरी तरह गर्माने लग गई है|ऐसे में केंद्र और राज्य आमने सामने आते दिखने लगे हैं |केंद्र और राज्य में नसीहत और व्यंग का खेल शुरू हो गया है| ऐसा मुख्य मंत्री और प्रधान मंत्री के दौरों से स्पष्ट होता है| जहाँ तक विरोध प्रदर्शन के तराजू पर तोलने की बात है तो मुख्य मंत्री को दौर में स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा तो केन्द्रीय न्रेतत्व के सामने ऐसे कोई अप्रिय घटना नही घटी|
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज सोमवार को दंगा प्रभावित इलाकों के साथ राहत शिविर का भी दौरा किया और पीड़ितों की हरसंभव मदद और दंगे भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा का आश्वासन दिया ।

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the violence affected people in Muzaffarnagar district on September 16, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the violence affected people in Muzaffarnagar district on September 16, 2013.


अपनी पार्टी कि अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी और उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ आये प्रधान मंत्री ने एक तरफ जहां पीड़ितों का हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया, वहीं बातों-बातों में उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार को नसीहत भी दे डाली।उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैं पीड़ितों का दुख-दर्द बांटने यहां आया हूं। राज्य सरकार का फर्ज बनता है कि सभी के जानमाल की पूरी सुरक्षा हो। कानून व्यवस्‍था राज्य का मामला है।”उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि लोग जल्द से जल्द अपने घरों को लौट सके
केंद्र की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को पूरी मदद दी जाएगी।
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the violence affected people in Muzaffarnagar .

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the violence affected people in Muzaffarnagar .

जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे के एक दिन बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे मनमोहन सिंह के साथ यूपीए अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी+ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी+ राज्यपाल बी एल जोशी और गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह भी थे
उधर उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे को पूरी तरह राजनीतिक करार देने में कोई देरी नही की | खां ने मीडिया से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मुजफ्फरनगर गये हैं..अच्छी बात है…चुनाव करीब हैं, उन्हें ऐसा करना भी चाहिये।’’ उन्होंने व्यंग बाण चलाते हुए कहा, बेहतर होता अगर प्रधानमंत्री फैजाबाद भी जाते, मथुरा भी जाते, बरेली भी जाते। गौरतलब है कि फैजाबाद, मथुरा और बरेली में पिछले साल साम्प्रदायिक दंगे हुए थे।मथुरा में सत्ता रुड यूं पी ऐ के घटक रालोद के एक सांसद हैं|
इससे एक दिन पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले का दौरा किया था और लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।
मुजफ्फनगर में हुई सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। हिंसा प्रभावित बहुत से लोगों को अस्थायी शिविरों में ठहराया गया है।
प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले रविवार को अखिलेश यादव ने कवाल गांव का दौरा किया, जहां 27 अगस्त को एक छेड़खानी की वारदात के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे ज़िले में तनाव पैदा हो गया था।अखिलेश यादव ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि दंगाइयों के खिलाफ़ सरकार कड़े कदम उठाएगी। ‘हम उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेंगे और दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने न्यायिक आयोग गठित किया है जो 27 अगस्त के बाद की घटनाओं की पड़ताल कर रहा है
अखिलेश को गांववालों ने काले झंडे दिखाए और नारेबाज़ी की। गांव वालों ने सरकार पर तुरंत कार्रवाई न करने और हिंसा को रोक पाने में नाकाम रहने के आरोप लगाए।
प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले ही दिन विधानसभा की कार्यवाही मुजफ्फरनगर में हाल में हुई साम्प्रदायिक हिंसा और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी सदस्यों के शोरगुल और हंगामे के कारण बाधित हुई और सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा)+ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) +राष्ट्रीय लोकदल (रालोद)और कांग्रेस के कई सदस्य नारेबाजी करते हुए हाथों में तख्ती लिये सदन के बीचोंबीच आ गये। कांग्रेस इस विरोध का न्रैतत्व करती दिखाई दी| भाजपा ने डॉ मन मोहन सिंह +श्री मति गाँधी+राहुल गाँधी के इस दौरे को कांग्रेस के सेक्युलर टूरिज्म कि संज्ञा दी है|
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh briefing the media after meeting the violence affected people in Muzaffarnagar district on September 16, 2013.