Ad

Tag: मुहर्रम

हिंदू कारीगर ने मुहर्रम के लिए ताजिया बनाकर सौहार्द का संदेश प्रसारित किया

[वडोदरा,गुजरात]हिंदू कारीगर ने मुहर्रम के लिए ताजिया बनाकर सौहार्द का संदेश प्रसारित किया
गुजरात में हिंदू कलाकार बनाते हैं मुहर्रम के लिए ताजिया:
मंदिरों के ध्वज पताका बनाने की अपनी पारिवारिक परंपरा से अलग राह अपनाते हुए 32 वर्षीय एक हिंदू कारीगर ने मुहर्रम के लिए रंग बिरंगे और कलात्मक ताजिया बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश प्रसारित करने का अनूठा रास्ता अपनाया है ।
मुस्लिम श्रद्धालुओं द्वारा निकाले जाने वाले ताजिये के बीच विपुल कंसारा का कलात्मक ताजिया भी है । इस 12 फुट के ताजिये के लिए 150 किलोग्राम जर्मन सिल्वर, मेटल ब्रास और अल्युमिनियम से बनाया गया है।
समाचार एजेंसी के अनुसार आणंद जिले में मुस्लिम बहुल भलेज कस्बे से मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष फिरोज खान अकबर खान पठान की ओर से आर्डर मिलने के बाद कंसारा ने ताजिया बनाया । 45 दिन लगा कर मुहर्रम की पूर्व संध्या पर इसे पहुंचा दिया गया।’
इसमें चार मीनार के साथ ही कुरान की आयतें अरबी और उर्दू में लिखी हुयी है ।
कंसारा अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं जो कि प्रसिद्ध अंबाजी, शामलाजी और वडतल में स्वामीनारायण मंदिर तथा देश के अन्य जगहों पर ध्वजा तैयार करते रहे हैं ।
सिंबॉलिक फोटो
मेरठ में शोगवार ताज़िये निकालते हुए

रैली निकालने की इजाज़त नहीं मिली तो केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की सभा ही कर डाली

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस ने रैली निकालने की इजाजत नहीं दी तो अरविंद केजरीवाल ने अपनी नई आम आदमी पार्टी की पहली जनता सभा दिल्ली के राजघाट के समीप कर डाली |सभा में जिसमे केजरीवाल के समर्थकों ने गाना बजाना भी किया|

Arvind Kejriwal And Prasaaant Bhushan Of AAP


अरविंद केजरीवाल ने अपनी आम आदमी पार्टी के ऐलान के बाद आज रविवार को पहली बार सभा की| केजरीवाल ने ये सभा दिल्ली में राजघाट पर अपने साथियों के साथ की.
सभा में आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह और कुमार विश्वास पहुंचे.|अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों और 2014 के लोकसभा चुनावों पर नजर लगाए केजरीवाल ने युवाओं से अनुरोध किया है कि देश की राजनीतिक व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव के लिए पूरी तरह उनके साथ जुड़ें|
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल रविवार को दिल्ली में रैली निकालना चाहते थे, लेकिन मुहर्रम की वजह से उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने सभा करने का फैसला किया. केजरीवाल ने कहा कि वह अगले एक साल तक कांग्रेस और भाजपा के बारे में सच बताते हुए देशभर का दौरा कर लोगों को समझाएंगे कि उन्हें उनकी पार्टी का समर्थन क्यों करना चाहिए|राजघाट के पास अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल वोट पाने के लिए जनता का इस्तेमाल करते हैं और उनके बारे में कभी नहीं सोचते।उन्होंने कहा,‘कुछ लोगों ने भारत को खूब लूटा है। अब लोगों ने आगे आने का और उन्हें संसद से बाहर करने का फैसला किया है। इसलिए मैं सभी युवाओं से कल जंतर मंतर आने का आह्वान करता हूं और उन्हें पार्टी के संस्थापक सदस्य का दर्जा दिया जाएगा।’ आम आदमी पार्टी के अन्य संगठनों से अलग होने का दावा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कल जारी हो रही संगठन की वेबसाइट पर सभी चंदों और खर्च का ब्योरा डाला जाएगा। उन्होंने कहा,‘हमने पार्टी सदस्यों के लिए दिशानिर्देश तय किए हैं। मैं केवल उन लोगों को जोड़ना चाहता हूं जो पूर्णकालिक काम कर सकें और कोई भी चुनावों के दौरान वोटों के लिहाज से धन लेने की गतिविधि में शामिल नहीं हों।
उधर कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के पुराने नारे को एडोप्ट करके केजरीवाल ने अपने सामर्थ्य और विवेक के दिवालिये पण का प्रदर्शन किया है|