Ad

Tag: मेम्बर ऑफ़ पार्लियामेंट राजेंद्र अग्रवाल

भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया , काश मेरठ के विधायक गण भी ऐसी पहल कर देते


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई चीयर लीडर

ओये झाल्लेया देखा हसाड़े माननीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी का कमाल |ओये २६६ दिन चली संसद में २६२ हाज़रियों का रिकार्ड बना डाला \२२ विभागों से जुड़े १३२ सवाल बिना कुछ लिए, दिए उठाये|देखा हसाड़े सांसद जी मेरठ और हापुड़ की जनता की कसौटी पर खरे उतरे या नहीं| हसाडी सोनी भाजपा की सरकर २०१४ में आये की नहीं | बोल बोल कुछ तो मुह खोल|

झल्ला

हाँ जी आपजी के सांसद महोदय ने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड अपने कार्यकर्ताओं के समक्ष कल रख कर एक मिसाल कायम की है लेकिन एक गल तो आप भी मानोगे के इस रिपोर्ट कार्ड का विमोचन करने के लिए आप जी के प्रदेश अध्यक्ष जो खुद भी मेरठ से विधायक हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज़ करने के लिए आये दो एन्य विधायक गण[सत्याप्रकाश अग्रवाल+रविन्द्र भडाना ]भी अगर ऐसी कोई पहल की घोषणा ही कर देते तो ज्यादा अच्छा लगता क्यूं ठीक हैं ना ठीक ?

भाजपा ने १६वी लोक सभा में जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को इकट्टा किया

[मेरठ] १६वी लोक सभा के २०१४ में होने वाले चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए आज भाजपा ने मेरठ में अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं को इकट्टा किया और अपने राजनीतिक कार्ड्स खोलते हुए प्रदेश में मुस्लिम तुष्टिकरण और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने का आह्वाहन किया गया| |अवसर था

मेरठ हापुड़ से भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल की पुस्तिका अपेक्षाओं की कसौटी पर हमारे सांसद

नामक पुस्तिका का विमोचन |पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई ने इस पुस्तिका का विमोचन किया |विमोचन करने के पश्चात वक्ताओं ने २०१४ में भाजपा कि सरकार बनने का आश्वासन दिया |
लगभग ९०० कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लगभग ४ सालों में अपनी उपलब्धियां गिनाई |उन्होंने बताया कि बीते तीन साल के कार्यकाल में

२६६ दिन के सदन में उन्होंने २६२ दिन कि उपस्थिति दर्ज़ कराई है|२२ विभागों से जुड़े १३२ सवाल उठाये जिनमे से ७० सवाल मेरठ के बुनियादी ढांचे के विकास के सम्बन्ध में थे|

इसका नतीजा है कि एन सी आर में आने के बावजूद उपेक्षित चल रहा , मेरठ, केंद्र सरकार के फोकस में आ गया है|सांसद अग्रवाल ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि ६५ सालों में कांग्रेस की सरकारों ने भ्रष्टाचार के नए रिकार्ड्स बनाये हैं| |आज केंद्र के पास विकास के लिए पैसा नहीं है|जो भी पैसा है वोह भ्रष्टाचार के लिए ही है|
जागरूक नागरिक मंच द्वारा आयोजित इस विमोचन समारोह में मुख्य अथिति के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मेरठ शहर से विधायक डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई ने कहा कि जनता ने २०१४ में यूं पी ऐ को हटा कर एन डी ऐ को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है |इसी तरह २०१७ में प्रदेश में भी भाजपा का कमल ही खिलेगा|डाक्टर वाजपई ने पार्टी लाईन पर लौटते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति पर चल रही है और बहुसंख्यकों के साथ अन्याय हो रहा है इसके विरुद्ध सभी को आवाज़ उठाना होगा |आन्दोलन छेड़ना होगा|
कुशल मंच संचालक का ख़िताब पाए करुणेश नंदन गर्ग के संचालन में सुरेश जैन ऋतुराज + छावनी विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल+दक्षिण के विधायक रविन्द्र भडाना +मेयर हरिकांत अहलुवालिया+पूर्व विधायक अमित अग्रवाल+मोहन लाल कपूर+ मेमोरी गुरु और कार्यक्रम के आयोजक सुधांशू सिंघल आदि ने भी विचार रखे|कार्यक्रम का आयोजन शास्त्रीनगर स्थित शिशु मंदिर शिक्षण संस्थान में हुआ