Ad

Tag: मेरठ न्यूज़

हाई कोर्ट बेंच के लिए दशकों के जनांदोलन को धार देने को मेरठ के वकीलों ने किया महापंचायत का एलान

[मेरठ]हाई कोर्ट बेंच के लिए दशकों के जनांदोलन को धार देने को मेरठ के वकीलों ने किया महापंचायत का एलान
हाई कोर्ट की बेंच के लिए दशकों से चल रहे जनांदोलन को धार देने के लिए महापंचायत का एलान किया गया |
कचहरी परिसर में स्थित पुस्तकालय में आयोजित बैठक में अनेकों संगठनों के प्रतिनिधि जुड़े सभी ने एक स्वर में तन+मन+धन से सहयोग की घोषणा की।
शनिवार २४ जनवरी को संयुक्त रूप से कचहरी परिसर स्थित पं. नानक चंद सभागार के पुस्तकालय कक्ष में विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं वक्ताओं ने पश्चिमी उप्र की जनता को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने तथा बेंच की स्थापना के लिए समस्त जनता को अब इस आंदोलन से जोड़ने के सुझाव दिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्दी ही अब बेंच आंदोलन को लेकर वेस्ट यूपी के सभी जिलों की एक महापंचायत आगामी माह मेरठ में की जाएगी।इसकी तिथि सभी से विचार-विमर्श कर जल्दी घोषित की जाएगी। जनता से भी अपील की गई कि वह फेस बुक +ट्यूटर के माध्यम से प्रधानमंत्री को बेंच की जरूरत का संदेश भेजें ताकि केंद्र सरकार पश्चिम में बेंच की स्थापना शीघ्र करे। सिनेमाहालों में स्लाइड व लघु फिल्मों के माध्यम से बेंच की स्थापना के लिए जनता से सहयोग की अपील की जाएगी।
संयुक्त व्यापार संघ+व्यापार उद्योग संघ के विभिन्न संगठन अध्यक्षता मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी शर्मा एवं संचालन सचिव अनिल जंगाला ने किया। अध्यक्ष जिला बार राजीव कुमार त्यागी, महामंत्री संदीप चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अजय त्यागी, अब्दुल जब्बार खान, वीरेंद्र सिंह सांगवान, संयुक्त मंत्री संगीता सिंह, उपाध्यक्ष सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार हुड्डा, ब्रजपाल सिंह दबथुवा, पूर्व महामंत्री कुंवर पाल शर्मा, लोकेशमूर्ति +सुधीर पंवार, विनोद राणा, रवींद्र राणा आदि अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त किए

मेरठ के पॉश इलाके के शॉपिंग काम्प्लेक्स में विस्फोट :बम की आशंका

durga bhavan[मेरठ] देर रात हुए विस्फोट में एक शॉपिंग काम्प्लेक्स बर्बाद हो गयाएक व्यापारी गंभीररूप से घायल बताया जा रहा है |
थाना लाल कुर्ती के अंतर्गत पॉश पीएल शर्मा रोड की एक [दुर्गा]बिल्डिंग में देर रात एक विस्फोट हुआ जिससे वहां भयंकर आग लग गई |इस आग में कंप्यूटर+मोबाईल आदि की अनेकों दुकाने जल कर खाक हो गईं। एक व्‍यापारी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है, जिसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है।explotion in durga bhavan meerut
सुरक्षा टीमों ने सुबह मौके पर पहुंच कर नमूने ले लिये हैं।|गौरतलब है कि पिछले दिनों इसी काम्प्लेक्स के समीप से आतंकवादियों ने लैपटॉप खरीदे थे | छेत्र वासियों में बम विस्फोट की आशंका से भय व्याप्त है शहर में भी बम की ही चर्चा है जबकि पोलिस द्वारा हमेशा की तरह घटना को हल्के में लेकर एयर कंडीशनर से हुआ विस्फोट बताया जा रहा है|
वैसे आतंकी घटना से इनकार भी नहीं किया जा रहा है।जांच जारी है |

विद्या काॅलेज आॅफ फैशन टैक्नोलोजी में “ओजस्वी” बनी मिस “कान्फीडेन्स”

v k p fashion[मेरठ]विद्या काॅलेज आॅफ फैशन टैक्नोलोजी में आयोजित फ्रैशर्स पार्टी में ओजस्वी बनी मिस कान्फीडेन्स|
बागपत रोड स्थित विद्या काॅलेज आॅफ फैशन टैकनोलाजी में प्रथम वर्षीय छात्र-छात्राओं के स्वागत में भव्य एस्परन्जा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हावाइयन थीम पर सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया |
इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने स्वंय डिजायन किये गये परिधानों में उपस्थित होकर कार्यक्रम केको रोचक बनाया और विभिन्न नृत्य एवं गायन का प्रस्तुतिकरण कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
संस्थान के चेयरमैन एस.के. जैन ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
v k p 2 कार्यक्रम में
मिस कान्फीडेन्स का खिताब ओजस्वी को मिला,
मिस ब्यूटीफूल हेयर का खिताब क्रितिका जैन,
मिस फ्रैश हेयर का खिताब शैफाली शर्मा,
मिस्टर एण्ड मिस एस्परन्जा का खिताब अनुभव एवं सामिया को मिला तथा
मिस्टर एवं मिस फैशर का खिताब कृति गंभीर एवं वरूण सैनी को मिला।
फैशन विभाग की डीन डा. रीमा वाष्र्णेय + विभागाध्यक्ष मनोज धीमन ने सभी को धन्यवाद दिया |
इस अवसर पर निदेशक डा. आर.सी सिंह+डीन रोहित खोखर + मेजर नूपूर + संस्थान के सभी छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित रहे।

छावनी परिषद में अलोकतांत्रिक प्रणाली का बोलबाला :सभाासद जगमोहन शाकाल

[मेरठ]छावनी परिषद के सभासद जगमोहन शाकाल ने परिषद में लोक तांत्रिक प्रणाली को ताक पर रखे जाने के आरोप लगाये हैं|जग मोहन के अनुसार सी ई ओ यादव द्वारा अनाधिकृत विशेषाधिकारों का प्रयोग करके बोर्ड में असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है |
इस विषय में सभासद शाकाल ने अधिशासी अधिकारी को एक विरोध पत्र लिखा है |इसकी प्रतिलिपि रक्षा मंत्रालय के अनेकों अधिकारीयों को भी प्रेषित की गई है|
सभासद का आरोप है कि छावनी अधिनियम २००६ के नियमों के अंतर्गत उनके और अन्य सभासदों द्वारा समय समय पर जताए गए विरोध+प्रस्ताव+आपत्तियां+आदि परिषद की बैठक के कार्यवृत में जानबूझ कर शामिल नहीं किये जाते | उन्होंने कुछ निम्न उदहारण भी दिए हैं
[१] अधिकारीयों के खिलाफ भ्र्ष्टाचार
[२]सोफिया कान्वेंट स्कूल में पार्किंग
[३] असंवैधानिक परिसीमन
[४]कार्यवृत की अनुपलब्धता