Ad

Tag: मेरठ में वकीलों की हड़ताल

आन्दोलन कारी वकीलों को शीशे में उतारने के लिए प्रशासनिक प्रयास तेज हुए

हाई कोर्ट की बेंच के लिए जारी दो दिवसीय धरने के दौरान आज शुक्रवार को भी वकीलों के तेवर नरम नहीं हुए|कचहरी परिसर से पोलिस फ़ोर्स को बाहर खदेड़ कर रोज़गार दफ्तर पर भी ताला जड़ दिया गया| उधर दोपहर बाद पूर्व घोषणा के अनुसार बेगम पुल पर भी धरना प्रदर्शन करके चक्का जाम किया गया|यहाँ छुटपुट झड़पें भी हुई |आज अनेकों संगठनों ने आन्दोलन को सहयोग देने की घोषणा भी की | संयुक्त युवा |व्यापार मंडल+शिव सेना+मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन +संयुक्त व्यापार संघ+रालोद+के अलावा मंत्री शहीद मंज़ूर[ जो की स्वयम भी वकील हैं] ने भी समर्थन की बात कही और संघर्ष की आवाज़ मुख्य मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया|

>वकीलों को मनाने को प्रशासनिक प्रयास तेज हुए

,

आन्दोलन कारी वकीलों के प्रयास तेज हुए


मुख्य मंत्री का घेराव नहीं हो इसके लिए प्रशासनिक प्रयास शुरू हो गए हैं|मंत्री शहीद मंज़ूर [जो की स्वयम भी वकील हैं ने मुख्य मंत्री तक वकीलों की बात पहुंचाने का आज आश्वासन दिया|इसके अलावा प्रदर्शन कारियों के एक छोटे प्रतिनिधि मंडल को सी एम् से मिलवाने को प्रशासनिक अधिकारी वकीलों को शीशे में उतारने का प्रयास करते देखे गए मगर सूत्रों की माने तो संघर्ष समिति अपनी शाखाओं के प्रतिनिधिओं के साथ ही मुख्य मंत्री से मिलने पर अड़े रहे|

मेरठ के वकीलों ने कचहरी परिसर बंद कराया|

मेरठ के वकीलों ने कचहरी परिसर बंद कराया|

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव त्यागी,के अनुसार बागपत और नोयडा में कोर्ट का समय संशोधित कर दिया गया है \ मेरठ में भी दस बजे से सात बजे तक का समय में संशोधन किया जाना चाहिए | गौरतलब है की कोर्ट के समय को बड़ा कर सुबह दस बजे से शाम सात बजे कर दिया गया है|