Ad

Tag: मेरठ सर्राफा एसोसियेशन

मेरठ सर्राफा व्यापारियों ने सुरक्षित पुलिस व्यवस्था की मांग की

(मेरठ,यूपी) निरन्तर हो रही लूट से त्रस्त सर्राफा व्यापारियों ने आज सुरक्षित व्यवस्था की मांग की और लूटा गया माल शीघ्र बरामद कराने को कहा
व्यापारियों द्वारा पुलिस अधिकारी को दिए ज्ञापन के अनुसार बीते मात्र तीन माह में चार बढ़ी लूट हो चुकी हैं जिनमे ₹100 लाख से ऊपर की नकदी और सोना चांदी लूटी गई हैं
इनमें दिल्ली गेट थाना छेत्र में 2 जबकि जी आर पी और नोचन्दी छेत्र में एक एक वारदात हुई हैं

२० कैरेट के सोने पर भी हाल मार्किंग के निशान लगाने की अनुमति मांगी

२० कैरेट के सोने पर भी हाल मार्किंग के निशान लगाने की अनुमति मांगी

२० कैरेट के सोने पर भी हाल मार्किंग के निशान लगाने की अनुमति मांगी

भारत सोने का सबसे बड़ा व्यापार केंद्र है| इसीलिए ज्वैलरी रिटेलर्स को हाल मार्किंग लाईसेंस यौजना से जुड़ना और उपभोक्ताओं को इसके फायदे के विषय में जागरूक किया जाना चाहिए|भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद के निदेशक बी के सिन्हा ने आज आई आई ऐ भवन में यह जानकारी दी|
मेरठ सर्राफा एसोसियेशन के उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जैन + महामंत्री सर्वेश कुमार+अशोक रस्तौगी+अखिल जैन आदि ने सोने की इस स्कीम के विषय में जानकारी प्राप्त की|इस अवसर पर एसोसियेशन ने २० कैरेट के सोने पर भी हाल मार्किंग के निशान लगाने और मेरठ में एसेयिंग सेंटर खोले जाने की मांग की | सहायक निदेशक वैज्ञानिक कुणाल कुमार ने सबका आभार व्यक्त किया|